कुल पाठक

सोमवार, 29 जून 2020

गोलीबारी के विरोध में बंद रहा खैरपुर कदवा बाजार GS NEWS



खैरपुर बाजार में, गोली चलाने व रंगदारी मांगने के आरोपी पर हो कार्रवाई नहीं तो होगा आंदोलन तेज
ढोलबज्जा : कदवा के खैरपुर बाजार में रविवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा अशोक जायसवाल के दुकान आगे की गई गोली बारी की घटना के विरोध में वहां के बाजार वासियों ने सोमवार को दो बजे तक बाजार को बंद रखा. सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही युवा जदयू जिलाध्यक्ष सह संपूर्ण वैश्य महासभा के प्रमंडलीय प्रभारी सोनू जायसवाल ने पीड़ित परिवारों से मिल सारी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री के दूरभाष पर देते हुए कहा है 
कि तीन दिन के अंदर दोषी व्यक्ति पकड़े नहीं गया तो यहां के बाजार वासियों चरणबद्ध तरीके से अंदोलन को वाध्य होंगे. मौके पर उपस्थित कदवा ओपी थानाध्यक्ष को भूपेंद्र कुमार को पीड़ित दुकानदार ने एक लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि - 26 जून को  04:57 से बजे मेरे मोबाइल पर 7364805155 नंबर से कॉल आया और कहा कि पांच लाख दो  नहीं तो जान मार देंगे. तुम्हारा बेटा जो भागलपुर में रह कर पढ़ाई करता है उसे भी जान मार देंगे. फिर 27 जून को पुनः 03:41 बजे दुबारा काल उसी नंबर से आया. कॉल रीसीव नहीं करने पर दुसरे नंबर 9644052106 से भी कल आया.जब किसी भी नंबर पर जबाव नहीं दिया तो उधर है मैसेज कर कहा गया कोई बाप नहीं बचाएगा इसका अंजाम देख लेना. इसी बात को लेकर अपराधियों ने रविवार की शाम जान मारने व दहशत फैलाने के लिए मेरे दुकान के आगे गोली फायरिंग कर फरार हो गए. पीड़ित दुकानदार ने कदवा थाने में आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. घटना के संदर्भ में ग्रामीणों की एक बैठक भी की गयी जिसमे निरंजन भारती, विनोद जायसवाल, बिक्रम स्वर्णकार व पंकज जायसवाल के साथ अन्य वैश्य समाज के लोग उपस्थित थे. इधर घटना की बाबत थानेदार ने बताया- दो बजे तक बाजार बासी अपनी दुकान बंद रखी थी. बाद में अशोक जायसवाल के द्वारा आवेदन दिए जाने पर जब मोबाइल नंबर सर्विसलांस पर लेकर दोषियों पर कार्रवाई की बात की तो बंदी समाप्त हुई. जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें