कुल पाठक

गुरुवार, 9 जुलाई 2020

बिहार के बगहा में STF और SSB जवानों के साथ मुठभेड़ में, सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी चार आतंकी ढेर GS NEWS


जिले के बगहा के हरनाटांड़ स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में एसटीएफ और एसएसबी के जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए हैं। एसटीएफ व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस के जवानों को ये सफलता मिली है। कई घंटों तक चले मुठभेड़ के बाद आज सुबह पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे को ध्वस्त किया और चार नक्सलियों को मार गिराया है। मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंच चुकी है।


बिहार के बेतिया जिले (पश्चिमी चंपारण) में मुठभेड़ के दौरान चार नक्सलियों को एसटीएफ और एसएसबी की संयुक्त टीम ने मार गिराया है। बगहा के वाल्मीकिनगर फारेस्ट रिजर्व एरिया के हरनाटाड़ जंगल में हरनाटाड़ वनक्षेत्र के चौथापानी के समीप शुक्रवार तड़के यह मुठभेड़ हुई। 
मारे गए नक्सलियों के पास से 3 एसएलआर, 3 नॉट 3 की राइफल और एके सीरीज का हथियार बरामद किया गया है। अभी तक जो प्रारंभिक जानकारी मिल रही है 

उसके अनुसार नक्सली आईईडी ब्लास्ट कर भाग रहे थे। इस दौरान एसएसबी और एसटीएफ की टीम के साथ इन नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 15 मिनट से ज्यादा अंधाधुंध फायरिंग हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें