जिसकी होगी जमीन उसकी होगी फसल कार्यक्रम के तहत इस्माइलपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुर्गम दियारा क्षेत्रों में अपराधियों की धर -पकड के लिये कॉबिंग ऑपरेशन चलाया.बताते चलें कि फसल की तैयारी के समय दियारा में अपराधियों द्वारा हथियारों से लैस होकर किसानों की फसल जबरन काट ली जाती है.विरोध करने पर किसानों की हत्या तक कर दी जाती है.थानाध्यक्ष प्रेम साह ने बताया कि अपराधियों की धर पकड के लिये लगातार कॉबिंग ऑपरेशन दियारा में चला कर किसानों की फसल को उनके घर तक सुरक्षित पहुँचाया जायेगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें