कुल पाठक

शनिवार, 27 जून 2020

बिहार में अगले 72 घंटे भारी बारिश के आसार, कई जिलों में अलर्ट जारी GS NEWS

करीब दो दशक बाद बिहार में मॉनसून बेहद सक्रिय अवस्था में है. बंगाल की खाड़ी में चक्रवात उठने से बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया है.

 उसकी सक्रियता का आलम यह है कि प्रदेश में आगामी 72 घंटे में औसतन 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर पूरे राज्य में अलर्ट घोषित किया गया है. 

कुछ जिलों मसलन पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, अररिया, किशनगंज और कुछ अन्य जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ठनका गिरने को लेकर भी अगाह किया गया है.


पटना में रविवार को सुबह से बारिश हो रही है. राजधानी के कंकड़बाग इलाके में बारिश के चलते जगह-जगह सड़कों पर पानी जमा हुआ, जिससे सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त दिखा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें