कुल पाठक

शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2016

नवगछिया के युवक का हुआ हैं पूर्णिया में हत्या ।

GS :

पूर्णिया में आज संध्या गोली से   शिकार हुआ युवक नवगछिया का हैं ।  पूर्णिया में आज अपराधियों ने सैकड़ों  लोगो की मौजूदगी में दुर्गा पूजा पंडाल के सामने बीच रोड पर गोली मार  मौत के घाट उतार कर आराम से भाग निकल गया । पुलिस ने मृत युवक के जेब से आधार कार्ड बरामद किया हैं ।  जिससे मृत युवक की  पहचान अमन कुमार सिंह, पिता अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र नगर नौगछिया के रूप में की गई ।  घटना न्यू सिपाही टोला स्थित  माता स्थान की है जहाँ दुर्गा पूजा मेला लगा हुआ है । भक्तों के लंबी कतार लगी थी ।  ठीक पूजा पंडाल के 10 कदम की दुरी पर अचानक ताबड़तोड़ गोली चलने लगी ।  प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार करीब आधे घंटे से खड़ी बिना नंबर की XQV में 4 अपराधी किसी का इंतज़ार कर रहे थे । जैसे ही अपाची मोटर साइकल (BR 11H 1100) पर सवार युवक आया की अपराधी नें  उसपर पाँच गोली दाग दी जिससे मौकें पर ही उसकी मौत हो गयी ।  घटना के बाद अपराधी पूर्णिया शहर के तरफ ही भाग निकले । गोली की आवाज सुनकर मेले में अफरा - तफरी मच गई ।  जिसे जिधर रास्ता मिला उसी और भाग निकले । लोग अपने घरो में दुबक गए । पुलिस आने के बाद सब अपने घरो से निकले ।  मृत युवक के बारे में बताया जा रहा है की यह भी एक अपराधी तत्व का हैं ।  जो नौगछिया से किसी की हत्या कर पूर्णिया में छुपा हुआ था । सम्भवतः उसी हत्या का बदला लेने के लिए इसे मारा गया हो ।  शहर में फ़िल्मी स्टायल में इस तरह की पहली घटना को अंजाम दिया गया है ।  जहाँ सैकड़ो के भीड़ में किसी को गोली मारा गया हो । इतनी बड़ी घटना के बाद भी पूर्णिया एसपी कही नज़र नहीं आये ।  एसडीपीओ राजकुमार साह घटना स्थल पर पहुँचकर मामले की छानबीन की।  पूजा के मद्देनजर जगह जगह बेरियर बनाये गए है, पुलिस भी गस्ती कर रही है फिर भी अपराधी के वाहन पकड़ से दूर है ।

पूर्णिया : सरेआम बीच चौराहें पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

GS:
पूर्णिया शहर के  सरेआम बीच चौराहें पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी हैं । आज शुक्रवार की  संध्या न्यू सिपाही टोला के माता स्थान के पास अपराधियों ने अपाची बाइक सवार  युवक अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं । लगातर 5 गोली दागनें से मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस पहुँच कर मामलें की छान-बीन शुरू कर दी हैं ।

पूर्णिया : सरेआम बीच चौराहें पर बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या

GS:

पूर्णिया शहर के  सरेआम बीच चौराहें पर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गयी हैं । आज शुक्रवार की  संध्या न्यू सिपाही टोला के माता स्थान के पास अपराधियों ने अपाची बाइक सवार  युवक अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी हैं । लगातर 5 गोली दागनें से मौके पर ही मौत हो गयी । पुलिस पहुँच कर मामलें की छान-बीन शुरू कर दी हैं ।

नवरात्री स्पेशल पोस्ट (7/11) : नई दुर्गा मंदिर , ध्रुवगंज खरीक से ।

GS:
आज नवरात्रि का छठा पूजा  हैं मगर आज पूजन का 7वां दिवस हैं । आज गोसाईं गाँव समाचार की टीम पहुंची हैं  भागलपुर जिलें के बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज में स्थित नई दुर्गा मंदिर ।

जो नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के एक प्रमुख मंदिर में से एक हैं । आज से लगभग 62 वर्ष पहले ध्रुवगंज चौक पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर का निर्माण किया गया था ।
 मंदिर के साथ कई कहानियां जुडी हैं । कहा जाता हैं कि मैया के दरबार में जो भी सच्चे श्रद्धाभक्ति से आता हैं मैया उसकी मुरादें जरूर ही पूरा कर देती हैं ।  आज दरबार में काफी चहल-पहल हैं , मंदिर परिसर में मांगन बाबा के द्वारा श्रीमद भागवत कथा कही जा रही हैं । जिसमें सैकड़ों लोग उनके मुखारविंद ने निकलनें अनमोल वचन को सुन रहे हैं ।  मंदिर के पुजारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया मंदिर में वैदिक मंत्रों से पूजा कर मैया को प्रसन्न की जाती हैं । जिसके लिए हर दिन 11 पंडित एक साथ पाठ करतें हैं । ध्रुवगंज न्यू दुर्गा मेला कमिटी भी बनाई गयी हैं । जिसके संयोजक चितरंजन झा व सहयोगी में  कुमकुम कुमर, प्रेमरंजन कुमर सहित कई लोग हैं । 

मंदिर प्रांगण में मेला लगना शुरू हो गया हैं । बच्चों का हुजूम खिलौनें दुकान के पास अधिक लगा हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल

नवगछिया खगड़ा : तेज ट्रक ने मारी पलटी , मौकें पर चार भैंस की मौत ।

GS:
तेतरी जीरो माइल के समीप स्थित खगड़ा गाँव , अजित शर्मा पेट्रोल पंप के पास अभी संध्या 5 बजे एक ट्रक  पलट कर नीचे गिर गयी । जिससे  मौकें पर ही हुई चार भैस की मौत । ट्रक चालक फरार , पूर्णिया की हैं ट्रक ।।

दुर्गा पूजा स्पेशल पोस्ट (6/11) : 

GS:
माता भवानी दुर्गा के आज छठे रूप षष्ठी कात्यायनी के चरणों में लाल पुष्प , सिंदूर अर्पित कर श्रद्धा की दीप जलाने चलतें हैं आज नवगछिया अनुमण्डल के खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव ।

तुलसीपुर चौक, तेतरी ज़ीरो माइल से पश्चिम जानें वाली सड़क से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर हैं । चौक के दाहिने अर्थात उत्तर मुह गाँव की मुख्य सड़क हैं । चौक पर हाट बाजार लगनें के कारण थोड़ी भीड़ लगती हैं । खैर उसे नजरअंदाज करते हुए भीड़ को चिरतें आगे लगभग 200 कदम पर  माँ भगवती का स्थान हैं ।
मंदिर का मुख्य पूर्व की और मुख्य द्वार सामनें की और हैं ।
गाँव में एक ही भगवती का मंदिर हैं और लोग श्रद्धा और आराधना हेतु हमेशा 365 दिन कोई ना कोई जरूर नज़र आता हैं । आज मंदिर में काफ़ी हलचल हैं । बाजें पर नवाह पाठ पूरें गाँव में गूंज रही हैं । 

मैया के इस दरबार में कई रोचक तथ्य हैं । यहाँ नवरात्री में 9 दिनों तक 24 घंटे का नवाह पाठ होता हैं । अर्थात पुरे दुर्गापूजा पाठ होता हैं । मैया अपनें भक्तों को वर देनें हेतु स्वगं विराजमान हैं ।  दरबार में पटैत द्वारा दुर्गा सप्तसी का पाठ जारी हैं । 
महिलाओं का एक जत्था पूजन अर्चना में लीन हैं । 
मैया के इस दरबार में काफ़ी रौनक हैं । गर्भगृह के सामने दुर्गा पूजा नवमी व दशमी में होनें वाले महाहवन के लिए बड़े साइज का हवन कुंड बनाया गया हैं । जिसमें हवन का कार्य होता हैं । दरबार में चारों और उच्च किस्म की टाइल्स मार्बल लगें हुए हैं । फूलों व बेलपत्र से दरबार के सामने का हिस्सा बगीचें की तरह बना हुआ हैं । 
दरबार में विराजमान मैया दुख पल भर में हर लेती हैं अगर कोई साँचे व पवित्र मन से मैया का आराधना करें तो ।
इस दरबार में बलि प्रथा बिलकुल निषेध हैं । सिर्फ धुप,दीप ,फूल माला व प्रवित्र मन से किये प्रार्थना  से ही मैया प्रसन्न हो जाती हैं ।

रचना : 
बरुण बाबुल

नगरह में होगा दुर्गा पूजा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित : रूपेश 

GS:

नवगछिया अनुमण्डल के नगरह गाँव में स्थापित वैष्णवी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में वार्षिक शारदीय दुर्गा पूजनोत्सव के शुभ अवसर पर नगरह नाट्य कला परिषद् की और से सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक प्रस्तुत करने जा रही हैं । जिसकी जानकारी रूपेश कुमार ने दी ।

नवगछिया : भाजपा नेत्री सह महिला चिकित्सक का निधन

नवगछिया भाजपा की नेत्री व खगड़िया लोकसभा  व बिहपुर विधानसभा की पूर्व भाजपा प्रत्यासी डॉo विमला राय धर्मपत्नी डॉo आर सी रॉय का लंबे इलाज के दौरान आज सुबह पानीपत में निधन हो गया । कल श्रीमती राय के पार्थिक शरीर को नवगछिया उनके निज निवास पर लाया जाएगा । उनकें निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं ।

गुरुवार, 6 अक्टूबर 2016

नवगछिया बाजार : दुर्गापूजा की खरीददारी में हो रही पॉकेटमारी , जेब से रूपये ,मोबाइल हो रहे गायब

GS:

नवगछिया बाजार में दुर्गा पूजा के मौकें पर ख़रीददारी करनें वाले ग्राहकों की जेब उड़ानें में पॉकेटमार काफ़ी सक्रिय हो रहे हैं । नवगछिया बाजार के सभी रोड में जेबकतरा ग्राहकों की जेब से रूपये गायब कर भीड़ में छू-मंतर हो जाता हैं । 

आज दोपहर हड़िया पट्टी के पोद्दार गली में स्थित महेंद्र लस्सी दुकान के पास सधुवा गाँव निवासी एक महिला का 10 हज़ार रुपये व एक मोबाइल फ़ोन गायब कर दिया । जब महिला ने अपना पर्स खोलकर देखा तो मोबाइल और पैसे दोनों गायब थे । मौकें पर ही महिला द्वारा जोर-जोर से चिल्लाने व रोनें पर भीड़ जमा हो गयी ।

स्थानीय दुकानदारों ने GS को बताया कि दुर्गापूजा के मौकें पर पॉकेटमार व झपट्टामारों द्वारा कई ग्राहकों का जेब , मोबाइल सहित कई अन्य सामान गायब हो रहीं हैं । 

जबकि ज्ञात हो की महराज जी चौक , वैशाली चौक पर पुलिस जवान तैनात रहतें  हैं । मगर उसका असर नहीं दिख रहा हैं । पॉकेटमार  आसानी से अपना काम कर छू-मंतर हो जाता हैं ।

बुधवार, 5 अक्टूबर 2016

पूर्व मध्य रेल नवगछिया स्टेशन : लेट, लतीफ से बन रहा लतीफ़ा , सुपर फास्ट राजधानी 5 घंटे , तो वहीँ आम्रपाली 20 घंटा लेट

GS:

समय की पाबंदी पर अंकुश लगाना शायद पूर्व-मध्य रेल  संभव नहीं लग रहा हैं । दुर्गा पूजा में रेलवे द्वारा जहाँ कई त्योहार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं तो वहीँ लेट लतीफें ने  अपनी कहानी लिखना शुरू कर दिया हैं । बरौनी -कटिहार रेल खंड के मध्य नवगछिया स्टेशन की स्थिति काफ़ी दयनीय हैं । कुल मुख्य 10 ट्रेन में 7 ट्रेन लेट चल रहीं हैं । सुबह 8:47 में पहुंचने वाली राजधानी 5 घंटे के लगभग लेट हैं । कटिहार -अमृतसर , आम्रपाली एक्सप्रेस 19घंटा लेट हैं । 

सुपरफास्ट राजधानी समेत आधे दर्जन ट्रेन कई घंटे विलंब से चल रही हैं । जिसका समय सीमा आज के लिए अनिश्चित हैं ।


गोसाईं गाँव में शुरू हुआ कूपन वितरण कार्य : मुखिया

GS:
ग्राम पंचायत गोसाईं गाँव में राशन -किरासन , अंत्योदय का कूपन वितरण  प्रारंभ हो गया हैं । कल बुधवार से प्रारंभ हुआ कार्य एक सप्ताह तक चलेगा । मुखिया ने बताया कि कूपन का वितरण प्रखंड से भेजे जानें वाले वार्ड के अनुसार होता हैं । वर्तमान में सोनू कुमार प्रखंड प्रतिनिधि को गोसाईं गाँव भेजा गया हैं ।

नवरात्रि स्पेशल 5/11 : आज लगाएं नवगछिया के इस दरबार में हाजरी ।

GS:
नवरात्रि स्पेशल 5/11: माँ दुर्गा ,भवानी पूजा के आज पांचवी दिन स्कन्दमाता के चरणों में नमन करते आज चलतें हैं नवगछिया बाजार क्षेत्र  के श्री श्री 108 श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर सह गोपाल गौशाला स्थित मैया भवानी के दरबार में।
मकंदपुर चौक व नवगछिया बस स्टेंड से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर नवगछिया बाजार के मुख्य सड़क पर स्थित बाबा बोलेनाथ विराजमान हैं । कुछ वर्ष पहलें ही बाबा भोलेनाथ की कृपा व समिति के निर्णय पर मैया के  मंदिर मंदिर का निर्माण हुआ । आज भी हर पूजा दिवस की भांति वैदिक उच्चारण से मैया का पाठ, महाआरती व महाप्रसाद का भोग लगाया गया ।

नवरात्रि में यहाँ प्रतिमा का निर्माण नहीं होता हैं । क्योंकि मैया  अपनें आशीष भक्तों को हर पल देनें सैदव विराज मान हैं । बलि प्रथा नहीं होती हैं । दरबार में भक्तों  में हमेशा श्रद्धा की भूख हमेशा लगी रहती हैं । वर्तमान में मैया जगदम्बा के दरबार में पुजारी सह पंडित रंजीत बाबा सेवा में हमेशा रहतें हैं ।
नवगछिया का सबसे अधिक मनमोहक नजारा , पोखर का नजारा , मंदिर के पीछे खेत- खलिहान ,गौशाला में गायों की सेवा करनें भक्तों का हजूम हमेशा लगा रहता हैं ।

रचना :
बरुण बाबुल

बिहार बोर्ड व्यवस्थाएं हुई डिजिटल ,फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड तक सबकुछ ऑनलाइन

GS:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में अब फॉर्म भरने से लेकर एडमिट कार्ड डाउनलोड एवं अन्य सारी चीजें ऑनलाइन होंगी। इसी साल कंपार्टमेंटल परीक्षा से ऑनलाइन फॉर्म भराने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल कंपार्टमेंटल के अलावा साल 2017 में होनेवाली मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होगी।

परीक्षार्थियों को इस बार अपना मोबाइल नंबर, इमेल आई व आधार कार्ड नंबर भी फॉर्म में देना होगा। मोबाइल नंबर और इमेल के जरिए उनको एडमिट कार्ड उपलब्ध होने या परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी भी भेजी जाएगी। अध्यक्ष ने अपील की कि इन तीनों से कोई एक जरूर  दें, ताकि विद्यार्थियों को सुविधा हो। हालांकि यह अनिवार्य नहीं किया गया है। अध्यक्ष ने कहा कि अगर कोई छात्र इन जानकारियों को नहीं देता है तो उसे फॉर्म भरने से नहीं रोका जाएगा।

*त्रुटियां रोकने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया*

बिहार बोर्ड ने त्रुटियों पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन पद्धति अपनाई है। इससे पहले ऑफलाइन परीक्षा फॉर्म भराया जाता था, जिससे जिलों से लाखों फॉर्म बोर्ड पहुंचते थे। उसके बाद उनकी कंप्यूटर में इंट्री होती थी, जिससे बड़े पैमाने पर त्रुटियां रह जाती थीं। नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि में त्रुटि को ठीक कराने के लिए बाद में परीक्षार्थियों को बोर्ड का चक्कर लगाना पड़ता था, जो अब नहीं होगा।

अब संबंधित स्कूल सभी परीक्षार्थियों की सही जानकारी, समिति को सारे पहलुओं की जांच के उपरांत उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा विद्यालय को यह प्रमाणपत्र देना होगा कि परीक्षार्थी के संबंध में उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है तथा संबंधित विद्यार्थियों से भी इसका सत्यापन करा लिया गया है।

*छात्र बनवा लें आधार कार्ड*

बोर्ड अध्यक्ष ने छात्रों से अपील की है कि वे अविलंब आधार कार्ड बनवा लें। ताकि बिहार बोर्ड उन्हें डिजिटल लॉकर के माध्यम से प्रवेश पत्र, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, अंकपत्र, अंतिम प्रमाणपत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र आदि उपलब्ध करा सके। अध्यक्ष ने कहा कि नई परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी देने के लिए प्रत्येक जिले से एक अपर समाहर्ता एवं शिक्षा पदाधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

*कॉपी जांचने वाले का मानदेय बढ़ेगा*

इस बार कॉपी जांच करनेवाले शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने का फैसला भी बिहार बोर्ड ने लिया है। हालांकि यह कितना बढ़ेगा, इसका अंतिम निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि कंपार्टमेंटल परीक्षा की कॉपियों की जांच में  इस बार सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी लगाया जाएगा।