कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

एक तरफ कोरोना का प्रहार तो दूसरी तरफ गुलजार है बाजार GS NEWS


कंटेन्मेंट जोन घोषित होने के बाद भी नवगछिया के बाजारों में उमड़ रही है भीड़ 
 सोमवार तक कर दिया जाएगा सील - एसडीओ नवगछिया में एक के बाद एक कोरोना रोगी मिलने का सिलसिला जारी है तो दूसरी तरफ नवगछिया बाजार में रोजाना भारी भीड़ उमड़ रही है. 
विगत पांच में नवगछिया शहर में कोविड 19 के 36 से भी ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं. प्रशासन द्वारा चार बार शहर को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है लेकिन यह घोषणा कागजों तक ही सीमित है. 
धरातल पर इसका कोई असर नहीं है. लोगों की दिनचर्या सामान्य है, रोज की तरह सभी प्रकार की दुकानें यहां तक मॉल भी खुल रहे हैं. नवगछिया बाजार में भीड़ का आलम है कि रोजाना स्टेशन रोड और वैशाली चौक के पास दिन भर रह रह कर जाम लगता ही रहता है. 
लोग कह रहे हैं कि ऐसी स्थिति रही तो नवगछिया शहर में कोई भी कोरोना से नहीं बच सकता है. जो लोग सोसल डिस्टेंसिंग में रहते हैं और लगातार मास्क लगाते हैं वैसे लोगों का नवगछिया की स्थिति को देख कर धैर्य जवाब दे रहा है.
 नवगछिया के अधिकांश बुद्धिजीवियों विश्वास झा, सीएनजीएन के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, कुणाल कुमार गुप्ता, मुकेश राणा आदि का कहना है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए कुछ दिनों तक नवगछिया को सील कर देना ही श्रेयस्कर होगा. 
लोगों को तकलीफ तो होगी लेकिन लोग सुरक्षित भी रहेंगे. क्योंकि अब कोरोना योद्धा भी इसके चपेट में आ रहे हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें