कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नारायणपुर में वार्ड सदस्य का निधन GS NEWS

राजेश भारती कि रिपोर्ट

नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल निवासी वार्ड सदस्य धनिकलाल साह( 65 वर्षीय ) का गुरुवार की अहले सुबह लंबी बीमारी के बाद उनके आवास पर निधन हो गया।अपने पीछे पत्नी शर्मिला देवी पुत्र मृत्युंजय, रमण,राजीव को छोड़ चल बसे। उनके निधन पर पैक्स अध्यक्ष नीलाब चौधरी,
प्रखंड समाजसेवी मंटु यादव,  प्रितम मिश्रा, पंचायत समाजसेवी  रंधीर मंडल,  रामदेव साह ,राजेश साह ने उनके आवास पर पहुंच परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें