कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

हर पंचायत में बनाए जाएंगे दो-दो सामुदायिक शौचालय, DM ने दिए कई निर्देश GS NEWS

भागलपुर में  हर पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय बनाए जाएंगे। डीएम प्रणव कुमार ने अधीनस्थ पदाधिकारियों को इस बाबत निर्देश दिया। उन्होंने हर घर नल का जल, पक्की गली नाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल-जीवन-हरियाली और मोटेशन में तेजी लाने के लिए कहा।
इसके साथ ही जिले में जो योजनाएं चल रही हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिए कहा। पौधारोपण योजना को पंचायतवार लक्ष्य के अनुरूप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही वन विभाग से समन्वय कर पौधे की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएम ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को निर्देश दिया कि सावन में सुल्तानगंज घाट पर स्लोप बनाते हुए बेरिकेंटिंग करा दें। पीएचईडी को शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने को कहा। बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश दिया। मानव और पशु आश्रय स्थल चिन्हित कर शीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा। पंचायत सरकार भवन की समीक्षा में पाया गया कि अंचलाधिकारी सन्हौला द्वारा जमीन चिह्नित करने में रुचि नहीं ली जा रही है। डीएम ने उनसे स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। दाखिल खारिज के मामले में तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें