कुल पाठक

सोमवार, 29 जून 2020

अभी-अभी बिहार में मिले कोरोना के 282 नए मरीज ,राज्य में आंकड़ा पहुँचा 9506 GS NEWS

 बिहार में कोरोना का कहर काफी तेजी से फेल रहा प्रत्येक दिन सेकड़ो के मरीज की तादात में मिल रहे हैं स्वस्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं.

 इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक 62 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 282 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में आंकड़ा 9506 हो गया है.


 स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पटना से 86, अरवल से एक, औरंगाबाद से 9, बांका से 2, बेगूसराय से 5, भागलपुर से एक, दरभंगा से 17, पूर्वी चंपारण से 32, गया से 3, गोपालगंज से एक, जहानाबद से 2, कैमूर से 3, कटिहार से 16, किशनगंज से एक, मधेपुरा से 6, मधुबनी से 3, मुंगेर से 4, मुजफ्फरपुर से 16, नालंदा से 5 और नवादा से 19 नए मामले सामने आये हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें