GS:
भारत ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी शिविरों पर सर्जिकल हमले किए जिनमें आतंकवादियों को भारी नुकसान पहुंचा है और अनेक आतंकवादी मारे गए हैं । सेना द्वारा आतंकवादियों को निशाना बनाने के लिए अचानक की गई इस कार्रवाई के बारे में घोषणा सैन्य अभियान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह ने आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में की। संवाददाता सम्मेलन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप भी मौजूद थे ।
कुल पाठक
गुरुवार, 29 सितंबर 2016
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन, LoC पार भारतीय सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, कई आतंकी मारे गए
भागलपुर : नवंबर में राष्टपति का दौरा ।
GS:
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी विक्रमशिला विश्वविद्यालय देखने आयेंगे. उनका दौरा नवंबर में होनेवाला है. राष्ट्रपति के नवंबर में आगमन को लेकर तिथि स्पष्ट नहीं है. बताया जाता है कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह तक राष्ट्रपति के दौरे की तिथि की घोषणा होगी.
प्रशासनिक स्तर पर तिथि की घोषणा होने पर गतिविधि शुरू होगी. राष्ट्रपति का दौरा विक्रमशिला क्षेत्र के विकास को लेकर अहम साबित होगा. प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन से जिला प्रशासन को पत्र मिला था.
महामहिम ने अति प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के देखने की इच्छा जतायी थी. उनके आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से हामी भर दी गयी है और रिपोर्ट भेज दी गया ।
राष्ट्रपति भवन से जिला प्रशासन को मिला पत्र ।
विक्रमशिला देखने की राष्ट्रपति ने जतायी इच्छा ।
विक्रमशिला के विकास को लेकर दौरा बहुत ही अहम होगा ।
बुधवार, 28 सितंबर 2016
शर्मनाक : नवगछिया में डिग्री के परीक्षा में जम कर चल रही हैं नक़ल ।
GS:
नवगछिया : पार्ट1 की परीक्षा में चल रही हैं जम कर नक़ल , हाल नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का । हर पाली चिट्टा पुर्जा खोलकर वीक्षक के सामने लिख रहे हैं परीक्षार्थी ।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में डिग्री पार्ट 1 की परीक्षा में खुलें आम जम कर नक़ल चल रहा हैं । हर पाली में परीक्षार्थी नक़ल कर कॉपियां भर रहे हैं ।
तस्वीर केंद्र की हैं ।
साभार : DB
एक सूत्री मांग को लेकर कदवा के ग्रामीण करेंगें , उपमुख्यमंत्री का घेराव ।
आज और अभी दोपहर 4 बजे नवगछिया के कदवा दियारा के लोग बैनर पोस्टर के साथ उप मुख्यमंत्री का घेराव करेंगें । व अपनी मांग को रखेंगें ।
अर्जी सुनिये मेरी भी उप मुख्यमंत्री साहब : डॉ बिपिन यादव
GS:
आज 28 सितम्बर को कदबा दियारा पंचायत के उच्च विद्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आम सभा आयोजित की जायेगी । उपमुख्यमंत्री जी पहली बार सांसद जी के पहल पर आ रहें हैं । लोजपा नेता बिपिन यादव ने उपमुख्यमंत्री व सांसद महोदय को अर्जी दी हैं । एक बार दियारा वासी का भी दर्द सुनें ।
नवगछिया को पूर्ण जिला का दर्जा दिया जाय । कदवा दियारा के तीनों पंचायत में बिहार सरकार के सुविधा अनुसार प्रखंड बनाया जाए ।
तीस हजार आबादी के बाबजूद एक हॉस्पिटल नहीं है । जिसमें एक लेडी डॉ० भी हो । लड़कियो के लिए एक विद्यालय हो ।
शुक्रवार 30 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या , करें ऐसे काम जिससे भाग्य बदल जाए : डॉo रजनीकांत देव
GS:
शुक्रवार 30 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या है इस दिन उपाय करने से कभी नष्ट न होने वाला फल प्राप्त होता है । पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिससे दिन दुनी रात चौगनी तरक्की मिलती है।
उपाय जो बदल सकती है आपकी आर्थिक स्थिति :-
