नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन मे के नजदीक भवानीपुर के कुछ खास युवाओं द्रारा रोटी सहायता मिशन के तहत गरीबों को होमडिलवरी भोजन पहुंचाया जा रहा है। इस संस्था के अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव सचिव सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष अजय पोद्दार, विशेष कार्यकर्ताओं में गोकुल यादव,पवन गुप्ता, अमित पाण्डेय,राँबिन साह, जितेंद्र कुमार, मंटू यादव भोजनालय सहयोगी दलों में चंदन यादव, लाल पोद्दार एंव अन्य लोग भी शामिल हैं।जिनसे जो बन पडता इनको दान कर गरीबों में मुफ्त भोजन बाँटने कि व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा हो सके।यह खुदा वही जो रोटी दिलाता है,वैसे कौन किसके आज के समय में काम आता है। इन सभी भोजन कि व्यवस्था करने वालो कि उम्र कभी खत्म ना हो जिससे ये आपकी सेवा में अपनी जी जान से लगे रहे।जिनके आस पास भूखे लोग मिले तो काँल कर सकते हैं 7991148767 6201870242, 7903308384 पर जानकारी या दान देने के लिए सम्पर्क करे।भवानीपुर के खास युवाओं के सौजन्य से चलाई जा रही रोटी सहायता मिशन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें