कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

भारतीय रेल : देश के कई रेलखंड से जुड़ा भागलपुर, चलेगी राजधानी GS NEWS



 भागलपुर - शिवनारायणपुर के बीच विद्युतीकरण लाइन चालू होने के बाद अब यह सेक्शन देश के कई रेल खंड से जुड़ गया है। रेलवे बोर्ड से स्वीकृति के बाद पूर्व रेलवे के हावड़ा और सियालदह से चलने वाली एक भी राजधानी एक्सप्रेस भागलपुर के रास्ते नई दिल्ली के बीच गुजर सकती है। 
मंगलवार को सीआरएस जांच के बाद मालदा मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार वीडियों कांफ्रेसिंग से बात की। डीआरएम ने कहा कि अब यह रेलखंड पूरी तरह विद्युतीकरण हो गया है। 
ट्रेनों से लेकर मालगाडिय़ों का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से किया जाएगा। डीआरएम ने कहा कि भागलपुर-मंदारहिल-दुमका सेक्शन पर पटरियों को बदला गया है। ट्रेनों की स्पीड 50 से 60 किमी किया गया है। यह रेल सेक्शन जल्द ही विद्युतीकरण हो जाएगा, काम शुरू हो गया है। डीआरएम ने कहा कि यात्रियों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें