नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात संदिग्ध लोगों का सैंपल कोविड-19 जांच के लिए भेजा गया. जांच में जिन लोगों का सेंपल लिया गया है उसमें सिवान से आए तीन सिपाही है. जिसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि पुलिस ने रेलवे पटरी पर पैदल जा रहे अररिया के एक व्यक्ति का नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसका भी सैंपल जांच के लिए भेजा है. इसके अलावा बिहपुर प्रखंड के तीन लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को कुल सात लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पूर्व में जांच में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मालूम हो कि नवगछिया में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 84 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसमें 77 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. मंगलवार को भेजे गए सभी सात लोगों की रिपोर्ट गुरुवार तक आने की संभावना है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें