कुल पाठक

शनिवार, 24 सितंबर 2016

लापरवाही : नवगछिया खगड़ा के पास होटल वैभव में अभी तक लगा हैं बीयर बार का बोर्ड ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
बिहार में शराब बिक्री एक इतिहास बन कर रह गया हैं मगर नवगछिया भागलपुर मार्ग पर खगड़ा के पास स्थित होटल वैभव में लगा बोर्ड अभी तक कॉकटेल बार लिखा हुआ हैं । जिससे आते-जाते राहगीरों भी काफ़ी अचंभित हैं ।
हालाकिं यह लापरवाही के वजह से हुआ हैं । होटल प्रशासन व होटल के मालिक भागलपुर विधायक कांग्रेस नेता अजित शर्मा का ध्यान भी बोर्ड की ओर नहीं गया हैं ।

ज्ञात हो की बिहार में पूर्णतया शराब बंद हैं । शराब बिक्री व शराब पीकर बाहर निकलना क़ानूनन जुर्म हैं ।

नवगछिया मकंदपुर चौक : शनिवार - रविवार रात्रि जानवरों के साथ हो रहा आपत्तिजनक सामग्री की तस्करी ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया मकंदपुर चौक पर हर शनिवार- रविवार को जानवरों के खरीद - बिक्री के लिए अनुमण्डल के पकरा हाट में लगनें वाले हटिया में कई तरह के जानवर बिहार व बंगाल के कई जिलों से लाये- ले जाए जाते हैं । मगर जानवरों से ठसाठस भरें वाहन में  कई तरह के आपत्तिजनक सामग्री का भी तस्करी जम कर हो रहा हैं । सूत्रों के अनुसार बंगाल से नवगछिया पकरा तक में इस धंधें में कई सौदागर हैं । प्रशासन की निगाह हटिया पर तो हैं मगर नजर आवागमन वाली वाहन पर थोड़ी कम हैं । गुज़रते वाहन से वसूली को आम-जन भी आसानी से देख सकते हैं । जिससे माफिया सौदागर की चाँदी कट रही हैं ।

प्रशासन की अगर निगाह समय पर नहीं गया तो एक बड़ा ख़तरा नवगछिया के लिए हो सकता हैं ।

शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

जिउतिया के एक दिन पहले ले ली पड़ोसी के बच्चे की जान ।

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव में एक जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने जिउतिया के एक दिन पहले पड़ोसी के बच्चे की जान ले ली ।
मैदान में खेल रहे 7 वर्षीय अंकित कुमार की गुरूवार दोपहर गला दबाकर हत्या कर दी तथा शव को घर के पीछे खाई के पानी में फेंक दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही परवत्ता पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद परवत्ता पुलिस ने आरोपी पड़ोसी लखन लाल मंडल एवं उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर मृतक के पिता दयानंद मंडल के बयान पर मामला भी दर्ज किया।
जिउतिया के एक दिन पहले हुए घटना सुनने के साथ ही हर मां छटपटा जाती हैं कई महिला कहती आ रहीं हैं कि दुश्मनी माँ-बाप से मगर बेटा ने क्या बिगाड़ा था ।।

गुरुवार, 22 सितंबर 2016

रंगरा : तिनटंगा में बाढ़ के पानी में डूबने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत ।

रंगरा थाना क्षेत्र भीम दास टोला टिनटंगा निवासी जयप्रकाश यादव की दस वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी की डूबने से मौत हो गयी. आस्था चौथी क्लास की छात्रा थी. परिजनों के मुताबिक आस्था अपने साथी बच्चियों के साथ घर से बाहर घूमने गयी थी, जिस दौरान बच्ची पानी के तेज बहाव में चली गयी, साथी बच्चियों के सोर गुल के बाद स्थानीय लोग वहां पहुचे और बच्ची को बचाने का प्रयास किया गया. बच्ची को पानी से निकलने के बाद उसके परिजन द्वारा तुरंत आस्था को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जहाँ डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. छोटी बच्ची की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

नवगछिया : एक वर्ष के बाद मृतक के परिजन को मिला चेक

नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला निवासी सुशीला देवी पति देवानंद मंडल के दो पुत्र कदवा माराधार में नाव पलटने से एक साल पहले मौत हुई थी ।  आज नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन, अंचालाधिकारी उदय कृष्ण यादव, अंचल निरीक्षक शर्मानंद प्रसाद, हितेश चन्द्र कदवा दियारा पंचायत के मुखिया देवानंद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने पीड़ित  परिवार को चेक दिया गया । मौके पर दर्जनों  ग्रामीण उपस्थित  थे ।

लगाये जा रहे रोड लाइट ,गोसाईं गाँव पंचायत को चकाचोंध करनें की तैयारी : मुखिया

गोसाईं गाँव में गोसाईं गाँव पंचायत के तरफ से बिजली खंभें में भेपर लाइट लगाया जा रहा हैं जिससे गाँव का मुख्य चौराहा सहित कई अन्य सुनसान व अंधेरें वाले जगहों पर शानदार रौशनी मिल रहीं हैं ।
पंचायत के मुखिया धनंजय यादव ने बताया कि लाइट अभी गोसाईं गाँव पंचायत के चिन्हित मुख्य चौराहें पर मुख्य रुप से लगाया जा रहा हैं । दूसरी पाली में और अन्य जगहों पर भी लगाई जाएगी ।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक सैनिक की जिज्ञासा भरी खत : पढनें के बाद आप भी हो जाएंगे द्रविभूत

जम्मू कश्मीर के उडी में हुए आतंकी हमले के बाद किसी लेखक द्वारा रचित एक ख़त सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा हैं जो निम्न हैं ।

आदरणीय,
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, जयहिंद।
मैं भारतीय फौज का एक मामूली सा सिपाही हूं। मेरी तैनाती भी इस वक्‍त कश्‍मीर में ही है। लेकिन, दुर्भाग्‍य से मेरी तैनाती उरी के बेस कैंप में नहीं है। जब से हमें ये पता चला है कि उरी अटैक में हमारे 18 साथी शहीद हो गए हैं। हम अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। हमारा खून खौल रहा है। लेकिन, फौज की नौकरी में हुँ इसलिए बेहद ही अनुशासित भी हूं। मैं अनुशासन के खिलाफ नहीं जा सकता। इसी अनुशासन को ध्‍यान में रखते हुए मैं अपनी पहचान भी छिपा रहा हूं। क्‍योंकि ड्यूटी में रहते हुए मेरी जिम्‍मेदारियां मुझे इस बात की इजाजत नहीं देती कि मैं आपको खत लिखूं। लेकिन, हम हर मिनट अपने साथियों के भीतर गुस्‍सा देखते हैं।
इसलिए जरुरी है कि फौज की भावनाएं भी आप तक पहुंचे। मेरी आपसे अपील है कि उरी अटैक के बाद ये वक्‍त सोचने का नहीं बल्कि ठोंकने का है। हमें बस आपके एक आदेश का इंतजार है। हम पाकिस्‍तानी आतंकियों को जवाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। पता है प्रधानमंत्री जी एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ कब होती है। शायद आपको ना पता हो। मैं आपको बताता हूं। एक सैनिक को सबसे ज्‍यादा तकलीफ इस बात की होती है कि जब वो बिना लड़े शहीद हो जाता है। उरी अटैक में भी ज्‍यादातर सैनिकों के साथ भी यही हुआ। हम लोग जब खाली वक्‍त में एक दूसरे से बात करते हैं तो यही कहते हैं कि हम पर कोई पीछे से वार ना करे। हमे सोते हुए ना मारे। ऐसे में हमारे अरमान दिल में ही मर जाते हैं।
एक सैनिक की आत्‍मा को शांति नहीं मिलती है। मरने के बाद भी हमे और हमारे परिवारवालों को ये अफसोस रहेगा कि हम बिना लड़े ही शहीद हो गए। इसलिए हमारी आपसे विनती है कि आप सबकुछ देख-समझ कर हमें आदेश दें ताकि हम दुश्‍मन की छाती पर वार कर खुद की छाती पर भी गोली खा सकें। यकीन मानिए प्रधानमंत्री जी, उरी अटैक से पहले और बाद दोनों ही वक्‍त देश की जनता के साथ-साथ भारतीय फौज को भी आप पर बहुत भरोसा है। आप बस हमारे इस भरोसे को मत तोडिएगा। मेरी एक कजन है। वो भी आपका बहुत बडी फैन है। उरी अटैक के बाद उसने मुझे फोन किया था। वो मुझसे पूछ रही थी कि भाई आप ठीक तो हो ना। आपको कहीं गोली तो नहीं लगी।
मेरी शादी हुई नही पर एक होने वाली बेगम है जो हमेशा मुझसे पूछती है आतंकवादी कैसे होते हैं। आप लोगों के पास तो इतनी सारी और इतने बड़ी-बड़ी गन होती है फिर आप उन आतंकियों को मार क्‍यों नहीं देते। मोदी जी हम अपने होने वाली बेग़म को समझाते हैं और बताते हैं कि आतंकवादी हम जैसे ही दिखते हैं। हमारे बीच में ही रहते हैं। उन्‍हें पहचानना मुश्किल होता है। उनकी पहचान तब होती है कि जब वो हमारे हाथों मारे जाते हैं। मेरी बेग़म ने मुझसे प्राॅमिस लिया है कि मैं उन में से किसी एक आतंकि को पकड़ कर घर वापस आउंगा जिन्‍होंने आपके जैसे फौजियों को मारा है। मोदी जी हमारे बस आपसे यही विनती है, यही निवेदन है कि बस हमें एक मौका दीजिए। आतंकवाद के इस सफाए के लिए। क्‍योंकि अब बहुत हो गया। बर्दास्‍त नहीं होता है सर। अगर आपने कुछ नहीं किया तो हमारा हौंसला टूट जाएगा। जयहिंद सर। आपका एक भारतीय फौजी।

👌�🙏 �🙏� 🙏

कैंडल मार्च पर हँसना शर्मनाक ही नहीं नाक कटाने वाली बात : अंकुर राणा बाल भाजपा कार्यकर्त्ता

गोसाईं गाँव के निवासी व महज 13 वर्ष की आयु के बाल भाजपा कार्यकर्त्ता अंकुर राणा ने मेयर व उपमेयर के श्रंद्धांजलि कैंडल मार्च पर मुस्कुराने की तस्वीर देखकर कहा

यह भागलपुर के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए शर्मनाक बात है । उनलोगों को शर्म करना चाहिए,अगर दांत निकालकर हँसना था तो गए ही क्यों.????  Candal March पे,मेरा सवाल है उन लोगों से क्या वो मजबूरी में गए या जनता को दिखाने के लिए कि हमें खेद है। अपनी  नहीं तो कम से कम अपने राज्य की तो नाक बचाई होतो। मुझे लगता है मेयर साहब के Whats App पे कोई जोक आया था जिसे वो उप मेयर को सुनाकर हँस रहे थे ।

गृह मंत्री के नाम एक छोटा सा पैगाम : डॉo विपिन यादव

गोसाईं गाँव समाचार GS:

नवगछिया अनुमंडल के निवासी व लोजपा के नेता डॉo विपिन यादव नें गृह मंत्री को एक पत्र लिखा हैं ।
जो निम्न हैं :-

परम् आदरणीय गृह मंत्री  महोदय सादर प्रणाम ।
नापाक पाकिस्तान  की ओर से खुले आम भारत के सैनिक को ललकार हमारे बीर जवानों की हत्या कर रही है और हमारे जवान शहीद हो रहे है । हमारी भारत माँ की चुड़िया टूट रही है । और दुश्मन की कलाई खनक रही  है बर्दास्त नही हो पा रहा सर ।
जो भरा नही है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं
हृदय नहीं वह  पथर है जिसमे स्वेदश का प्यार नहीं ।

धन्यवाद ।

बातें हो गयी आम , नवगछिया में लग रहा हर तरफ़ जाम ही जाम ।

गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया बाज़ार क्षेत्र में हर दिन जाम लगना अब आम बात हो गयी हैं। शुरुवाती में जाम छिट - पुट की तरह की थी मगर अब यह भयावह के रूप में उगता जा रहा हैं । नवगछिया बाजार के महाराज जी चौक , दुर्गा स्थान चौक , भारतीय स्टेट बैंक के पास , वैशाली चौक , स्टेशन रोड में हर समय वाहनों की जाम लगी रहती हैं । जिससे लोग पैदल भी आ-जा नहीं पाते हैं ।परंतु  जगह - जगह पर तैनात पुलिस बल मूक बनकर ताकते रहतें हैं ।

नवगछिया से मकंदपुर चौक पथ पर आये दिन जाम लगा रहता जिससे आम जन परेशान रहते हैं ।

बुधवार, 21 सितंबर 2016

भागलपुर : स्कूल के बच्चों ने दी श्रधांजलि ।

मधुबनी के बेनीपट्टी में स्कूली बच्चों के बस हादसे से विचलित राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय नगर निगम भागलपुर के बच्चों द्वारा श्रधांजलि दी गयी । मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विभा ठाकुर , शिक्षक अमरनाथ झा सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

अजीब : G for Google

G for Google

आप सभी गूगल को जरूर जानते होंगे ।
कमसे कम हर रोज मुलाकात होती ही होगी.... अपने नाम से ज्यादा गूगल का नाम याद हो गया है ।
क्यों नहीं ???
सबकुछ मिलता है उसके पास जो भी आपको चाहिए ...
बस आपको अपनी इच्छा को टाइप करना है।
गूगल प्रगट होते ही आपको कहता है मांगो क्या मागते हो ........ बस आप मांगते जाइये ।

गूगल बाबा की जय बोलिए .......!!!
आज दुनिया में लाखों लोग इंटरनेट की दुनिया से जुड़े हैं । अब तो आपकी कंप्यूटर से आपकी मोबाइल तक पहुच गया है , वहां भी गूगल की पहुच है ।
गणित के सवाल हो दुनिया के समाचार हो , किसी का पता हो, मनोरंजन या या आपके ऑफिस का कोई काम हो आदि ..,सब आपको यहाँ से मिलता है , वो भी आपकी भाषा में ।
आपके किचन में रेसिपी बताता हुआ भी आपको मिल सकता है
इन्टरनेट का मतलब गूगल हो गया है , आने वाले समय में बच्चे G फॉर Google पढ़ते मिले तो चौकियेगा मत ।
बस गूगल युग का तमाशा देखते जाइये ।

साभार : कौटिल्य दत्त ।

शर्मनाक : शहीदों के श्रधांजलि में दांत निकाल कर हँसे भागलपुर के मेयर व उप मेयर

भागलपुर जिला बिहार का नाक कहें जाने व सिल्क की दुनिया के बादशाह के नाम से विख्यात शहर के नगर निगम मेयर दीपक भुवानियां व उपमेयर दीप्ती शेखर का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं । जिसमें दोनों उड़ी में शहीदों के श्रद्धांजलि कैंडल मार्च में दांत निकाल कर हँस रहें हैं । शर्मनाक हैं यह कार्य ।

गोसाईं गाँव के सौरभ पराशर नें GS को बताया कि कम से कम शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त तो इस तरह की बेहूदी हरकतें न करें,चाहें आप कोई भी हों ।

ज्ञात हो की तस्वीर 20 सितंबर 2016 संध्या की है जब कश्मीर के उडी में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 18 शहीदों के नाम पर भागलपुर शहर के संघ-भाजपा के लोग जुटे हुए थे। इस तस्वीर में दांत निपोरते हुए शहर के मेयर दीपू भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर और अश्विनी जोशी मोंटी समेत संघ-भाजपा के कई नेता दिख रहे हैं।
ऐसे मौकों पर भी इस तरह से पेश आना...।

भगवान से प्रार्थना है कि इन्हें सदबुद्धि दे।