राजेश भारती की रिपोर्ट
देश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन लागू किया गया है । इस बीच जरूरतमंदों के बीच भोजन का पैकेट वितरित किया गया। जिसमें नारायणपुर महादलित परिवार सहित कहलगाँव, पीरपैंती के सपेरा को भोजन का पैकेट दिया। यह भोजन नवटोलिया काली पूजा समिति के सदस्य राजीव झा उर्फ पप्पू झा, रोहित झा,बीरेन्द्र झा,राहुल झा, सन्नी झा, सुरेंद्र झा के द्वारा भोजन को तैयार करवा कर मास्क के साथ वितरण किया गया। भोजन वितरण में सीओ रामजपी पासवान,भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, मुखिया इशो यादव, प्रखंड समाजसेवी मंटू यादव ,पप्पू यादव आदि थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें