कुल पाठक

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

नारायणपुर के विद्यालय, महाविद्यालय ने ऑनलाइन किया पढ़ाई शुरू GS NEWS

राजेश भारती की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश को लॉकडाउन किया गया है। इस लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई विद्यालय, महाविद्यालय ने शुरू कर दिया है। प्रेसिडेंसी इंटरनेशनल स्कूल नवगछिया के डायरेक्टर एस के सुमन ने बताया कि विद्यालय औऱ  विद्यालय के बाहरी छात्रों के लिये वर्ग नर्सरी से दस तक मुफ्त ऑनलाइन पढाई शुरू किया गया है। इसके लिए विद्यालय ने मोबाइल नंबर 9983415274
जारी किया है। जेपी कॉलेज नारायणपुर प्राचार्य डॉ राजवंश यादव ने बताया कि कॉलेज के नामांकित छात्रों के लिये भी ऑनलाइन पढाई के लिये मोबाइल नंबर 7979906132 जारी किया गया है।सेंट कैरेन्स कम एंग्लो इंडियन स्कूल नारायणपुर ने लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई शुरू कर दिया है।इसके लिये स्कूल के डायरेक्टर एल एम अंबास्कर ने दो मोबाइल नंबर 7462030950, 9570255810 जारी किया है । जिसपर छात्र के अभिभावकों का व्हाट्सएप मोबाइल संख्या भेजने का अपील किया गया है। जिससे की उस मोबाइल संख्या पर विद्यालय द्वारा सिलेबस के आधार पर एलकेजी से वर्ग आठ तक की पढाई कराया जा सके।

1 टिप्पणी: