कुल पाठक

पटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

बिहार:-हाईकोर्ट ने प्राइमरी-सेकेंडरी शिक्षकों की बहाली पर रोक, अब सुनवाई 19 अगस्त को GS NEWS

हाईकोर्ट ने बिहार में प्राइमरी व सेकंडरी शिक्षकों की बहाली (नियोजन) पर फिलहाल रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल और न्यायमूर्ति एस. कुमार की खंडपीठ ने नेशनल फेडरेशन ऑफ ब्लाइंड की जनहित याचिका पर आदेश दिया। 
आवेदक के वकील सुरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक दिव्यांग कोटि में नेत्रहीनों के लिए 1% आरक्षण है। सरकार ने 34580 शिक्षकों की बहाली में 345 की बजाए 98 उम्मीदवारों को आरक्षण दिया। पिछली बहाली में बची 247 सीटों को बैकलॉग वेकैंसी के रूप में जोड़ना था। लेकिन विज्ञापन में इस बात का जिक्र नहीं है।
19 अगस्त को महाधिवक्ता करेंगे बहस

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया कि इस मामले में महाधिवक्ता खुद बहस करेंगे। महाधिवक्ता के उपस्थित नहीं रहने के कारण सुनवाई टालने का अनुरोध कोर्ट से किया गया। हाईकोर्ट ने बहाली पर फिलहाल रोक लगा दी और सुनवाई की अगली तारीख 19 अगस्त मुकर्रर की है।

पटना: एम्स के नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे कर्मी GS NEWS

एम्स के नर्सिंग स्टाफ की हड़ताल समाप्त हो गई है. सरकार की तरफ से अपनी मांगों को माने जाने के बाद नर्सिंग स्टाफ अपने-अपने काम पर लौट आए हैं.
एम्स प्रशासन को हो रही थी दिक्कत
दरअसल, इस कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफों की हड़ताल के कारण पटना एम्स में इलाज की प्रक्रिया धीमी हो गई थी और मरीजों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. 
इसे देखते हुए एम्स प्रशासन ने उनकी मांगों को स्वीकार कर लिया है. साथ ही उसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद सभी स्टाफ अपने काम पर लौट आए हैं.

नर्सिंग स्टाफों के काम पर लौटने के बाद पटना एम्स प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. यहां आए मरीजों के इलाज में दिक्कतें नहीं आ रही है. वहीं, अपनी मांगों को माने जाने के बाद नर्सिंग स्टाफ भी खुश हैं.
ये थी मांग
बता दें कि नर्सिंग स्टाफ वेतन वृद्धि और कोरोना होने पर एम्स में इलाज की मांग को लेकर हड़ताल पर थे.

शनिवार, 18 जुलाई 2020

कोरोना संकट के बीच बिहार को बड़ा झटक:-हड़ताल पर AIIMS के सफाई कर्मी और नर्सिंग स्टाफ, वेतन नहीं मिलने से नाराज GS NEWS

कोरोना से मुकाबला कर रहे हैं बिहार को बड़ा झटका लगा है. पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. पिछले 2 महीने से सैलरी नहीं मिलने के कारण स्टाफ ने काम बंद कर दिया है.बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. 
राजधानी के एम्स को कोरोना अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है. हालांकि, अस्पताल के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. एम्स के नर्सिंग स्टाफ और सफाईकर्मियों ने हड़ताल कर दिया दिया है. हड़ताल से अस्पताल में गंदगी का अंबार लगने का डर सताने लगा है. हड़ताल पर गए कर्मियों का आरोप है कि कोरोना संक्रमण काल में भी दो महीने से सैलरी नहीं मिला है.

नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि उनकी ड्यूटी कोविड वार्ड में लगाई गई है. बावजूद इसके कोविड 19 से प्रभावित होने पर परिवार के सदस्यों को एडमिट तक नहीं किया जाता है. ऐसे हालात में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल पर गए स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ और एम्स सफाईकर्मियों ने अस्पताल प्रबंधन के समक्ष कई मांगे रखी है. जिसमें दो महीने की सैलरी, कोरोना संक्रमण काल में वेतन में वृद्धि के अलावा स्टाफ और उनके परिजनों को संक्रमित होने पर एम्स में भर्ती कराया जाए.
डॉक्टरों पर लग रहा गंभीर आरोप

400 की संख्या में एम्स के स्टाफ अस्पताल के मुख्य गेट पर पर्दशन कर रहे हैं. अस्पताल कर्मियों का कहना है कि इस हालात में मुश्किल से घर चला रहे हैं. जबकि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं दिया गया है. ऐसे में उनकी मांग जायज है. वहीं, अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सफाई कर्मियों के परिजन को एम्स में इलाज भी नहीं जाता है लेकिन डॉक्टर और खास लोगों को तुरंत एडमिट किया जाता है.

शुक्रवार, 17 जुलाई 2020

पटना-रांची जनशताब्दी के चपेट में आई कार, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत GS NEWS


बिहार में आज एक बड़ा हादसा हो गया है. शनिवार की सुबह पटना के पुनपुन के पास जनशताब्दी एक्‍सप्रेस और कार की टक्कर हो गयी है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. हादसा पटना के पुनपुन में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार जनशताब्दी एक्‍सप्रेस पुनपुन के पोठही में अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक कार से टकरा गयी.
इस हादस में तीन लोगों की घटना-स्थल पर ही मौत हो गयी है. मृतकों में तीन की पहचान कर ली गई है. मृतकों में कार सवार पति पत्नी पुत्र शामिल हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को देखते हुए मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है. फिलहाल ये घटनास्थल पर डीआरएम समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) भेजा गया है.

बता दें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पटना ने पुनपुन के पास एक कार एक अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्‍त पटरी पर ही फंस गयी. इसी बीच पटना से रांची जाने वाली जनशताब्दी एक्‍सप्रेस आ गयी और दुर्घटना हो गयी. टक्कर के बाद गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी और इसमें सवार पिता-पुत्र और मां की मौके पर ही मौत हो गयी. टक्कर कितनी जबरदस्त थी इसका अंदाजा गाड़ी के हालात से ही लगाया जा सकता है.

बुधवार, 15 जुलाई 2020

पटना :- हाइ कोर्ट में लॉकडाउन के दौरान नहीं होगा काम, कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को आने की इजाजत GS NEWS


कोरोना संकट के कारण राज्य में दोबारा लगे लॉकडाउन के दौरान पटना हाइकोर्ट परिसर में आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि कुछ अधिकृत लोगों को इस पाबंदी के दायरे से बाहर रखा गया है.
स्टाफ को ऑफिस में नहीं आने का निर्देश
रजिस्ट्रार जनरल ने कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन के मद्देनजर हाइकोर्ट के सभी स्टाफ को 16 जुलाई से 23 जुलाई तक ऑफिस में नहीं आने का निर्देश दिया है. उन्हें घर से ही कार्य करने और अपना मोबाइल फोन चालू रखने का निर्देश दिया गया है.

कोर्ट के सैनिटाइजेशन की होगी व्यवस्था
वहीं, वर्चुअल कोर्ट के काम को कम से कम कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार आई. टी. कम सीपीसी व्यवस्था करेंगे. वे कर्मचारी भी अपने आवास से ही कार्य करेंगे. इस बंदी के दौरान कोर्ट मास्टर कोर्ट के सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करेंगे.

बिहार में आज से लॉकडाउन का असर:- इमरजेंसी हो तभी घर से निकलें बाहर, नहीं तो जब्त हो जाएगी गाड़ी GS NEWS



बिहार में गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन है। राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। 

बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में यह प्रभावी है।  राजधानी पटना में गुरुवार से लॉकडाउन प्रभावी हो गया है। इस दौरान जिला प्रशासन ने केवल वैसे ही लोगों को घर से बाहर निकलने की छूट दी है जो अति आवश्यक कार्य से जा रहे हैं। इस बार वाहनों की पास की सुविधा नहीं रखी गई है लेकिन सड़कों पर वाहनों की चेकिंग होगी। राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने लोगों के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि लोग अपना जरूरी काम करें लेकिन प्रयास करें कि लॉकडाउन की अवधि में घर में ही रहें। बगैर आवश्यक कार्य के बाहर निकलने पर लोगों के वाहन जब्त किए जा सकते हैं।  पटना डीएम कुमार रवि का कहना है कि लॉकडाउन को लेकर लोगों में स्वयं जागरूकता आनी चाहिए। 


खुला रहेगा रजिस्ट्री कार्यालय
16 से 31 जुलाई के बीच लॉकडाउन की अवधि में रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे। लेकिन वहां सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जायेगी। किसी भी हालत में रजिस्ट्री कार्यालय में भीड़ नहीं होने का निर्देश दिया गया है। रजिस्ट्री कराने जाने वाले लोग अपने प्राइवेट गाड़ी से कार्यालय आ जा सकते हैं। 


31 तक जू और पार्क पूरी तरह रहेंगे बंद  
जू और ईको पार्क सहित शहर के सभी 72 पार्क लॉकडाउन के बीच गुरुवार से 31 जुलाई तक मॉर्निग वॉकरों और आम दर्शकों के लिए पूर्णत: बंद रहेंगे। 

ये खुले रहेंगे
- हॉस्पिटल एवं इससे संबंधित मेडिकल प्रतिष्ठान सरकारी/प्राइवेट खुले रहेंगे। दुकान, जन वितरण प्रणाली की दुकान, ग्रॉसरी ,फल ,सब्जी ,दूध, मिल्क बूथ ,मीट, मछली ,पशु चारा, कृषि इनपुट आदि।
- बैंक, बीमा ऑफिस,एटीएम, आईटी सर्विस आदि, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया। संचार, इंटरनेट सेवा, ब्रॉडकास्टिंग एवं केबल सर्विस, आईटी आदि।
- ई-कॉमर्स, पैट्रोल पंप,एलपीजी पेट्रोलियम, विद्युत उत्पादन, ट्रांसमिशन, वितरण इकाई एवं सेवा।
- कोल्ड स्टोरेज एवं वेयरहाउस सर्विस,  प्राइवेट सिक्योरिटी सर्विस, आतिथ्य सेवाएं होटल/ मोटल/ लॉज।


- रेस्टोरेंट्स ढाबा होम डिलीवरी के लिए खुलेंगे, मरम्मत एवं मेंटेनेंस गतिविधि- मोबाइल रिपेयर,मरम्मत से संबंधित दुकान और गैरेज
- औद्योगिक प्रतिष्ठान, वायु एवं रेल सेवा कार्यरत रहेगा, सभी आवश्यक सेवा से संबंधित वाहन चलेंगे।
- सभी सरकारी वाहन एवं प्राइवेट वाहन जो सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हैं चलेंगे, सभी निर्माण गतिविधियां एवं उससे संबंधित दुकान चालू रहेंगे, सभी कृषि गतिविधियां एवं उससे जुड़े दुकान
- ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा चालू रहेंगे, विद्युत ,जलापूर्ति, स्वच्छता, स्वास्थ्य, बाढ़ ,असैनिक आपूर्ति, जल संसाधन ,कृषि पशुपालन, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे तक जाने की छूट रहेगी


ये बंद रहेंगे
- वाणिज्यिक एवं निजी प्रतिष्ठान, सभी धर्मस्थल सार्वजनिक पूजा के लिए बंद रहेंगे। इन स्थलों पर कोई धार्मिक भीड़ इकट्ठा नहीं किया जा सकता ।
- सभी सामाजिक, राजनीतिक, खेल ,मनोरंजन, एकेडमी, सांस्कृतिक- धार्मिक समारोह एवं जमाव पर प्रतिबंध है, भारत सरकार एवं राज्य सरकार के कार्यालय, इसकी स्वायत्त संस्थाएं, निगम आदि बंद 


