कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

चाइनीज एप्प बंद करना राष्ट्रहित में साहसिक कदम भाजयुमो GS NEWS




भारतीय जनता युवा मोर्चा नवगछिया के जिला प्रवक्ता प्रभु प्रिंस महतो ने नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा एक साथ 59 चाइनीज एप्प बंद किये जाने को राष्ट्रहित में साहसिक कदम बताया !! जिला प्रवक्ता ने कहा कि चीन की अकड़ को ठिकाने लगाने के लिये मोदी सरकार ने यह कदम उठाया है ! लद्दाख के गलवान घाटी में दोनों देश के सेनाओं में हिंसक झड़प होने के बाद से ही देश की 135 करोड़ जनता खासकर युवाओं द्वारा लगातार चीनी सामानों का विरोध कर रोक लगाने की सोशल मिडिया के माध्यम से मांग किया जा रहा था जिसको केन्द्र सरकार ने जनभावनाओं और राष्ट्रहित का ख्याल कर चाइनीज एप्प पर रोक लगाया !! 

वहीं भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश रूप ने भी इस फैसले का स्वागत करते हुये कहा कि ऐसा फैसला सिर्फ 56 इंच के सीना वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही ले सकते हैं ! मोदी सरकार सिर्फ राष्ट्रहित के बारे में सोचते हैं यह कदम  भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है !सरकार द्वारा इस एप्प से देश की सुरक्षा, संप्रभुता एवं एकता को खतरा बताते हुये इसे बैन किया गया है ! 
रूपेश रूप ने युवाओं से अपील किया कि  जल्द सभी अपने मोबाईल से यह एप्प डिलीट कर दें - 

    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें