कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नवगछिया में अबतक 71 लोगो की हुई जांच - 70 की रिपोर्ट निगेटिव GS NEWS

नवगछिया नगर पंचायत के प्रोफेसर कॉलोनी में चार अप्रैल को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एलर्ट हो गई है. पांच अप्रैल को संक्रमित मरीज मिलने के बाद से नगर पंचायत सील है. शहर की सभी दुकानें बंद है. राशन, दवाई एवं आवश्यक सेवा से जुड़े खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही तीन किलोमीटर के दायरे में कोरटाइन जॉन घोषित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिन्हित लोगों के ब्लड सेंपल की जांच भी की जा रही है. नवगछिया में कोरना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अबतक 71 लोगों की  जांच की गई है. जिसमे 70 लोगों की रोपोर्ट निगेटिव आई है. एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट शनिवार को आने संभवना है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को एक व्यक्ति का ब्लड सेंपल जांच के लिए भेज गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा लोगों की जांच लगातार की जा रही है. पूर्व में जांच में भेजे गए सभी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें