कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नवगछिया में इस्माईलपुर -बिंद टोली के बीच कटाव निरोधी कार्य की कवायद शुरु - अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण GS NEWS


 गोपालपुर में लगभग 35 करोड रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य करवाने की कवायद ठेकेदार द्वारा शुरु कर दी गई है.जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने कार्यस्थल पर पहुँच कर ठेकेदार व विभागीय अभियंताओं को दिये आवश्यक निर्देश.बताते चलें कि विभाग के बाढ कैलेंडर के अनुसार 15 मई तक हर हाल में कटाव निरोधी कार्य को पूरा करना आवश्यक है .परन्तु इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉक डाउन रहने के कारण कटाव निरोधी कार्य शुरु भी नहीं हो सका है.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कार्य करने की अनुमति दी गई है.इस परिपेक्ष्य में युद्धस्तर पर अगले कुछ दिनों में कार्य शुरु करने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया है.मौके पर मौजूद ठेकेदार गोपाल कुमार सिंह ने बताया कि कार्यस्थल पर बोल्डर ,तार की जाली ,बल्ला व पोकलेन वगैरह का भंडारण लॉक डाउन के पहले ही किया जा चुका है.जिला प्रशासन से पास निर्गत होते ही युद्धस्तर पर बोल्डर व अन्य सामाग्री का भंडारण कर कार्य युद्धस्तर पर शुरु कर तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

क्या सब होगा  कटाव निरोधी कार्य-

स्पर संख्या चार वन से स्पर संख्या चार एनटू तक 270 मीटर,स्पर संख्या चार एनटू से स्पर संख्या छह एन तक 320 मीटर में व स्पर संख्यी छह से छह एन तक 150.मीटर व स्पर संख्या नौ के अप स्ट्रीम में कार्य करवाया जायेगा.इसके साथ झल्लूदास टोला में तथा कोसी नदी के मदरौनी में पाँच सौ मीटर में कार्य करवाया जायेगा.अधीक्षण अभियंता ई महेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस बार कटाव को रोकने के लिये नदी में बल्ला गाड कर बोल्डर व जिओ बैग पीचिंग का कार्य करवाया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें