कुल पाठक

खगड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खगड़िया लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 20 जून 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत GS NEWS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के खगड़िया जिले से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने लद्दाख में शहीद हुए वीर सपूतों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि बिहार रेजिमेंट की वीरता पर सभी को गर्व है.


'बिहार रेजिमेंट की वीरता पर गर्व'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण कामगारों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने भारत-चीन झड़प का जिक्र करते हुए वीर शहीदों को याद किया. पीएम ने कहा, 'बिहार रेजिमेंट की वीरता पर सभी को गर्व है. प्रत्येक बिहारी को इस पर बहुत गर्व है.' 

'बिहार होगा एक प्रमुख लाभार्थी'पीएम ने रोजगार अभियान शुरू करने के दौरान कहा कि इस योजना का बिहार एक प्रमुख लाभार्थी होगा. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस आयोजन में शामिल हुए.मजदूरों से बातचीत
वीडियो कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान, मैंने राज्य लौटकर आए विभिन्न जिलों के मजदूरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत की. मुझे एहसास हुआ कि वे काम के लिए कहीं और नहीं जाना चाहते हैं.'

राजनीतिक सिरदर्द 
प्रवासी संकट राज्य में भाजपा-जदयू गठबंधन के लिए एक राजनीतिक सिरदर्द के रूप में उभरा, जहां इस साल के आखिर में चुनाव होना है. ऐसे में इस योजना से बहुत से सामाजिक-आर्थिक चिंताओं को दूर किए जाने की उम्मीद है.लाभान्वित होंगे 


प्रवासी श्रमिक 
कोरोना महामारी के मद्देनजर बड़ी संख्या में घर वापसी करने वाले प्रवासी श्रमिक बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में लाभान्वित होंगे.

शुक्रवार, 19 जून 2020

पीएम मोदी लॉन्च करेंगे,बिहार के खगड़िया में 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' 20 जून से घर के पास मिलेंगे, कितने तरह के काम देखें पूरी खबर GS NEWS

ग्रामीण भारत में रोजगार मुहैया कराने के लिए पीएम मोदी शनिवार 20 जून को बिहार के खगड़िया से इसकी शुरुआत करेंगे। दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान को पीएम लॉन्च करेंगे। 125 दिनों तक चलने वाले गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत देश के 116 जिलों में गांव वापस पहुंचे कम से कम हर जिले में 25000 प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने दिया जाएगा। इसके तहत अब गांव में ही 25 तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम दिए जाएंगे, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए का बजट एलोकेट किया गया है।
जिन राज्यों को इस योजना से फायदा होगा उसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा शामिल हैं।  इस योजना में सबसे ज्यादा बिहार के 32 जिलों को जोड़ा गया है। सरकार का दावा है कि मजदूरों की स्किल मैपिंग की गई है।

योजना की जरूरत क्यों पड़ी

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन लागू करना पड़ा। इससे बड़े शहरों में सभी उद्योग-धंधे बंद हो गए। इसका असर ये हुआ कि बड़े पैमाने पर प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट गए। अब केंद्र ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों को उनके जिले में ही रोजगार देने के लिए एक योजना तैयार की है। इसका नाम 'गरीब कल्याण रोजगार अभियान' दिया गया है।
20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का हिस्सा

गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को बिहार के खगड़िया से गरीब कल्याण रोजगार अभियान को लॉन्च करेंगे, पीएम इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। यह केंद्र सरकार की ओर से घोषित 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का हिस्सा है। इस योजना की लॉन्चिंग के मौके पर पीएम मोदी के साथ 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और सबंद्ध मंत्रालय के मंत्री भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे। इस अभियान की शुरुआत बिहार के खगड़िया जिले के बेलदौर ब्लॉक के तेलिहार गांव से होगी।

सोमवार, 8 जून 2020

खगड़िया :- बेटियों ने भरी ऊंची उड़ान,बिहार पुलिस की परीक्षा में मारी बाजी। GS NEWS



राजेश भारती की रिपोर्ट

 खगड़िया: पसराहा थाना के सोनडीहा गांव के 7 बच्चियों ने केंद्रीय चयन पर्षद  बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में बाजी मारकर साबित कर दिया की बेटियां किसी भी मायने में बेटे से कम नही है,सभी बेटियां गांव में ही रहकर टिक्कू सर के मार्गदर्शन में सिपाही की तैयारी कर रहे थे।

पास होने होने वालों में सोनडीहा गांव के ही निशा कुमारी पिता रमेश कुमार,रेशम कुमारी पिता जय चंद्र कुमार, कंचन कुमारी पिता पुलिस सिंह, अभिलाषा ज्योति पिता उपेंद्र सिंह, जयश्री रानी पिता अखलेश सिंह, सिवनी कुमारी पिता बीरेंद्र सिंह, श्वेता कुमारी पति चंदन कुमार ने अपने परिवार के साथ साथ अपने गांव का मान बढ़ाया।रेशम कुमारी,,निशा कुमारी ने अपने सफलता का श्रेय सोनडीहा के  टिक्कू सर और अपने माता पिता को देते हुए बताया कि सही मार्गदर्शन और दृढ़ इक्षा शक्ति से कोई भी मंजिल हाशिल की जा सकती है। 


दोनों बच्च्यो पारा मेडिकल परीक्षा कर नर्स की प्रशिक्षण लेते हुए मुकाम हासिल की है, मुखिया नीतू कुमारी।पंसस राजीव कुमार,रणधीर कुमार।अखिलेश कुमार,जयचंद्र सिंह,सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार ने सभी सफल बच्च्यो को बधाई दी।

शुक्रवार, 8 मई 2020

खगड़िया :- चार थाने में 20 से ज्यादा मामले दर्ज कुख्यात अपराधी शमशेर मुखिया हुआ गिरफ्तार GS NEWS



खगड़िया सदर के डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार के इनामी अपराधी शमसेर मुखिया को देसी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

खगड़िया. बीती 11 अप्रैल 2020 को मध्य विद्यालय कोकराह के निकट माकपा नेता जगदीश चन्द्र बसु की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद से मुख्य आरोपी शमसेर मुखिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह दबिश दे रही थी. देर रात सदर डीएसपी आलोक रंजन  के नेतृत्व में जिला एसटीएफ की टीम और अलौली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 25 हजार के इनामी अपराधी शमशेर मुखिया  को गंगौर थाना के कोनिया गांव से एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के लिए उसकी गिरफ्तारी एक चुनौती बन गई थी.

शमसेर मुखिया पर 20 से अधिक मामले दर्ज

अलौली के थाना प्रभारी राघवेन्द्र सिंह की मानें तो शमशेर मुख्यिा पर समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा में कई थानों में पहले से हत्या, लूट, छीनाझपटी की घटनाओं के मामले में एफआईआर दर्ज हैं. कुख्यात अपराधी शमसेर मुखिया पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. शमशेर अभी भी 15 केस में वांटेड था.

बाप बेटा मिलकर लेते हैं हत्या की सुपारी

बताया जा रहा है कि अपराधी शमशेर मुखिया के पिता सूरज साहनी भी कुख्यात अपराधी हैं और इन दोनों ने मिलकर एक गिरोह बना लिया है. इसी गिरोह के द्वारा मुन्ना मुखिया,जगदीश चन्द्र बसु सहित कई लोगों की हत्या की सुपारी लेकर घटना को अंजाम देता था. पुलिस सूरज सहनी की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार छापे मार रही है.

दियरा इलाके में अपराधियों का है वर्चस्व

अलौली थाना के दियरा में समस्तीपुर और सहरसा की सीमा में पड़ने के कारण इस इलाके में अपराधियों का दबदबा है. पूर्व में भी शर्मा और यादव के बीच आपसी मुठभेड़ होती रही है. हालांक एक महीना पूर्व कुख्यात अपराधी रामानंद यादव की हत्या के बाद से यह इलाका शांत है.