कुल पाठक

रविवार, 28 जून 2020

भागलपुर :- केविड सेंटर में भर्ती 7 मरीजों ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर घर लौट GS NEWS



रविवार को टीचर्स ट्रेनिंग परिसर में संचालित कोविड केयर सेंटर में इलाजरत सात कोरोना मरीज की दोबारा जांच रिपोर्ट रविवार को निगेटिव पायी गयी । इन लोगों की सेहत की जांच करने के बाद अलग - अलग एंबुलेंस से घर भेज दिया गया । 

इसी के साथ कुल स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों का आंकड़ा 346 पर पहुंच गया । सिविल सर्जन डॉ . विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोबारा करायी गयी जांच में पीरपैंती प्रखंड के 20 वर्षीय रघुवीर कुमार , गोपालपुर प्रखंड की 45 वर्षीय आशा देवी , 32 वर्षीय उदय कुमार , रंगरा प्रखंड के 22 वर्षीय मो . जसीम , नवगछिया प्रखंड के 33 वर्षीय कुणाल कुमार , सुल्तानगंज के 45 वर्षीय रणधीर शर्मा वरंगराप्रखंडके 19 वर्षीय गुलफराज कोरोना निगेटिव पायी गयी । 

रविवार की सुबह इनकी सेहत की जांच की गयी , जहां ये सब पूरी तरह से स्वस्थपाये गये । इसके बाद इन्हें एंबुलेंस से इनके घर को भेज दिया गया । इस मौके पर डॉ . एके मंडल , डॉ . अमित कुमार थे ।

 45 की कोरोना स्क्रीनिंग , 10 लोगों को होम क्वारंटाइनः सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर में रविवार को कोरोना स्क्रीनिंग कराने वालों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कम रही । 


इसका कारण सदर अस्पताल के ओपीडीका रविवार होने के कारण बंद होना है । बावजूद रविवार को यहां पर 45 लोगों की जहां कोरोना स्क्रीनिंग की गयी , वहीं बाहर से आये व कोरोना के लक्षण वाले 10 लोगों को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें