कुल पाठक

पश्चिम चंपारण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पश्चिम चंपारण लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बिहार के बगहा में STF और SSB जवानों के साथ मुठभेड़ में, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी चार आतंकी ढेर GS NEWS


जिले के बगहा के हरनाटांड़ स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को ये सफलता मिली है। कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद आज सुबह पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है।


बिहार के बेतिया जिले (पश्चिमी चंपारण) में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मार गिराया है। बगहा के वाल्मीकिनगर फारेस्ट रिजर्व एरिया के हरनाटाड़ जंगल में हरनाटाड़ वनक्षेत्र के चौथापानी के समीप शुक्रवार तड़के यह मुठभेड़ हुई। 
मारे गए नक्सलियों के पास से 3 एसएलआर, 3 नॉट 3 की राइफल और एके सीरीज का हथियार बरामद किया गया है। अभी तक जो प्रारंभिक जानकारी मिल रही है 

उसके अनुसार नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर भाग रहे थे। इस दौरान एसएसबी और एसटीएफ की टीम के साथ इन नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 15 मिनट से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग हुई।

सोमवार, 6 जुलाई 2020

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पहुंचे कटराव गांव,रोटी नमक और मिर्ची खाई, क्यों कहा डीजीपी ने- अद्भुत है यह गांव GS NEWS


डीजीपी गुप्तेश्वर पाण्डेय सोमवार सुबह अचानक गौनाहा के कटराव गांव पहुंचे। पुलिस का काफिला देखकर पहले तो गांव के लोग घबराए, लेकिन डीजीपी के आने की जानकारी मिलने पर खुश हो गए। लोगों ने डीजीपी का स्वागत किया। डीजीपी ने कहा कि कटराव अद्भुत गांव है। यहां आजादी के बाद एक भी एफआईआर थाने या कोर्ट में दर्ज नहीं हुई है।
गांव के बाइक मिस्त्री गुड्डू महतो व किसान नितेश महतो से डीजीपी ने पूछा झगड़ा तो होता ही होगा आपलोगों के बीच, फिर भी कोई केस नहीं, ऐसा क्यों। दोनों ने बताया कि वे लोग किसी भी झगड़े या विवाद का हल मिल-बैठकर निकालते हैं। पुरुषों के मामले पुरुष व महिलाओं के मामले महिलाएं सुलझाती हैं। इसके बाद डीजीपी ने खेती-बारी के बारे में लोगों से जानकारी ली।
आधा घंटे के दौरे में डीजीपी गांव की व्यवस्था देखकर आश्चर्य जताया। कहा कि देशभर के गांवों से इन लोगों से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कटराव की धरती को प्रणाम किया। लोगों को मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते देख डीजीपी गदगद हो गए। लोगों से इसे मेंटेन रखने की अपील की। डीजीपी रविवार देर रात बेतिया पहुंचे। यहां वे सर्किट हाउस में ठहरे थे। सुबह में टहलने के दौरान उन्हें कटराव गांव के बारे में जानकारी मिल। बस क्या था अकेले ही गांव पहुंच गए।
गांव के मुखिया सुनील कुमार गढ़वाल ने बताया कि डीजीपी 8.30 बजे गांव में पहुंचे। पहुंचते ही उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। गांव में घुमे और माहौला गमा। हरिनारायण महतो की पत्नी चंपा देवी के मिट्टी के घर का मुआयना किया। कहा कि मिट्टी का होते हुए घर बहुत साफ-सुथरा है। इसी स्वच्छा से बीमारी दूर रहेगी। इसके बाद उन्होंने जाता (घरेलू चक्की) देखी। 
इस पर हाथ भी आजमाया। यहां निकलने के लिए उन्होंने पैर आगे बढ़ाया ही था कि चंपा ने कहा साहेब जलपान नहीं कीजिएगा। डीजीपी ने पूछा क्या बनाए हैं? चंपा ने जवाब दिया रोटी बनाएं हैं। डीजीपी ने कहा एक रोटी-नमक-और मिर्ची ले आइए। बड़े चाव से डीजीपी ने रोटी खाई कहा कि बचपन की यादें ताजा हो गई। आज के खाने में इस रोटी-नमक-मिर्च जैसा स्वाद कहां है? इसके बाद नौ बजे डीजीपी बेतिया लौट गए।