कुल पाठक

शुक्रवार, 26 जून 2020

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 11 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौटे GS NEWS



शुक्रवार को कोविड केयर सेंटर पर इलाजरत 11 कोरोना मरीज दोबारा जांच में कोरोना निगेटिव पाये गये । इसके साथ ही जिले में स्वस्थ हुए कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 335 पर पहुंच गया । कोरोना निगेटिव पाये गये मरीजों के सेहत की जांच करायी गयी , जहां ये लोग पूरी तरह से स्वस्थ पाये गये । फिर इन्हें एंबुलेंस के जरिये घर भेज दिया गया ।

 इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह , सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ . एके मंडल , आयुष चिकित्सक डॉ . अमित कुमार , डीपीएम मो . फैजान आलम अशरफी आदि मौजूद रहे। 
इनलोगों ने जीती कोरोना की जंग

कहलगांव प्रखंड के कहलगांव कस्बा निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी , 11 वर्षीय सरस्वती कुमारी , 22 वर्षीय हरीश तांती , रसलपुर निवासी 45 वर्षीय बामो देवी , 18 वर्षीय संतोष कुमार , 50 वर्षीय उपेंद्र मंडल , लालापुर गांव निवासी 23 वर्षीय मोनी खातून , जगरनाथपुर गांव निवासी 22 वर्षीय चंदन कुमार , मुरकटिया चौक के 33 वर्षीय चंदन कुमार व सबौर निवासी 22 वर्षीय राहल आनंद ।
सदर में 53 तो मायागंज अस्पताल में 19 का लिया गया सैंपल

 मायागंज अस्पताल में तैनात नर्स का भाई कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो नर्स की संपर्क में रही करीब तीन दर्जन से अधिक नसों ने दो दिन में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया । मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को जिन 20 नसों का सैंपल लिया गया , जहां शुक्रवार को आये जांच रिपोर्ट में सब की सब कोरोना निगेटिव पायी गयी । इसके अलावा शुक्रवार को भी नर्सिग हॉस्टल में तैनात 19 नसों का सैंपल लिया गया । इधर गुरुवार को सीएस का रसोइया तो शुक्रवार को सदर अस्पताल का हेल्थ मैनेजर व चपरासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये । इसी क्रम में शुक्रवार को सदर अस्पताल के 53 लोगों का सैंपल लिया गया । 
61 की कोरोना स्क्रीनिंग , 14 होम क्वारंटाइन

शुक्रवार को सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में जांच कराने के लिए पांच दर्जन से अधिक मरीज व प्रवासी मजदूर पहुंचे । इस दौरान 61 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग करायी गयी तो 14 का ट्रैवल हिस्ट्री बिहार से बाहर प्रदेश से आया जान उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें