कुल पाठक

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

गोसाईं गाँव ठाकुरबाड़ी में अखंड राम धुन का आयोजन : राजेंद्र यादव

GS:

गोसाईं गाँव के ठाकुरबाड़ी के अखंड भवन में अखंड राम धुन का आयोजन किया गया हैं । जिसमें गाँव के साथ साथ आस-पास के भक्तों का जमावड़ा लगा हैं । इसका आयोजन गाँव के राजेंद्र यादव के द्वारा 24 घंटे का अखंड सीता राम धुन  करवाया जा रहा हैं । जिसमें आज दोपहर से शुरू हो हुई अखंड राम धुन 24 घंटे तक चलेगा । मौकें पर कई लोग उपस्थित हैं । 

नवगछिया : पागल कुतें ने मचाई तबाही , दो घंटे में 15 बच्चों को काटा, मांस के लिए कर रहा छोटें बच्चों का शिकार

GS:
नवगछिया थाना से हरनाथचक 14 नo NH31 मकंदपुर चौक  तक दिनभर गलियों में नहीं दिखे बच्चे ग्रामीणों ने कुत्ते को रंगरा की और खदेड़ा

नवगछिया अनुमंडल  के हरनाथचक और उसके आसपास एक नरभक्षी कुत्ते ने दो घंटे तक जम कर आतंक मचाया इस दौरान कुत्ते ने पंद्रह बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, कुत्ते ने ज्यादा तक 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को अपना शिकार बनाया,कुत्ते ने नवगछिया थाना के पास शिक्षा भारती स्कूल के बच्चों को खेलने के दौरान अपना शिकार बनाया, इस दौरान कुत्ते ने अन्य बच्चों को भी काट कर घायल कर दिया साथ ही बीच बचाव में आये युयक को भी कुत्ते ने काट कर घायल कर दिया, कुत्ते का आतंक यहाँ भी नहीं रुका कुत्ता जहाँ जहाँ भी गया वहां लोगों को अपना शिकार बनाया,सभी बच्चों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.घायलों में हीरालाल पंडित के पुत्र मनोज कुमार,मुकेश पंडित की छ वर्षिय पुत्री अंजलि कुमारी,विजय यादव के 10 वर्षिय पुत्र संगम कुमार, लालो सिंह की चार वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, महेश्वर पंडित के पुत्र बिपिन कुमार, शुबलेश यादव के पुत्र छनगुरि यादव,गुरुदेव यादव के पुत्र रोहित कुमार, संजय कुमार सिंह के पुत्र टिंकू कुमार,संकर सह के 10वर्षिय पुत्र मनील कुमार,अमर सिंह के पुत्र रवि कुमार अन्य लोग शामिल है,सभी घायलों को एनटी रेबिस सुई दी गयी है.

नरभक्षी भी हो गया है कुत्ता:

नवगछिया. नवगछिया नगर पंचायत के हनाथचक के ग्रामीणों का कहना है कि कुत्ता पागल के साथ साथ नरभक्षी भी था,स्थानीय लोगों ने कहा कि उस कुत्ते को दो दिन पहले भी देखा गया था कुत्ता दो दिन पहले बिल्ली के जिन्दा बच्चे को खाते देखा गया साथ ही लोगों का कहना है कि वही कुत्ता सरक किनारे एक मृत शव को नोच रहा था.कुत्ते के काटने से घायल बच्चों ने कहा कि कुत्ते के मुह में मांस का लूथरा लतम हुआ था,बच्चों के दिल में पागल कुत्ते का भय इतना ज्यादा था कि बच्चे पूरा दिन अपने घर से बाहर नहीं निकले, आसपास के सभी गली मोहल्लों में नरभक्षी कुत्ता का भय बहुत ज्यादा है.

कहते हैं थानाध्यक्ष :

नवगछिया थाना अध्य्क्ष संजय कुमार सुधांशू ने कहा पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने कुर्सेला की और खदेड़ दिया गया है कुत्ते का आतंक समाप्त हो गया साथ ही घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया जा रहा है.

नवगछिया : भाजपा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित

नवगछिया  बाजार क्षेत्र के स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला में दो दिवसीय भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भाजपा के जिलाध्यक्ष , पूर्व जिलाध्यक्ष , पूर्व सांसद सहित भाजपा के कई मंत्री व कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए । भाजपा के वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षण में कई गुर बातें बताई गयी । मौकें पर भजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा , पूर्व सांसद अनिल यादव सहित कई भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए ।

रंगरा : प्रखंड के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में मूल्यांकन प्रारंभ : मुकेश मंडल

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में सर्व शिक्षा अभियान , बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर के तत्वाधान में जिले सहित रंगरा  के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में अर्धवार्षिक मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया गया । रंगरा प्रखंड साधन सेवी  मुकेश मंडल ने प्रखंड रंगरा चौक के सबसे बड़े विद्यालय मध्य विद्यालय रंगरा में मूल्यांकन का जायजा लिया मूल्यांकन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है उपस्थिति भी अप्रत्याशित हैं अभी भाषा विषय का मूल्यांकन हो रहा है द्वितीय पाली में गणित विषय का मूल्यांकन होना है । मौकें पर रमाकांत मिश्रा सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।

बिहपुर :

सोमवार, 24 अक्टूबर 2016

खरीक : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्र सम्मेलन का आयोजन

GS:

दिनांक 23-10-16 को अखिल भारतीय विद्धार्थी परिषद के द्वारा खरीक महाविद्यालय में छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख अजय कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा, विभाग संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव व राजकिशोर साह मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार ने किया । मौके पर मौजूद विश्वविद्यालय संयोजक संजय झा ने कहा की अभाविप एक राष्ट्रवादी छात्र संगठन है, जो राष्ट्र हित व छात्र हित में कार्य करती है। सत्ता एवं दलगत राजनीति से उपर उठकर भारत माता को विश्व गुरु बनाने की दिशा में लगतार प्रयास रत है । पिछले एक वर्ष से कुछ लोग अपनी नीजी स्वार्थ के लिये देश की एकता अखंडता के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास कर रहा है जिसे मुहतोर जबाब दिया जाएगा । इस अवसर पर कार्यक्रम की समापन समारोह में खरीक की नयी इकाई का गठन किया गया है जिसकी घोषणा विभाग संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने किया जिसमें सुमित कुमार को संयोजक, दीपक कुमार अंशु कुमार मंडल, गुलशन कुमार, मनीष कुमार, राहुल कुमार एवं नितीश कुमार को सह संयोजक बनाया गया। कार्यालय मंत्री दीपक कुमार,  कुमार कन्हैया कोषाध्यक्ष, राॅकी कुमार SFD प्रमुख, व साजन भारती, विपिन कुमार, एवं राहुल कुमार को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर राजन कुमार, राजा रितेश सुमन धर्मेंद्र सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

रंगरा : बीआरसी में मूल्यांकन हस्तक व प्रश्नपत्र - उत्तर पुस्तिका का वितरण

GS:
नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के बीआरसी में विद्यालय के प्रधानाचार्य के बीच मूल्यांकन हस्तक 2016 , प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया । मौके पर  रंगरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखंड परियोजना प्रबंधक जीविका उपस्थित थे । उक्त जानकारी मुकेश मंडल नें दी ।

बिहपुर : एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 

GS:

आज बिहपुर प्रखंड के ऑलियाबाद के बीएसए स्कूल औलियाबाद में एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसका उद्धघाटन बिहपुर प्रमुख रीमा देवी व पूर्व प्रमुख अरविन्द चौधरी से संयुक्त रूप से किया । मैच में विजेता व उपविजेता को पुरस्कृत किया गया । मौकें पर कई खेल प्रेमी उपस्थित थे । 

नारायणपुर :  ट्रैक्टर लुटा, मालिक को मार-पीट कर बांधा

GS:
नारायणपुर - बिहपुर के बीच बिरबना इंदिरा मंच चौक NH31 के पास हथियार बंद अपराधी नें ट्रैक्टर लूट लिया व ट्रैक्टर के मालिक औलिया निवासी किसान गुड्डू मिश्रा  को  मार-पीट कर रस्सी से बांध कर उलटा दिया ।

घटना आज सोमवार की संध्या 8 बजे की हैं । जहाँ मौकें पर पुलिस पहुँच चुकी हैं तो आस- पास के लोग बन्दुक  के भय से घरों में दुबक गये हैं ।

इस घटना पर बिहपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता ईo शैलेंद्र नें काफी निंदा की हैं ।उनोहनें कहा कि लगातार अपराधियों के द्वारा घटना हो रही है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।भाजपा इसके लिए जनआंदोलन के लिये बाध्य होगी यदि जल्द से जल्द अपराधियो को गिरप्तार नहीं किया गया तो ।

रविवार, 23 अक्टूबर 2016

नवगछिया : 26 व 27 अक्टूबर से आयोजित होगा भाजपा कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण : मुकेश राणा

GS:
नवगछिया के  मारवाड़ी विवाह भवन में 26 व 27 अक्टूबर को भाजपा  कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं । प्रशिक्षण दिन के 10 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें नवगछिया अनुमंडल के कई दर्जन कार्यकर्त्ता को प्रशिक्षण दी जायेगी । जानकारी भाजपा के नगर मंत्री मुकेश राणा नें दी ।

खरीक : बंटी सिंह बनें मुखिया संघ के अध्यक्ष

GS:

खरीक प्रखंड के भवनपुरा पंचायत के मुखिया विनीत कुमार सिंह उर्फ़ बन्टी सिंह निर्विरोध मुखिया संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किये गए । 

उनकें अध्यक्ष बनने पर कई नेताओं नें उन्हें बधाई दी हैं ।

नवगछिया : देवी गैस डिस्ट्रीब्यूटर को प्रशासन ने किया सील ।

नवगछिया :
नवगछिया बाजार में भारत के देवी गैस डिस्ट्रीब्यूटर में गैस की किया जा रहा है कालाबजारी नवगछिया के लोगों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से गैस ऑफिस में गैस काड सभी लोगों का लेकर रख लिया जाता है. और रसीद काट कर देने के लिए कहते है तो कहता है कि दूसरे दिन कट जाएगा. काड आपका जमा रह गया पर दूसरे दिन भी नहीं दिया गया.और कहते है तो वहाँ के कर्मचारी गाली गलौज करने लगता है और वहां पर ड्यूटी पर होमगाड भी बच्चों को गाली गलौज करने लगता है और कहता है कि 1 0 0 रुपए अतिरिक्त दोगे तो अभी रसीद काट कर देंगे. रसीद काट कर दे भी देता है तो गोदाम में कहता है कि गैस खत्म हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गैस की गाड़ी को सुबह में गुप तरीके से माँगा लिया जाता है और सभी गैस को ब्लैक में बेचा जाता है. इस तरह गैस का कालीबजारी होता है कि किसी को प्ता तक नहीं चल पाता है और यहाँ के कन्ज्यूमर गैस के लिए एक सप्ताह से अधिक दिनों तक भूखे मरते रहे. प्रशासन को यह गैस के कालाबजारी पर जल्द से जल्द रोक लगाया जाए. और सभी लोगों ने मिलकर एक लिखित आवेदन नवगछिया एसडीओ को जांच के लिए दिए गए हैं. एसडीओ नवगछिया को आवेदन देने में नवगछिया बाजार के लोग विनय कुमार शर्मा, ,नीतिश कुमार सिंह, गयानंद मिश्र, विक्रम कुमार, दीपक कुमार पंडित, चंदा देवी, सुनिता देवी, बीणू कुमारी, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार व अन्य कई लोग शामिल थे. शाम के समय प्रशासन द्वारा गैस ऑफिस और गुदाम की सील कर दिया गया

गोसाईं गाँव में किसी बड़े घटने का इंतजार कर रहा हैं नवगछिया का विधुत उपकेंद्र : रिंकू झा

GS:
गोसाईं गाँव के युवा रिंकू कुमार झा ने  अपनें शब्दों से गाँव की कहनी को कुछ इस तरह बयां किया हैं

नवगछिया में जनता के अरमानो का अर्थी निकाला जा रहा है । यहाँ समस्या लिखने के बाद भी अधिकारियों के पास समय नहीं रहता
समस्या सुलझाने का । यहाँ अधिकारी कार्य को पीठ दिखाकर चलते हैं । विद्युत अभियंता राजेन्द्र साहनी जी को जानकारी दी गई है गोसाईंगाँव का बिजली का खंभा जो लकडी का हैं पुराना होने के कारण टूट कर झुक गया है पर सुनवाई करने में साहनी जी को शर्म आता है । इंतजार कर रहे हैं हादसा होने का । ऐसे अधिकारियों के कारण जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है । शिकायतों की पुलिन्दा बनाकर अधिकारी अपने घर को रोशन कर रहे हैं । क्या कारण है अधिकारी समस्या पर सामाधान नहीं सोचते । जनता को खून के घूँट पीलानेवाले अधिकारी का क्या होना चाहये निर्णय तो अधिकारी के हाथ में है ।