कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

जीबी कॉलेज के समक्ष अभविप ने किया हल्ला बोल कार्यक्रम GS NEWS






नवगछिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश के आवाह्न पर अभाविप नवगछिया के कार्यकर्ताओं के द्वारा हल्ला बोल का कार्यक्रम जीबी कॉलेज के गेट के सामने किया गया. जिसमे सब कार्यकर्ताओं ने हाथ में ढोल तासे बजाकर सरकार के छात्र विरोधी नीतियों का विरोध किया.अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि बिहार प्रदेश के आवाह्न पर आज पूरे बिहार प्रदेश में सरकार के खिलाफ अभाविप ने हल्ला बोल किया गया. बिहार सरकार छात्र युवाओं के भविष्य के साथ झोल कर रही है एसटीईटी परीक्षा भ्रष्ट कम्पनी के हाथो में सौप दिया गया है जिसपर पहले से ही कई आरोप है. हम ढोल बजाकर सरकार और भ्रष्ट पदाधिकारियों को जगाने की कोशिश कर रहे है. जिस राज्य ने अपने ज्ञान से देश विदेश को दिशा दिखाई और अब कुर्सी कुमार के कीड़ों ने समूचे बिहार में शिक्षा का बंटाधार कर दिया है. आखिर कब तक छात्र हितों का हनन होता रहेगा. 2950 नए हाई स्कूल की घोषणा मज़ाक मात्र बनकर रह गया है क्युकी शिक्षकों की बहाली ही नहीं होगी. अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष अवीश कुमार ने बताया कि दुनिया को पूरी दुनिया में बिहार के छात्रों का बोल बाला है लेकिन सरकार छात्रों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही है आखिर क्यों ? बेल्ट्रोन बिना पैसे के कोई बहाली नहीं करता सबको पता है अब सरकार बताए गरीब छात्र छात्राओं का क्या होगा.
वहीं मौके पर अभाविप के प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य अनुज चौरसिया, कॉलेज अध्यक्ष अवीश कुमार, रवि कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें