कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नवगछिया में खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की मिल रही शिकायत, एसडीओ ने कहा कि अनियमितता पाए जाने पर होगी कार्रवाई GS NEWS


नवगछिया : लॉक डॉन के दौरान सरकार के द्वारा राशन वितरण को लेकर जगह जगह से वितरण के दौरन अनियमितता की शिकायत आ रही है। नवगछिया प्रखंड के पकरा गांव में भी डीलर के द्वारा वितरण में पीडीएस दुकानदार के द्वारा कम अनाज दिए जाने की शिकायत मिली थी। वहीं प्रखंड के साहू परबत्ता गांव में भी पीडिएस दुकानदार के द्वारा अनियमितता की शिकायत आई थी। खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की शिकायत से लोगो ने पंचायत के मुखिया नीतू देवी,  मुखिया प्रतिनिधि आमोद साहू को अवगत कराया। शिकायत मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि ने सीओ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सच्चिदानंद राय खगड़ा पंचायत पहुंचे जहां उन्होंने आम जनता की समस्या को सुनी। लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों को उचित मूल्य पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इधर नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि अगर कोई भी पीडीएस दुकानदार अनियमितता करते है और जांच के दौरान दोषी पाए जाते है तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें