कुल पाठक

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

नवगछिया शहरी क्षेत्र में वितरण हुआ प्रारंभ GS NEWS


नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में शुक्रवार से जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के द्वारा लोगों को खाद्यान्न वितरण का कार्य गुरूवार से शुरू हो गया. इसको लेकर नगर क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न का उठाव कर दिया गया है. जनवितरण प्रणाली के अंतर्गत शुक्रवार से होने वाले राशन उठाव के लिए कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने सभी डीलरों के यहां जा कर उनके स्टॉक की जांच की. इस दौरान उन्होंने ने राशन सामग्री वितरण के क्रम में सोशल डिस्टेंस पालन करने के लिए बताया गया. उन्होंने ने सभी डीलरों को उचित मूल्य एवं उचित वजन देने का निर्देश दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को राशन का उठाव कर दिया गया है. उन्होंने लोगो से भी अपील की है कि लाभुक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  राशन का उठाव करेंगे. मौके पर वार्ड पार्षद मुन्ना भगत, विनोद भगत, मोनी गुप्ता, फिरोज आलम, फाइटर जेम्स आदि अन्य मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें