कुल पाठक

पटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 19 अगस्त 2020

RJD को बड़ा झटका : चंद्रिका राय, जयवर्धन यादव और फराज फातमी ज्वाइन करेंगे JDU GS NEWS



तीनों विधायक लगातार गुरुवार को ज्वाइन करेंगे जदयू


 इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आ रही है. राष्ट्रीय जनता दल में एक और बड़ी टूट की खबर है. आरजेडी के तीन विधायक पार्टी छोड़ अब जदयू का दामन थामेंगे.
जयवर्धन यादव और चंद्रिका राय गुरुवार को जदयू ज्वाइन करेंगे.


इससे पहले आरजेडी से निष्कासित किए गए दरभंगा के केवटी से विधायक फराज फातमी भी कल जदयू की सदस्यता लेंगे.


रामलखन सिंह यादव के पोते है जयवर्धन यादव

पूर्व सीएम दरोगा राय के बेटे है चंद्रिका राय

पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे है फराज फातमी
लालू यादव के समधी चंद्रिका राय गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो जायेंगे. चंद्रिका राय का जेडीयू में जाना पहले से ही तय माना जा रहा था लेकिन उनके खिलाफ पार्टी ने कोई एक्शन नहीं लिया लालू यादव ने अपने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन चंद्रिका राय उसमें शामिल नहीं थे.

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

बोले IPS विनय तिवारी- BMC ने मुझे नहीं, इन्वेस्टिगेशन को किया क्वारंटाइन,मुंबई से बहुत अच्छी यादें लेकर जा रहा GS NEWS

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले की जांच करने पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई पहुंचे थे. लेकिन उन्हें बीएमसी ने क्वारंटाइन कर दिया. शुक्रवार को उन्हें क्वारंटाइन मुक्त कर दिया गया है. इसके बाद, पटना लौटने के क्रम में विनय तिवारी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा मुंबई से बहुत अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं.
मुंबई पुलिस के प्रोफेशन रवैये को लेकर किए गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे नहीं, इन्वेस्टिगेशन को क्वारंटाइन किया. मुंबई से बहुत अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं. मुझे क्वारंटाइन किया गया, तो जांच प्रक्रिया को बाधित किया गया. हम जिस तेजी से सुशांत सुसाइड केस की जांच करने आए थे. वो कुछ भी नहीं हुई.
बहुत अच्छी यादें लेकर जा रहा हूं
विनय तिवारी ने सीबीआई जांच को लेकर कुछ भी बोलना उचित नहीं समझा. मीडिया से बात करते हुए कहीं ना कहीं विनय तिवारी के चेहरे पर इन्वेस्टिगेशन न कर पाने का मलाल दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि अब मुझे क्वारंटाइन मुक्त कर दिया गया है. इसका लिखित प्रमाण है. अब सीबीआई के पास केस हैं. इसपर मैं कुछ नहीं बोलूंगा.
विनय तिवारी ने कहा कि इसमें किसी व्यक्ति को क्वारंटाइन करने जैसी कोई बात नहीं है. ये एक जांच प्रक्रिया को क्वारंटाइन करने जैसा है.

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

BMC ने IPS विनय तिवारी को किया क्वारंटीन से छोड़ा आज वापस लौटेंगे पटना GS NEWS

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में जांच करने मुंबई पहुंचे बिहार पुलिस के अधिकारी को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया गया है. एडीजी मुख्यालय की तरफ से पत्र लिखे जाने के बाद बीएमसी ने आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी के क्वारंटीन को खत्म कर दिया है. सुशांत सिंह केस मामले में जांच करने पहुंचे एसआईटी टीम का नेतृत्व करने के लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से जांच करने मुंबई भेजा गया था. जहां, पटना सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन कर दिया गया था.
बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत केस के सिलसिले में मुंबई में जांच कर रही बिहार की पटना पुलिस की एसआईटी को लीड करने गए आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी आज पटना लौटेंगे। मुंबई पहुंचने पर बीएमसी ने उन्हें जबरन क्वारंटाइन में भेज दिया था। 
मुंबई में क्वारंटाइन किए गए आईपीएस विनय तिवारी ने बताया कि बीएमसी के अधिकारियों ने मैसेज कर बताया है कि मुझे क्वांटाइन से छोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि वे आज पटना लौटेंगे। इससे पहले सुशांत केस को सीबीआई को सौंपे जाने के बाद बिहार पुलिस की चार सदस्यों वाली पटना पुलिस की एसआईटी बुधवार को वापस लौट आई थी।  
जबरन क्वारंटाइन करने पर मचा था हंगामा
उल्लेखनीय है कि आईपीएस विनय तिवारी को क्वारंटाइन करने पर काफी हंगामा मच गया था। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मामले में सु्प्रीम कोर्ट तक ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि 'अभिनेता की मौत के मामले में सच्चाई सामने आनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई पुलिस की पेशेवर प्रतिष्ठा अच्छी है लेकिन बिहार पुलिस ऑफिसर को क्वारंटाइन करने से अच्छा संदेश नहीं गया है।'
बिहार पुलिस ने दी थी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
वहीं बिहार के डीजीपी ने सुशांत मामले की जांच के लिए मुंबई गए आईपीएस विनय तिवारी को लौटने की मंजूरी नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी। डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा था कि पटना के एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारंटाइन में रखे जाने पर सरकार को पूरे प्रकरण की जानकारी दी गई है। अगर उन्हें नहीं छोड़ा गया तो महाधिवक्ता से राय लेकर शुक्रवार को तय करेंगे कि क्या करना है। अदालत भी जाने का एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि विनय तिवारी मुंबई पुलिस को सूचना देकर गए थे। पत्र लिखकर तीन दिन तक उनके ठहरने के लिए आईपीएस मेस की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था। आईपीएस मेस में ठहरने की व्यवस्था नहीं होने पर वे जहां ठहरे हुए थे, आधी रात को बीएमसी ने बिना जांच कराए उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। बीएमसी अधिकारी विनय को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।
बीएमसी ने दिखाई थी हेकड़ी, कहा था 15 अगस्त तक होम क्वारंटाइन रहना होगा
इससे पहले आईपीएस को जबरन क्वारंटाइन के मुद्दे पर बीएमसी अधिकारियों ने कहा था कि सेंट्रल पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन से छूट चाहिए तो उन्हें शर्तें मानने के साथ आवेदन करना होगा, तभी उन्हें मुंबई से जाने की इजाजत दी जा सकती है। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो 15 अगस्त तक उन्हें होम क्वारंटाइन रहना होगा।  तिवारी को गोरेगांव के एसआरपीएफ गेस्ट हाउस में रखा गया है। बीएमसी अफसरों ने कहा कि तिवारी को वार्ड अधिकारी या अन्य सक्षम अधिकारी के समक्ष क्वारंटाइन से छूट के लिए आवेदन करना होगा और तब इस पर निर्णय लिया जाएगा। मुंबई के एसीपी पी वेलरासु ने कहा कि तिवारी ऑनलाइन महाराष्ट्र के अधिकारियों से संपर्क साध सकते हैं। उन्हें नगर निकाय के नियमों का पालन करना होगा

सोमवार, 3 अगस्त 2020

पटना:- कोरोना जांच बढ़ने से संक्रमण की दर घटी GS NEWS


कोरोना वायरस को लेकर लोगों का यह मानना है कि बिहार में कम जांच होने के वजह से संक्रमण की दर कम है, लेकिन तमाम धारणाओं और कयासों के विपरीत प्रदेश में जैसे ही जांच की रफ्तार बढ़ाई गई वैसे ही संक्रमण की दर घटनी शुरू हो गई. जुलाई महीने के 31 दिन और अगस्त महीने के तीन दिनों की बात की जाए तो एक जुलाई को 7,291 जांच की गई, जिसमें 5.05 फीसद रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
घट रहे सक्रमंण के मामले
जिले में 15 जुलाई के बाद जांच में लगातार तेजी लाई गई है. 15 जुलाई को 10,245 सैंपल की जांच में 15.17 रिजल्ट पॉजिटिव मिले, लेकिन तीन अगस्त को एक दिन में 36,524 सैंपल की जांच हुई. जिसमें 6.28 प्रतिशत रिजल्ट पॉजिटिव आए हैं. बिहार में जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण की दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी कहते हैं कि राज्य के लिए यह राहत की बात है कि जांच बढ़ने के साथ संक्रमण के मामले बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए हैं.

कोरोना वायरस के आंकड़ों पर एक नजर-

तिथि जांच पॉजिटिव प्रतिशत दर

01 जुलाई-7291-368- 5.05

05 जुलाई-6799-403-5.92

10 जुलाई-7595-352-4.63


15जुलाई-10245-1554-15.17
20 जुलाई-10118-1076-10.63


25 जुलाई-12461-2803-22.51


30 जुलाई-22742-2477-10.89


31 जुलाई-28624-2812-9.82

01 अगस्त-28624-2502-8.74

02 अगस्त-35619-2762-7.75


03 अगस्त-36524-2297-6.28

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

नितिन गडकरी का एलान :- पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल का निर्माण कार्य इसी साल अक्टूबर से शुरू GS NEWS

रिस्ट्रक्चरिंग के बाद आज बिहार में गांधी सेतु पुल के पश्चिमी लेन का आज उद्घाटन किया गया बिहार के  के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का उद्घाटन किया। 

इस मौक पर नितिन गडकरी ने कहा कि पटना में गंगा नदी पर नए फोरलेन पुल के निर्माण का कार्य इसी साल अक्टूबर में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला पुल के समानांतर नए पुल और भोजपुर बक्सर गंगा पर पल का निर्माण भी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी सेतु के पूर्वी लेन के सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि मोकामा मुंगेर एनएच 80, मुजफ्फरपुर बरौनी एनएच 28 मुजफ्फरपुर सोनवर्षा एनएच 77 को फोरलेन बनाया जाए।


गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का कार्य तीन वर्ष पूर्व जुलाई, 2017 में शुरू हुआ था। शुरुआती दौर में विभिन्न प्रकार की आपत्ति प्राप्त करने में समय लगा। यातायात प्रबंधन भी एक समस्या थी। सरकार ने उचित ट्रैफिक प्रबंध कर मात्र दो लेन से ही आवागमन का प्रबंध किया और दो लेन का पुनरुद्धार कार्य जारी रखा। जीर्णोद्धार कार्य में ध्यान रखा गया कि पुराने पुल का मलबा गंगा में न गिरे। पुराने पुल के सुपर स्ट्रक्चर के सारे मलवे को क्रश कर वैकल्पिक उपयोग किया गया। 

आवागमन के लिए खोले जा रहे पश्चिमी दो लेन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी  भी उपस्थित थे। सेतु के चारों लेन के पुनरुद्धार में कुल 66 हजार 360 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया जाना है। पूर्वी छोर के दो लेन के जीर्णोद्धार लिए आवश्यक स्टील में से आधी मात्रा की खरीद की जा चुकी है। पूर्वी लेन का जीर्णोद्धार कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले दिनों में पुल के चारों लेन पर गाड़ियां फर्राटे भरने लगेंगी और नागरिकों को बड़ी सुविधा होगी।

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

पटना एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस, हैदराबाद जा रहा था शख्स GS NEWS

पटना एयरपोर्ट पर तब हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद हुआ. यात्री पटना से हैदराबाद जा रहा था. शाम इंडिगो फ्लाइट में उसका टिकट था. एयरपोर्ट पर जांच के दैरान बैग में कारतूस होने की बात सामने आई. जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवान चौकस हो गए.
यात्री की पहचान छपरा के धूरापाली निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई है. सामान की स्कैनिंग के दौरान सीआईएसएफ को शक हुआ. जिसके बाद बैग खोलकर देखा गया तो उससे कारतूस बरामद हुआ. सीआईएसएफ ने पूछताछ के बाद उसे एयरपोर्ट थाना के हवाले कर दिया था.
छानबीन कर रही पुलिस
पुलिस सोनू से पूछताछ कर रही है. वह हैदराबाद में एक निजी कंपनी में काम करता है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उसके नाम से किसी हथियार का लाइसेंस नहीं है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि वह किन कारणों से कारतूस लेकर हैदराबाद जा रहा था. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है.

सादगी के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह, गांधी मैदान में नहीं निकलेगी झांकी GS NEWS

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को सादगी से मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित होगा लेकिन इस बार झांकियां नहीं निकलेगी। कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा, जिसमें लोगों को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंस कायम रखने पर बल रहेगा। 
आमतौर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 25 हजार आमंत्रण कार्ड छपते थे लेकिन इस बार लगभग 3 हजार कार्ड ही तैयार किया जा रहा है। गांधी मैदान में सीमित लोगों को ही प्रवेश की इजाजत होगी। प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में होने वाले झंडोत्तोलन कार्यक्रम का तैयारी से संबंधित बैठक की। 
आयुक्त ने अधिकारियों को ससमय तैयारी पूरा कर लेने का निर्देश दिया। बैठक में मैदान की सफाई, समतलीकरण, रंग-रोगन, बैरीकेडिंग, पेयजल, बिजली आपूर्ति, लाउडस्पीकर की व्यवस्था, आमंत्रण पत्र, सीटिंग प्लान, पंडाल की व्यवस्था, लाइट आदि बिंदुओं पर समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ समय से पूर्व कार्य निष्पादित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप, डीएपी, स्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड एवं एनसीसी का परेड एवं सलामी होगी। परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
आयुक्त ने गांधी मैदान में बैरिकेडिंग करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल पटना को दिया। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा तथा समुचित पंडाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर निगम पटना को गांधी मैदान की समुचित सफाई के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने एवं कार्य आवंटित कर गांधी मैदान के भीतर एवं बाहर सफाई कराने का निर्देश दिया।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

महात्मा गांधी सेतु का पश्चिमी लेन बनकर आवागमन के लिए तैयार, नितिन गडकरी करेंगे 31 को उद्घाटन GS NEWS

उत्तरी बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़ने वाले सबसे पुराने पुल महात्मा गाँधी सेतु के पश्चिमी लेन के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है. इसकी मरम्मती का काम साल 2014 में केंद्र और राज्य सरकार की सहमती से शुरू करने की घोषणा की गई थी.एक बार फिर से बहुत जल्द उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर जीर्णोद्धार के बाद आवागमन शुरू होने वाला है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आगामी 31 जुलाई को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। दरअसल केंद्र ने बिहार सरकार को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें कहा गया है कि राज्य सरकार चाहे तो 31 जुलाई को महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन करने के लिए नितिन गडकरी तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना के कहर को देखते हुए 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो 31 जुलाई को केंद्रीय मंत्री महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी लेन का उद्घाटन कर सकते हैं।
2014 में गांधी सेतु के जीर्णोद्धार की सहमति बनी
गांधी सेतु की नई सिरे से मरम्मत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच साल 2014 में सहमति बनी। मरम्मत मद में लगभग 1400 करोड़ खर्च हो रहे हैं। साल 2017 से इसकी मरम्मत शुरू हुई। पश्चिमी लेन पहले तोड़ा गया और फिर सेतु के कंक्रीट का सुपरस्ट्रक्चर हटाकर स्टील का लगाया गया। 
कुल 45 स्पैन बनाए गए हैं। एक स्पैन में 33 हजार मीट्रिक टन स्टील लगा है। पुल तोड़ने की शुरुआत हाजीपुर छोर से हुई थी। इसलिए इसकी मरम्मत भी इसी दिशा से हुई। मुंबई की एजेंसी एफ्कॉंस ने पहले इसे नवम्बर 2018 में ही चालू करने का लक्ष्य तय किया था। लेकिन पुराने स्ट्रक्चर को ही तोड़ने में अधिक समय लग गया।
बाढ़ से लेकर कोरोना ने रोका निर्माण का काम
स्ट्रक्चर टूटने के बाद जब पिलर बनाए जाने लगे तो गंगा में अधिक पानी होने के कारण मरम्मत का कार्य काफी मुश्किल भरा रहा। तब सेतु की मरम्मत की समय सीमा जून 2019 और फिर दिसम्बर 2019 तय की गई। लेकिन पिछले साल सितम्बर-अक्टूबर में गंगा में अधिक पानी आने के कारण एजेंसी के प्लांट कई दिनों तक डूबे रहे तो इसे मार्च में शुरू करने का लक्ष्य तय किया गया। इसी बीच कोरोना का कहर सामने आ गया तो काम बंद हो गया।
साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू होने की संभावना
पश्चिमी लेन से गाड़ियों की आवाजाही के बाद पूर्वी लेन को तोड़ने का काम होगा। एजेंसी की कोशिश होगी कि अगर बरसात का कहर कम हो तो पूर्वी लेन का जितना हिस्सा हो सके, तोड़ लिया जाए। चूंकि एजेंसी को पश्चिमी लेन को तोड़ने और बनाने में होने वाली परेशानियों का अनुभव हो गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि पश्चिमी लेन की तुलना में पूर्वी लेन आसानी से तोड़कर बना लिया जाएगा। संभावना है कि साल 2022 में पूर्वी लेन भी चालू हो जाए।

एक नजर में गांधी सेतु

- 1969 में महात्मा गांधी सेतु की नींव रखी गई
-1972 से सेतु बनाने का काम शुरू हुआ
 -1982 में इंदिरा गांधी ने एक लेन का किया उद्घाटन
- 1987 में गांधी सेतु का दूसरा लेन हुआ था शुरू
- 1991 से ही मरम्मत की आवश्यकता महसूस हुई
-1998 में सेतु पर पहली बार दिखी थी दरार
- 5.575 किलोमीटर लंबा है महात्मा गांधी सेतु

रविवार, 26 जुलाई 2020

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ PMCH में वेंटीलेटर GS NEWS

बिहार में वैश्विक महामारी का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है इतना ही नहीं बिहार में  सुचारू रूप से इलाज  भी नहीं हो पा रहा, पीएमसीएच अस्पताल राज्य में काफी प्रतिष्ठित हॉस्पिटल है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बाद सरकार ने यहां 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर शुरू करने का निर्देश दिया. इसके बाद अस्पताल में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर तो शुरू हो गया, लेकिन 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी यहां वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं हो सकी.
25 वेंटीलेटर भेजे गए पीएमसीएच
सरकार की तरफ से पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के लिए विशेष रुप से 25 वेंटीलेटर भेजे गए हैं, लेकिन अब तक कोविड-19 केयर सेंटर में एक भी वेंटिलेटर सुचारू रूप से कार्यरत नहीं हो पाया है. इस वार्ड की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल का निरीक्षण किया था.
कोविड-19 वार्ड में वेंटिलेटर चालू नहीं
निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर 25 वेंटिलेटर में से कम से कम चार वेंटीलेटर सुचारु रुप से चालू कर दिए जाएं. ताकि सीरियस कंडीशन वाले मरीजों को इलाज में असुविधा ना हो. लेकिन मंत्री के निर्देश के 48 घंटे बीत चुके हैं और कोविड-19 वार्ड में एक भी वेंटिलेटर चालू नहीं हो पाया है.
अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोविड-19 वार्ड में पिछले 5 दिनों से वेंटीलेटर इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में है. अस्पताल प्रबंधन इसे जल्द शुरू करने का दावा कर रहा है. लेकिन हकीकत में वेंटिलेटर पीएमसीएच में हाथी दांत बनता नजर आ रहा है.
केयर सेंटर में 46 मरीज एडमिट
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम 5:00 बजे तक पीएमसीएच के राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक में कोरोना पेशेंट के लिए डेडीकेटेड कोविड-19 केयर सेंटर में 46 मरीज एडमिट हैं. लेकिन कोविड-19 केयर सेंटर के सभी बेड पर भी अभी ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है. अभी भी कई बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन लगाने की प्रक्रिया जारी है.
नहीं हो रहा सुचारू रुप से इलाज
अब ऐसा ही हालत रहा तो कुछ दिन दिनों में बिहार में कोरोना से मरने वाले का आंकड़ा सबसे अधिक हो जाएगा और अब ऐसे में यह कोविड-19 केयर सेंटर कोरोना पेशेंट का इलाज कैसे कर पाएगा. बता दें कि मंत्री के निर्देश के बाद आनन-फानन में पीएमसीएच में कोविड-19 केयर सेंटर शुरू तो कर दिया गया. लेकिन अभी भी यहां कोरोना के इलाज में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं आया है.