कुल पाठक

शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020

नवगछिया में चल रहा रोटी सहायता समूह प्रतिदिन दो समय गरीब असहाय व जरूरतमंद के घर पर पहुंचाया जा रहा शुद्ध भोजन GS NEWS


लॉक डाउन के बाद नवगछिया में दिहाड़ी मजदूर व असहाय के बीच खाने के लाले पड़े हैं भूख से लोगों का बुरा हाल है वहीं इसके मद्देनजर नवगछिया में रोटी सहायता समूह की शुरुआत की गई है रोटी सहायता समूह का संकल्प है कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे इसको लेकर लगभग दर्जनों युवा अपने मोटर बाइक से शुद्ध भोजन निस्सहाय गरीब व जरूरतमंद के बीच घर पर पहुंचाते हैं बताते चलें कि इसको लेकर नवगछिया के बाजार समिति में  स्थल पर युवाओं द्वारा कारीगर से खाना बनवाया जाता है  खाना तैयार होने के बाद उसकी पैकिंग कर उक्त स्थानों पर भेजा जाता है मौके पर संस्था के पवन गुप्ता ने बताया कि यह उनका कार्य भी अनवरत लॉक डाउन में चलता रहेगा दाताओं की संख्या बढ़ने पर वह इन्हें इसे नियमित भी करना चाहते हैं वही मौके पर धर्मेंद्र कुमार उर्फ मुंशी यादव ने कहा कि उन्होंने अपने संस्था के मोबाइल नंबर को जारी कर दिया है अगर आस पड़ोस में कोई गरीब भूखा हो तो इसकी जानकारी हमें मोबाइल नंबर 9135209137, 799118767 पर दे सकते हैं हमारे युवा वर्ग पहुंचकर उसकी मदद करेंगे ।

 वहीं पत्रकार सह आस्था रोजगार एंव उधार संस्था के सचिव विशाल कश्यप ने कहा कि प्रतिदिन,1200से 1500 सौ लोगों को होमडिलवरी कर भोजन बाँटा जा रहा है। हर दिन 100लोगो कि संख्या बढती जा रही है।  अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर हमारी इस संस्था को डोनेट कर हमें सहयोग करना चाहते हैं। तो जिनसे जो बन पडता है।वइंसानियत संस्था की तरफ से चलाई गई रोटी सहायता समूह मिशन में हमें तरफ लिए आम लोगों से हाथ जोड़ कर मदद की अपील करते हुए  जिनसे जो बन पडता है।वो मदद कर सकते हैं। सचिव कश्यप ने सबो से निवेदन कर इस विकट स्थिति में जाति धर्म छोड एक जुट हो संस्था कि एक दूसरो के सुख दुःख में सजिसके लिए मोबाइल नंबर,अकाउंट के साथ भी जारी किया गया है। जिसके लिए रोटी सहायता समूह के 9117 801200 पर संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन आस्था रोजगार एवं उधार संस्था के सौजन्य से वर्तमान में चल रहा। नवगछिया पुलिस जिला के पुलिस लाईन के नजदीक भोजन बनाया जा रहा, भोजन बनाने में श्रमदान करे ।हमारी एकता ही हमारी पहचान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें