कुल पाठक

मंगलवार, 30 जून 2020

24 घंटे में बिहार में मिले कोरोना के 370 नए मरीज, राज्य में आकडा़ पहुँचा 9988 GS NEWS

 स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 370 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 9,988 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 68 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.ज्यादातर जिले वायरस की चपेट में
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बिहार के 34 जिलों में 370 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें अरवल में 5, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 12, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 7, गया में 7, जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में 10, कटिहार में 26, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 8, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 39, पूर्णिया में 2, रोहतास में 8, समस्तीपुर में 21, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 9, सुपौल में 14 और पश्चिमी चंपारण में 13, औरंगाबाद में 11, बांका में 4, भोजपुर में 9, गोपालगंज में 1, खगडिया में 5, नालंदा में 10, नवादा में 20, सारण में 1, वैशाली में 28 नए  संक्रमित मरीज मिले। 


24 घंटे में 170 मरीज हुए ठीक 
स्वस्थ विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 170 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए और डॉक्टरों ने रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया है। राज्य में अब तक 7544 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कुल 2132 एक्टिव मरीज हैं
8231 सैम्पलों की हुई 24 घंटे में जांच
राज्य में 8231 सैम्पलों की पिछले 24 घंटे में जांच की गई, जबकि एक दिन पूर्व 6827 सैम्पलों की जांच हुई थी। राज्य में अब तक 2 लाख 20 हजार 890 सैम्पलों की जॉच की जा चुकीं है। 

पूरे प्रदेश में अनलॉक-2 लागू 
वहीं, पूरे राज्य में बुधवार से अनलॉक-2 लागू हो गया है. केंद्र सरकार ने इसे लागू करने के लिए गाइड लाइन पहले ही जारी कर दी थी. अनलॉक-1 की तरह इस बार कई क्षेत्रों में काफी छूट दी गई है. 

जबकि शिक्षण संस्थान, मेट्रो रेल सेवाएं, सिनेमाघर, जिम, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल अभी बंद रहेंगे. आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें