कुल पाठक

bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
bihar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 29 जून 2020

नीतीश कुमार को बिना चुनाव कराए फिर से CM बनाने की मांग, युवाओं ने निर्वाचन आयोग को सौंपा ज्ञापन GS NEWS

कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच बिहार में सियासी पार्टियां अक्टुबर -नवंबर में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गयी हैं. वहीं, निर्वाचन आयोग भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. इसी कड़ी में बीते दिनों बिहार निर्वाचन आयोग ने सूबे के मान्यता प्राप्त दलों की एक बैठक भी बुलायी थी.
इन सबके बीच, बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को बिना चुनाव के ही अगले पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाये रखने की मांग उठी है. पटना के युवाओं ने इस संबंध में सोमवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गये अपने ज्ञापन में युवाओं ने मांग की है कि कोरोना महामारी को देखते हुए बिहार में विधानसभा चुनाव को रद्द कर दिया चाहिए और सूबे में वर्तमान सीएम नीतीश कुमार को अगले पांच साल के लिए फिर से मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिये जाएं. युवाओं ने चुनाव आयोग से कहा है 


कि कोरोना महामारी को देखते हुए सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट देने का फैसला किया गया है.


चुनाव आयोग को दिये अपने ज्ञापन में युवाओं ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि कोरोना संकट और बिहार के हित को ध्यान में रख कर आगामी विधानसभा चुनाव को रद्द किया जाये. साथ ही पिछले 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले पांच साल तक के लिए मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दिया जाना चाहिए. 

युवाओं ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करें

मालूम हो कि बिहार में जांच की संख्या बढ़ने के साथ ही कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में भी वृद्धि जारी है. सोमवार को राज्य भर में कुल 394 नये कोरोना पॉजिटिव के मामले पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 9618 हो गयी है. 

बुधवार, 23 नवंबर 2016

अगर आप फेसबुक पर नए मित्र को जोड़ने के शौकीन हैं तो जरूर पढ़े यह जानकारी : डॉo अमित कुमार

फेक फेसबुक आईडी पहचानने का आसान तरीका
फेसबुक का इस्तेमाल आज के ज़माने में हर एक युवक करता हैं। यह अपने दोस्तों से जुड़ने का एक अच्छा माध्यम हैं। फेसबुक ने कई बिछड़े दोस्तों को मिलाया हैं और कई नए दोस्तों से मुलाक़ात करवाई हैं।

नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर सभी का मन उसे स्वीकार करने के लिए ललचा जाता हैं मगर ज़रा सावधान रहे, किसी भी नए फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने से पहले यह सब चीज़े ध्यान में रखे

1. सबसे पहले आपको आयी नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट की प्रोफाइल में कितने फोटो हैं वह चेक करना चाहिए। अगर अकाउंट में केवल एक ही तस्वीर हैं तो यह साफ़ हैं की अकाउंट फेक हैं।

2. फोटो के अलावा फेसबुक स्टेटस, पोस्ट और कमेंट्स को भी खंघाले, अगर कई दिनों तक कोई अपडेट नहीं हैं तो यह समझिए की यह अकाउंट फेक हैं।

3. अगर आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाला शख्स अनियमित व्यक्तियों को अपने लिस्ट में जोड़ रहा हैं तो शायद यह अकाउंट फ़र्ज़ी हैं। इसके अलावा उस शख्स ने किसी फेसबुक पेज या फिर ग्रुप को ज्वॉइन नहीं किया हैं तो समझ जाइए की वह शख्स केवल नए लोगो को दोस्त बनाने में ही दिलचस्पी रखता हैं और यह कोई फेक अकाउंट भी होसकता हैं।

4. आप उस शख्स की फ्रेंड लिस्ट पर भी तवज्जोह दे , अगर वह व्यक्ति के फ्रेंड लिस्ट में अपोजिट सेक्स के लोग बहुत ज्यादा हैं तो इस बात की ज़्यादा संभावना हैं की यह फ़र्ज़ी अकाउंट हैं।

5. फ्रेंड लिस्ट के अलावा आप उस व्यक्ति के ‘अबाउट’ सेक्शन को भी ध्यान से देखे। इस सेक्शन में अगर स्कूल, कॉलेज काम की जगह, रहने का स्थान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी हैं तो इस बात को तय समझे की यह अकाउंट आपको फांसने के लिए बनाया गया हैं।

6. आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति की जन्म तारीख को ध्यान से देखिये। अगर जन्म तारिख 1 जनवरी या 31 दिसंबर हैं तो शायद अकाउंट फ़र्ज़ी हैं।

7. लड़कियों के फ़र्ज़ी अकाउंट में उनका नंबर दिया होता हैं। अमूमन लडकियां कभी भी अपना नंबर इस तरह सोशल नेटवर्किंग साइट पर नहीं डालती।

8. नयी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले व्यक्ति की  की रिसेंट वॉल पोस्ट पर ध्यान दीजिए, अगर उस वॉल पर ’THANKS FOR THE ADD….DO I KNOW YOU’ जैसे पोस्ट हैं और उसपर कोई जवाब नहीं दिया गया हैं तो यह अकाउंट फ़र्ज़ी होने की संभावना बहुत अधिक हैं।

9. अगर आपको शक होगया हैं की अकाउंट फेक हैं तो आप गूगल पर उसकी फोटो सर्च कीजिये। कई बार फेक फोटो गूगल से ली जाती हैं। शायद आपको जिसकी फोटो हैं उसका पता लग सकता हैं।