(1) पीपल पर जल चढ़ाकर उसकी सात परिक्रमा करें। इस उपाय से कुंडली में खराब चल रहे शनि, राहू तथा केतु का दोष दूर होता है
(2)एक नारियल को सात शनिवार किसी बहते हुए नदी में अपने सर से घुमा कर नदी में विसर्जित करे
(3) इस दिन अपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें। इससे सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे।
(4) यदि संभव हो तो किसी मंदिर में अनाज का दान करे।
(6) अमावस्या को किसी पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें। इससे श्रीहरि तथा मां महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और घर की सभी परेशानियां दूर होकर धन, सुख-संपत्ति आनी आरंभ हो जाती है।
(7) शनि से पीड़ित लोग अमावस्या पर तेल, काली उड़द, काले तिल, लोहा, काले कपड़े, काले जूते आदि का दान कर सकते हैं। इससे शनि के नकारात्मक प्रभावों में कमी आती है।
(8) शिवलिंग की आराधना से तुरंत दूर होती है हर समस्या।
भूल कर भी ना करें यह काम :
@ अमावस्या के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते या बिलव पत्र नहीं तोड़ने चाहिए। यदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए आपको तुलसी के पत्ते या बील पत्र चाहिए तो अमावस्या के एक दिन पहले ही तोड़ कर रख लें। अन्यथा पुराने पत्तों को ही पानी से धोकर काम में लें।
साभार : डॉo रजनीकांत देव
नवगछिया
मंगलवार, 27 सितंबर 2016
भागलपुर : आज 28 व 29 को बिहार के उपमुख्यमंत्री भागलपुर में , कार्यक्रम की तैयारी पूरी ।
GS:
आज 28 सितंबर को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भागलपुर के ऐतिहासिक मैदान सैंडिस कम्पाउंड में पहुंचेंगें । श्री यादव के संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने के जिले के हर प्रखंड में राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा बैठक किया गया ।
प्रखंडों के बैठक में लाखों -लाख की संख्या में लोग भागलपुर पहुँच कर , उपमुख्यमंत्री के जन- संवाद के कार्यक्रम को सफ़ल बनाने का निर्णय लिया गया ।
ज्ञात हो की आज दिन के 12 बजे सैंडिस कंपाउंड में उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पधारेंगें व 29 को वो भागलपुर से वापस पटना के लिए प्रस्थान करेंगें । साथ ही इन दो दिनों में वो कई कार्यक्रम का उद्घाटन व शुभारंभ करेंगें ।
बाढ़ की त्रासदी : तेजी से निकल रहा अनुमंडल परिसर का पानी ।
GS:
नवगछिया अनुमंडल , कचहरी , जेल सहित सभी अधिकारी के कार्यालय व ऑफिस से बाढ़ का पानी निकालनें में थोड़ी मदद पाई हैं । हर दिन जेसीबी व पॉपुलेन से हथिया नाला से बढ़ा गड्ढा खोदा जा रहा हैं । और हर दिन अब तेजी से पानी निकल रहा हैं । लगभग 15 दिनों से चल रहे पम्प सेट नें भी काफ़ी मदद की हैं जिससे प्रशासन की चिंता की लकीरें थोड़ी कम हुई हैं ।
सिंघिया मकंदपुर : मुख्य सड़क पर बह रहे , दुर्गन्धित पानी पर आ- जा रहे लोग ।
गोसाईं गाँव समाचार GS:
गोपालपुर प्रखंड के सिंघिया मकंदपुर गाँव के साह टोला के मुख्य सड़क पर 2 फिट तक गड्ढे का सड़ा पानी बारिश के पानी से मिलकर बह रहा हैं । पानी इतना ही सड़ गया हैं कि राहगीरों को सड़क से गुजरने में नाक पर रुमाल रख कर गुजरना पड़ रहा है ।
विगत 3 दिनों से ऐसी स्थिति बनीं हैं । निकास नहीं होने के कारण पानी फंसा हुआ हैं । मगर किन्हीं ने इसकी सुधि नहीं ली हैं । ग्रामीण के दिलचस्पी ना लेनें पर महामारी फ़ैलाने की और पानी अग्रसारित हो रहा हैं ।
सोमवार, 26 सितंबर 2016
जियो का जुगाड़ : नवगछिया में मिल रहा है ₹300 से ₹1000 तक में जियो का सिमकार्ड ।
गोसाईं गाँव समाचार GS :
रिलायंस जियो के सिम कार्ड ने देशभर के शहर के साथ साथ नवगछिया बाजार में भी धूम मचा दी हैं । जियो का मुफ्त सिम कार्ड हेतु दुकानदारों की मनमानी जम कर चल रहीं हैं । सिम कार्ड की कीमत आज ₹300 से लेकर ₹1000 तक पहुंचीं । सिमकार्ड भी दुकानदार पहलें अपनें जानकार ग्राहक को बेच रहे हैं फ़िर नए ग्राहक को । नवगछिया के HDFC बैंक के पास स्थित जियो के मिनी स्टोर ने सिम के मामले में पहले ही दोनों हाथ खड़ें कर दिया है कि उनके पास अब सिम उपलब्ध नहीं हैं । पूछनें पर ग्राहक को बताया कि सिम मोबाइल दुकानदारों के पास ही बचा हैं जो महगें व 4जी मोबाइल के साथ दिए जाते हैं ।
ज्ञात हो की गोसाईं गाँव समाचार टीम के पास लगभग 1 महीनें से जियो का सिम सक्रिय हैं । नवगछिया बाजार क्षेत्र में स्पीड 10MB/s तक पहुंचीं हैं ।
मकंदपुर चौक : सड़क ही हैं ऑटो स्टैंड ।
गोसाईं गाँव समाचार GS:
नवगछिया मकंदपुर चौक NH31 पर सड़क ही ऑटो स्टैंड है जहाँ दर्जनों ऑटो सड़क पर ही खड़ी कर वाहन चालक सवारी को बिठाते व उतारते हैं सड़क पर खड़ी ऑटो के कारण चौक पर हमेशा जाम लगा रहता हैं । मकंदपुर के निवासी धीरज शर्मा ने बताया कि चौक पर सैदपुर की और जाम लगना एक आम बात हैं और यह गोपालपुर पुलिस के आँखों के सामने होता हैं । कहीं मोड़ ना होने के कारण सड़क पर ही गाड़ी को टर्न भी करा दिया जाता हैं । स्टैंड किरानी भी देख इसे नजरअंदाज कर देता हैं व टिकट काटने में मशगूल रहता हैं । जिससे वाहन चालक की मनमानी बढ़ती जा रहीं हैं । मकंदपुर चौक से सैदपुर तक सबसे अधिक ऑटो दौड़ती हैं जिसके कई कारण हैं तीनपहिया वाहन की कभी चेकिंग नहीं होती हैं । लगभग वाहन चालक के पास ना तो लाइसेंस हैं और कई ऑटो चालक की उम्र 18 से भी कम हैं । जिससे आये दिन कई दुर्घटना होती रहती हैं ।।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय का मना जयंती : ईo शैलेंद्र
गोसाईं गाँव समाचार GS:
सोमवार को बिहपुर डाकबंगला में भारतीय जनसंघ के प्रथम महासचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती मनाया गया । समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तिगत के विकास के लिए प्रयत्नशील व्यक्ति पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्शों पर चलने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प लिया । बैठक के मुख्य अतिथि ई शैलेन्द्र ने कहा बिहपुर के सभी पंचायतों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिन को मनाया जाएगा ।इस मौके पर नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल ,जिला परिषद घंटु सिंह,प्रो भोला कुँवर , शंभू कुँवर, जिलासिंह ,गोपाल चौधरी ,कामो बाबू ,मृत्युन्जय पाठक ,नवीन चौधरी ,संजय राय ,अभय कुमार राय ,अनिल कसेरा,अभिजित कुमार,मनोज मंडल,मो0 नाइम,उपस्थित थे
शारदीय नवरात्र 10 दिन तक माँ की हर रूप बरसायेगी आप पर कृपा , जानें इस वर्ष की नवरात्री के मुख्य तथ्य : डॉo रजनीकांत देव
गोसाईं गाँव समाचार GS:
🙏शारदीय नवरात्र 2016 इस बार 10 दिन तक सुख- समृद्धिदायक होगें। दूज तिथि लगातार दो दिन होने के कारण शारदीय नवरात्र 9 की जगह 10 दिन का होगा। 1 अक्टूबर से नवरात्र आरंभ होंगे।
शारदीय नवरात्र अश्विन मास के शुक्ल पक्ष से आरंभ होंगे।
नवरात्र में शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना की जाती है।
1 अक्टूबर से शुरू होकर शारदीय नवरात्र उत्सव 10 अक्टूबर तक रहेगा। शनिवार के दिन हस्त नक्षत्र में घट स्थापना के साथ शक्ति उपासना का पर्व काल शुरु होगा। शनिवार के दिन हस्त नक्षत्र में यदि देवी आराधना का पर्व शुरू हो, तो यह देवीकृपा व इष्ट साधना के लिए विशेष रूप से शुभ माना जाता है।
- 1 अक्टूबर- घटस्थापना, गजकेशरी योग।
- 2 अक्टूबर- द्वितीया, द्विपुष्करयोग
- 3 अक्टूबर- द्वितीया,रवियोग
- 4 अक्टूबर- तृतीया,रवियोग
- 5 अक्टूबर- चतुर्थी,रवियोग, अमृतसिद्धियोग
- 6 अक्टूबर- पंचमी षष्ठी, सर्वार्थ सिद्धियोग,रवियोग
- 7 अक्टूबर- षष्ठी रवियोग
- 8 अक्टूबर - पर्जन्य सप्तमी,सरस्वती पूजन
- 9 अक्टूबर- महाष्टमी रवियोग सर्वार्थ सिद्धियोग
-10 अक्टूबर - महानवमी,रवियोग
साभार : डॉo रजनीकांत देव
नवगछिया ।