इन परिस्थितियों में निकल सकते हैं घर से बाहर

बीमारी, श्राद्ध, हॉस्पिटल जाने, कहीं यात्रा करने जैसे विशेष कार्य में आप घर से बाहर निकल सकते हैं। प्रशासन ने ऐसे विशेष परिस्थिति में लोगों को आने जाने की छूट दे रखी है। ऐसी स्थिति में लोग अपने व्यक्तिगत वाहनों को भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पास की जरूरत नहीं होगी।



सोमवार, 13 जुलाई 2020

बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति:-एम्स के बाहर फुटपाथ पर लेटा रहा कोरोना मरीज, तेजस्वी ने ट्वीट कर सरकार पर उठाए सवाल GS NEWS


नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किये हैं। तेजस्वी ने लिखा कि बिहार में कोरोना के हालात बहुत भयावह हैं। आने वाले दिनों में स्थिति बेकाबू होने वाली है। सरकार जांच नहीं कर रही और कर रही है तो आंकड़े छुपा रही है।
तेजस्वी ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें पटना एम्स के बाहर एक कोरोना मरीज लेटा है और परिजन उसे भर्ती कराने के लिए गुहार लगा रहे हैं। महिला रो रही है लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं है। महिला कह रही है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज गृह विभाग के पूर्व सेक्रेट्री हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आईजीआईएमएस से एम्स भेजा गया है। हम लोग रात करीब 11 बजे यहां पहुंचे। डॉक्टरों से भर्ती करने का अनुरोध किया तो उन्होंने कहा कि अस्पताल में बेड नहीं है। बहुत देर विनती की तब भी कोई हमारी नहीं सुना।
फुलवारी शरीफ के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात को आईजीआईएमएस से आठ संक्रमित मरीज को पटना एम्स रेफर किया गया था। एम्स में बेड की कमी के वजह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा था। इस को लेकर महिला ने हंगामा शुरू कर दिया। मरीज को भर्ती करने के बाद मामला शांत हो गया।

रविवार, 12 जुलाई 2020

पटना हाइकोर्ट के 19 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव GS NEWS



राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब पटना हाइकोर्ट भी अब इसकी चपेट में आ गया है. यहां कार्यरत बीस में से 19 सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है. साथ ही कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया जा रहा है! 

डीएसपी पाए गए थे संक्रमित
सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाए जाने के पहले हाइकोर्ट में पदस्थापित डीएसपी को एनएमसीएच में जांच के बाद कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामला सामने आने के बाद सुरक्षाकर्मियों की जांच कराई गई थी.

रविवार को पटना हाइकोर्ट में कार्यरत में 19 सुरक्षाकर्मियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके पहले यहां पदस्थापित एक डीएसपी को भी संक्रमित पाया गया था. अन्य सुरक्षाकर्मियों की कोरोना जांच के लिए कार्रवाई की जा रही हैं. हाईकोर्ट के कई कर्मचारी भी इनके लगातार संपर्क में रहे हैं. उनकी भी जांच की जा रही है.

बुधवार, 8 जुलाई 2020

कोरोना संक्रमितों का इलाज रेलवे के कोविड कोच में भी होगा, पटना जंक्शन पर 2500 मरीजों के लिए की गई व्यवस्था GS NEWS


पटना समेत पूरे राज्य में बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे के कोविड कोच में भी संक्रमितों का इलाज होगा। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह और सात पर करीब 40 कोचों में करीब ढाई हजार संक्रमितों का इलाज होगा।


इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जंक्शन का निरीक्षण करने के बाद कोविड कोच में मरीजों के इलाज करने पर सहमति जताई है। दानापुर डीआरएम सुनील कुमार के निर्देश पर पटना जंक्शन के निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम को सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। संक्रमितों, डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ गेट नंबर छह से इंट्री करेंगे। इस रास्ते से रेलकर्मी भी नहीं आ सकेंगे। इस रास्ते को बुधवार से सेनेटाइज किया जाएगा। 


पीआरएस काउंटर की बिल्डिंग के नीचे कंट्रोल रूम बनेगा, जबकि बिल्डिंग के ऊपर आरपीएफ के लिए शेड की व्यवस्था की जाएगी। दो से तीन दिनों में यहां संक्रमितों  का इलाज शुरू हो सकता है। निरीक्षण के बाद कोविड कोच को राजेन्द्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स में मेंटेनेंस के लिए भेजा गया है। 


संभावना है कि बुधवार की शाम तक कोच जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या छह और सात पर लग जाएंगे। दोनों प्लेटफॉर्म पर कुल 40 कोच होंगे। इनमें ढाई हजार मरीजों के इलाज की क्षमता होगी। उधर, जंक्शन का प्लेटफॉर्म छह और सात आइलैंड प्लेटफॉर्म के रूप में रहेगा। प्लेटफॉर्म के दोनों छोर की बैरिकेडिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। ऐसे में को मरीजों को पूरी तरह पहरेदारी में रहना होगा। 


सोमवार, 6 जुलाई 2020

बिहार बोर्ड : इंटर नामांकन में आवेदन कल से GS NEWS


बिहार बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट 2020-22 सत्र में नामांकन के लिए आवेदन आठ जुलाई से शुरू होगा। आवेदन करने में विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए बोर्ड दिशा निर्देश पहले ही जारी कर चुका है। 

छात्र नामांकन संबंधित नियमों को प्रास्पेक्टस में पढ़ सकते हैं। नामांकन के लिए कॉलेज और स्कूल वाइज सभी संकायों की सीटें पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके अलावा बोर्ड ने 2019 के प्रथम, द्वितीय और तृतीय मेधा सूची भी जारी की है, जिसकी मदद से छात्र अपने अंक के अनुसार कॉलेज या स्कूल का चयन कर सकते हैं।
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा सामान्य आवेदन प्रपत्र और प्रॉस्पेक्टस को वेबसाइट www.ofssbihar.in पर 29 जून को डाल दिया गया है। 

नामांकन लेने वाले छात्र इस प्रॉस्पेक्टस को पढ़कर फॉर्म भरने की प्रक्रिया जान सकते हैं। बोर्ड की मानें तो एक मोबाइल नंबर एवं एक ई-मेल आईडी का इस्तेमाल मात्र एक आवेदन भरने के लिए किया जायेगा। किसी तरह की दिक्कत हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।

रविवार, 5 जुलाई 2020

पटना AIIMS में 7 जुलाई से शुरू होगा कोविड 19 के वैक्सीन का ट्रायल GS NEWS


राजधानी के एम्स को कोरोनिक वैक्सीन ट्रायल के लिए देश के 12वें संस्थान के रूप में चुना गया है. भारत बायोटेक इंटरनेशनल के इजाद किये गए कोरोना वैक्सिन का पटना एम्स में 7 जुलाई से इंसानों पर ट्रायल शुरू किया जाएगा. यह ट्रायल तीन फेज में किया जाएगा.
किया जाएगा ट्रायल 
एम्स के अधीक्षक सीएम सिंह ने बताया कि पहले फेज में सेफ्टी के साथ कम लोगों पर ही ट्रायल किया जाएगा. सफलता मिलने के बाद दूसरे और तीसरे स्तर का ट्रायल एम्स के डॉक्टरों और वैक्सीन बनाने वाली कंपनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और वैज्ञानिकों की देख रेख में किया जाएगा.
स्वस्थ लोगों पर ही होगा परीक्षण
सीएम सिंह ने कहा कि 7 जुलाई से उन वालंटियर्स पर ट्रायल शुरू किया जाएगा जो स्वेच्छा से इसमें शामिल होना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि वालंटियर की सभी प्रकार की जांच की जाएगी और जो लोग फिट होंगे उनको वैक्सिंग दिया जाएगा. एम्स के अधीक्षक ने बताया कि फिर वैक्सीन के रिजल्ट को ऑब्जर्व किया जाएगा.
74.09 फीसदी है रिकवरी रेट 
बता दें कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में कोरोना के 11 हजार 460 मामले सामने आ चुके हैं. इससे 88 लोगों की बिहार में मौत हो चुकी है. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2,880 है. जबकि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 74.09 फीसदी है.