कुल पाठक

बिहपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बिहपुर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बिहपुर - हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार GS NEWS



 बिहपुर के मड़वा गांव में पुलिस ने मड़वा गांव में पिछले दिनों हुए विवाहिता हत्याकांड में आरोपी पति अमित राय को गिरफ्तार कर लिया है.

गुरुवार, 18 जून 2020

नारायणपुर - हीरा बनी महासचिव नूतन बनी जिलाउपाध्यक्ष GS NEWS

 नारायणपुर - प्रखंड के बलाहा गॉव में गुरुवार को नवगछिया पुलिस जिला के राजद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अभिलाषा कुमारी ने बलाहा निवासी हीरा देवी को जिलामहासचिव एवं नुतन सिंन्हा को जिलाउपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर पत्र जारी कर दोनों पदाधिकारी को फुलमाला से स्वागत किया.मौके पर जिलाअध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिलाउपाध्यक्ष रामविलाश सिंह,प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष अरुण यादव, छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह, उपाध्यक्ष कमल साहब,मुखिया इशो यादव, अधिवक्ता गोपाल कृष्ण यादव, वंशराज यादव, सोनू झा, छोटु,गुड्डू सहित अन्य राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे.




सोमवार, 15 जून 2020

नारायणपुर प्रखंड राजद के कार्यकारी अध्यक्ष बने अरुण GS NEWS


  नारायणपुर -प्रखंड के नगड़पारा उत्तर पंचायत के पंचमुखी हनुमान मंन्दिर परिसर नारायणपुर में सोमवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष केदार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई.बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष ने नारायणपुर कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष के लिए अरुण यादव को मनोनीत कर घोषणा किया.बैठक में मुख्य अतिथि भागलपुर जिला के राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव  नवगछिया पुलिस राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोहिउद्दीन,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शोएब अली,वरिष्ठ नेता  नंदू यादव,पुर्व प्रखंड अध्यक्ष शंभू यादव,मुखिया इशो यादव,  जिला उपाध्यक्ष रामविलास सिंह नवगछिया पुलिस के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष  अविनाश कुमार सिंह,मुखिया नरेंद्र कुमार, वंशराज यादव,छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत सिंह,कमल साहब सहीत अन्य मौजूद थे.

रविवार, 14 जून 2020

नारायणपुर में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 40 लोगों का सैंपल जांच में भेजा GS NEWS

 


नारायणपुर - प्रखंड के नगरपारा और मनोहरपुर में एक एक कोराना पॉजिटिव मिलने के दुसरे दिन रविवार को संपर्क में आए परिजन सहित अन्य चालीस लोगों को सैंपलिंग जांच के लिए भेजा गया है.आश्य की जानकारी पीएचसी प्रभारी डा विजयेंद्र  कुमार बिद्धार्थी ने देते हुए बताया कि नवगछिया में सैंपलिंग जॉच देने के बाद सभी लोगों को होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है.

शनिवार, 13 जून 2020

नारायणपुर : दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज GS NEWS


नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी राधा देवी ने गॉव के ही जयराम रविदास, अनुपमा देवी, पिंकेश कुमार, नारद रविदास,रिंकू देवी,मिथुन कुमार, प्रकाश कुमार के विरुद्ध गालीगलौज मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और जयराम रविदास ने गॉव के ही फुदो रविदास, सुधांशु कुमार, निलेश कुमार,विक्रम कुमार के विरुद्ध गाली गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.
 


नारायणपुर : ओवरलोड ट्रक किया गया जप्त GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर समकालीन अभियान के तहत नारायणपुर सीओ रामजपी पासवान व भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने वाहन जॉच के दौरान गिट्टी बालू लदे 4 ओवरलोड ट्रक को जप्त किया है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने नारायणपुर महादलित बुजुर्ग को किया सम्मानित, पैर भी धोये GS NEWS



शनिवार को नवगछिया पुलिस जिला भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी ने भाजपा महा जनसम्पर्क अभियान के तहत नारायणपुर महादलित टोला में महादलित बुजुर्ग को सम्मानित किया । इस दौरान उन्हौंने दो महादलित बुजुर्ग के पैर धोए । और अंगवस्त्रम भेंट किया । कुमकुम देवी ने कहा कि भाजपा का नारा ही है सबका साथ .सबका विकास .सबका विश्वास । पार्टी किसी जात कि नहीं बल्कि पूरी जमात के भलाई व सम्मान कि राजनीति करती है । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश यादव .वरिष्ट भाजपा नेता गया यादव ने केंद्र कि मोदी सरकार 2.0के पहले वर्ष के उपलब्धियों से कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया । इस दौरान जिला कार्य समिति सदस्य गगन चौधरी .मुमताज अली .महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष उषा देवी व महा मंत्री किरन देवी आदि ने पीएम मोदी के संदेश वाला पत्रक भी लोगों बीच वितरित किया ।

शुक्रवार, 12 जून 2020

नारायणपुर में तीन प्राथमिकी दर्ज GS NEWS



नारायणपुर  - भवानीपुर थाना क्षेत्र के तीन मामले में  अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है.आश्य की जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मधुरापुर निवासी बबीता देवी ने गॉव के ही पटवारी यादव, मनिंन्दर कुमार, सोनू कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.दुसरी और  नारायणपुर निवासी जितेंद्र यादव ने गॉव के ही बादल यादव सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है.इधर नारायणपुर निवासी के अजीत रविदास ने गॉव के ही विकास, राजा,भानु,प्रकाश सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है.कांड को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

गुरुवार, 11 जून 2020

नारायणपुर में छेड़खानी के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS


 नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार एवं बलाहा में राह चलते उचक्कों द्वारा छीटाकशी व छेडख़ानी की शिकायत पिता के द्वारा परिजनों को कहने पर घर घुसकर मारपीट मामले में लंबे समय से फरार चल रहे 

वारंटी बलाहा निवासी सुजीत कुमार उर्फ साजो शर्मा को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर गुरुवार की सुबह बस स्टैंड नारायणपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया जेल भेजा. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.

नारायणपुर के मथुरापुर बाजार में नशे में हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने भेजा जेल GS NEWS

नारायणपुर - भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार में बुधवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे शराब के नशे में गाली गलौज हंगामा करते युवक को पुलिस गश्ती दल टीम ने गिरफ्तार किया.प्रत्यक्षदर्शियों की शिकायत पर पीएचसी नारायणपुर व अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में जॉच के दौरान  चिकित्सकों द्वारा अल्कोहल की पुष्टि के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मधुरापुर निवासी मो.रिजवान अली के पुत्र मो.शोएब अली को न्यायिक हिरासत में भागलपुर जेल भेजा गया.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दी.




नारायणपुर में भाजपाइयों ने की बैठक, 6 अध्यक्ष पद को मनोनीत कर किया घोषणा GS NEWS




 नारायणपुर - प्रखंड के मधुरापुर बाजार स्थित रामजानकी मंन्दिर ठाकुड़बारी में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष पवन कुमार यादव की अध्यक्षता में किया गया. बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार सर्वसम्मति से प्रखंड में छ: अध्यक्ष पद के नामों की सूची को मनोनीत कर मंडल अध्यक्ष द्वारा घोषणा किया गया.युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार,महिला युवा मोर्चा पद के लिए उषा देवी,किसान मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार झा,अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद के लिए मो.मुन्ना अली,अति पिछड़ा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए पिंटु गुप्ता,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष पद के लिए बबलू पासवान को मनोनित कर घोषणा किया गया. बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आपसी कूटनीति छोड़कर आपसी तालमेल भाईचारा बनाकर संगठन को आगे बढाने में सहयोग करने की अपील की.साथ ही आनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती से एकजुटता के साथ सहयोग देने पर बल दिया गया.मंडल अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सैकड़ौ कार्यकर्ताओं को कमल निशान का अंग वस्त्र व मॉस्क देकर सम्मानित किया गया. पर प्रखंड प्रभारी अरविंद चौधरी,वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र सिंह कुशवाहा,प्रभू पोद्दार,गया यादव,द्रोपदी मंडल,दिनेश यादव, विजय सिंह,भारतेंदु मिश्रा,शशिभूषण यादव,सकलदेव सिंह,सच्चिदानंद शर्मा,पवन सिंह,नीलांम्बर झा नीलू,रंजीत गुप्ता,कुमार गौरव, शशि मंडल,अरविंद पंडित सहित सैकड़ौ कार्यकर्ता मौजूद थे.




बुधवार, 10 जून 2020

नारायणपुर के पांच पैक्स अध्यक्ष के लिए सितंम्बर में होगा चुनाव GS NEWS


 नारायणपुर - प्रखंड के पॉच पैक्स अध्यक्ष की कार्यअवधि नारायणपुर के विभिन्न पंचायत में अक्टुबर माह में पूरा होने वाला है. इससे पूर्व चुनाव होने की संभावना बताया जा रहा है. जानकारी देते हुए प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि बलाहा पैक्स, नगरपारा उत्तर, आशाटोल, सिंहपुर पूरब, भवानीपुर का कार्यकाल अक्टूबर 2020 में समाप्त हो रहा है. इसलिए कार्यकाल समाप्त होने तक में चुनाव होने की विभागीय निर्देशानुसार संभावना है.

सोमवार, 8 जून 2020

दो पक्षों में मारपीट जख्मी गंभीर, दो आरोपी को भेजा जेल GS NEWS

 नारायणपुर -प्रखंड के भवानीपुर गॉव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई.जिसमें लाठी डंडे रोड़े पत्थर बरसे. ग्रामीणों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस के सअनि सुभाष यादव पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व जख्मी बिंन्दा देवी व अमित कुमार को इलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.पीएचसी के चिकित्सक  प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को गंभीर बताया और बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया. भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जख्मी भवानीपुर निवासी अमित कुमार ने गॉव के ही कारु रजक,सुजित रजक,उमेश रजक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की.जॉचोपरांत नामजद आरोपी उमेश रजक एवं कारु रजक को न्यायिक हिरासत में सोमवार को नवगछिया जेल भेजा गया.