कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

नवगछिया बाजार सील किये जाने की मांग GS NEWS




नवगछिया में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़ने के बाद व्यवसायियों ने बाजार को सील करने की मांग की है। इस पर एसडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि बाजार सील किये जाने के बाद पुलिस बलों की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। 

जिले में 33 कोरोना मरीज मिले, दो की हालत गंभीर


जिले में शनिवार को कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। इनमें नवगछिया के 18 मरीज हैं।  शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं।

 शनिवार को शहर के बूढ़ानाथ व लालूचक भट्ठा क्षेत्र के 40 व 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। दोनों को मायागंज अस्पताल के गायनी विभाग के आईसीयू में भर्ती कराया गया है,
 जहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बीते चार दिन के अंदर शहरी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव के 11 मामले प्रकाश में आ चुके हैं। इनमें बरहपुरा क्षेत्र से चार, मुंदीचक दक्षिण लेन, सदर अस्पताल, मारवाड़ी टोला, लालूचक भट्ठा, बूढ़ानाथ, शिवपुरी कॉलोनी से एक-एक कोरोना पॉजिटिव शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें