कुल पाठक

मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

नवगछिया के तेतरी जीरोमाइल में जरूरतमंदों के बीच किया गया निःशुक भोजन का वितरण, सामजिक संस्था आगे बढ़कर जरूर करें मदद : अश्वनी कुमार

नवगछिया के तेतरी पंचायत के जीरोमाइल क्षेत्र के कटाव विस्थापित के बीच भागलपुर की एक संस्था द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 500 लोगों के बीच शुद्ध भोजन का वितरण किया गया । मौक़े पर तेतरी निवासी शिक्षक अश्वनी कुमार नें बताया कि अभी लॉक डाउन में गरीब निसहाय के बीच खाने के लाले पड़े , सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को अभी आगे बढ़कर भोजन से सहयोग जरूर करनी चाहिए । 


मौके पर बमबम झा , साहिल कुमार , मदन झा , शिव कुमार झा, मृत्युंजय कुमार , रमन वत्स , श्याम झा  सहित कई अन्य थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें