कुल पाठक

सोमवार, 29 जून 2020

विक्रमशिला सेतु से लेकर बाईपास सड़क तक लगे 10 घंटे जाम,जनजीवन अस्त व्यस्त GS NEWS


विक्रमशिला सेतु और बाइपास रोड पर जाम से निजात मिलना मुश्किल हो रहा है । सोमवार को विक्रमशिला सेतु से लेकर बाइपास सड़क तक 10 घंटे का लंबा जाम लग गया । सेतु पर सुबह दो लोडेड भारी वाहनों के खराब होने के कारण गाड़ियां घंटों जस की तस खड़ी हीं! 

जब नवगछिया की तरफ खराब गाड़ियों को ले जाया गया तब जाकर ट्रैफिक ठीक हुआ , लेकिन दोपहर में बाइपास के समीप दुर्घटना में बच्चा घायल होने पर फिर से जाम लग गया । इस दौरान जैसे तैसे निकलने के चक्कर में कई वाहन बाइपास की खराब और दलदली सड़क पर बुरी तह फंस गए ।


 ट्रैफिक डीएसपी रत्न किशोर झा ने मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर केके शर्मा समेत अन्य अफसरों व जवानों को भेजा । इसके बाद ट्रैफिक को सामान्य करने में करीब पांच घंटे का समय लग गया । इसी बीच बारिश ने जाम को और विकराल स्वरूप दे दिया । 

दलदली सड़क से निकलने का प्रयास कर ही गाड़ियां और भी बुरी तरह फंस कर ह गईं । इस स्थिति में दर्जनों चार पहिया वाहन भी फंस हे । इधर , पुल पर खराब ट्रकों से एक लाख 15 हजार का जुर्माना वसूल किया गया , जबकि शहर में ट्रैफिक पुलिस ने करीब 28 हजार रुपये का जुर्माना वसूला ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें