कुल पाठक

गुरुवार, 10 नवंबर 2016

नवगछिया : महज एक दिन में ही हुई बैंकों में 10 करोड़ से अधिक  पैसे जमा

GS:

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया व भारत सरकार के दिशानुसार भारत में ₹500 व ₹1000 रूपये के नोट को बंद होनें वाले फैसले के बाद पहलें दिन ही बैंकों ने अपनें एक साल के टारगेट को पूरा कर दिया हैं । नवगछिया बाजार के  भारतीय स्टेट बैंक की 2 शाखा , इलाहबाद बैंक , HDFC बैंक , एक्सिस बैंक , यूनाइटेड बैंक , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , बैंक ऑफ़ बड़ौदा , आईसीआईसीआई बैंक,  बैंक ऑफ़ इंडिया की 2 शाखा में कुल  लगभग 10,00,00,000 ( लगभग दस करोड़ ) का कांटा पार कर दिया हैं ।।

मंगलवार, 8 नवंबर 2016

500 और 1000 के नोट मंगलवार रात से होंगे बंद, जानिए आपके दिमाग में आने वाले हर सवाल का जवाब

GS
मंगलवार रात से ही देश में 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया जाएगा।
नई दिल्ली: मंगलवार रात से ही देश में 500 और 1000 के नोटों को बंद कर दिया जाएगा। देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और कालेधन पर अंकुश लगाने के इरादे से पीएम मोदी ने एक जोरदार बदलाव किया है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने आज शाम देश के नाम अपने संबोधन में सबको चौंकाते हुए यह घोषणा कर दी। हम अपनी खबर में आम जनता से सीधे तौर पर जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब दे रहे हैं जो बेहद जरूरी हैं।

कब से बंद हो जाएंगे नोट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के मुताबिक मंगलवार रात से ही 500 और 100 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। यानी अब बाजार में इन नोटों का इस्तेमाल वैध नहीं होगा। मोदी सरकार के इस कदम को काले-धन पर अंकुश की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा सकता है।

कहां जमा कर सकते हैं आप अपने नोट:

देर शाम पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान आए इस फैसले से हर कोई हैरान है। अगर आपके पास भी 500 और 1000 के नोट हैं तो घबराइए नहीं आप इसे बैंक व डाकघर में जमा करा सकते हैं और उसके बदले में आपको दूसरे नोट मिल जाएंगे जो अब चलन में रहेंगे।

कब तक लौटा सकते हैं 500 और 1000 के नोट:

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि अचानक हुए इस फैसले में जनता को अपने नोट बदलने का मौका नहीं दिया जाएगा। अगर आपके पास भी ये दोनों (500 और 1000 के नोट) ही नोट हैं तो आप 10 नवंबर से 30 दिसंबर 2016 के बीच बैंक या डाकघर में कही भी जाकर अपने नोट जमा करा सकते हैं।

कल नहीं खुलेंगे बैंक: पीएम मोदी की घोषणा के बाद आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि बुधवार को बैंक नहीं खुलेंगे। ऐसे में देश के काफी सारे लोगों को नकदी की बड़ी समस्या से जूझना पड़ सकता है।

इन जगहों पर 11 नवंबर तक काम करेंगे नोट: आपको सरकार के इस अचानक फैसले से हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है। पेट्रोल, गैस और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर ये नोट 11 नवंबर की रात तक मान्य होंगे। यानी सड़क पर चलने वाले रोजमर्रा के लोगों को कुछ दिन की राहत और मौका मिलेगा।

×
इन तारीखों को काम नहीं करेंगे एटीएम: आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। ऐसे में आम लोगों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।

इस दिन बैंक भी नहीं करेंगे काम: 9 नवंबर यानी बुधवार के दिन बैंक भी काम नहीं करेंगे। इस दिन डाकघर भी बंद रहेंगे। यानी आम लोगों को राहत सीधे 11 नवंबर को ही मिल पाएगी।

सरकारी अस्पताल और रेलवे काउंटर पर इस तारीख तक स्वीकार होंगे नोट: लोगों की कुछ जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 11 नवंबर तक सरकारी अस्पताल और रेलवे काउंटरों पर सभी पुराने नोट स्वीकार किए जाएंगे, ताकि अचानक हुए इस फैसले से राहगीरों और मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

घबराएं नहीं इन हेल्पलाइन का करें इस्तेमाल:

22602201
23093230
ये दो हेल्पलाइन नंबर आरबीआई की तरफ से जारी किए गए हैं, आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
पहला वाला हेल्पलाइन नंबर मुंबई का है तो दूसरा वाला दिल्ली के लिए है।

कर लें कैश का इंतजाम:

पीएम मोदी के इस बड़े फैसले के चलते 9 और 10 नवंबर को एटीएम काम नहीं करेंगे। ऐसे में अगर आपको कैश की जरूरत है तो 100 रुपए के नोटों का बंदोबस्त कर लें। आपको बता दें कि आप 9 नवंबर और 10 नवंबर को एटीएम से अधिकतम 2000 रुपए ही कैश निकाल पाएंगे।

₹2000  नोट का खेल : सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल , मगर भारत सरकार या RBI नें नही की है कोई पुष्टि

GS:

आये दिन सोशल मिडिया के व्हाट्सअप ,फ़ेसबुक , ट्विटर पर जम कर वायरल हो रहे ₹2000 के नोट के बारे में किन्ही नें पुष्टि नहीं की हैं । जबकि सोशल मिडिया पर फ़रवरी 2017 में निर्गत की तिथि भी लिखा हुआ काफी वायरल हो रहा हैं जो अभी तक पूर्णतया FAKE हैं । भारत सरकार या भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नें इसके सम्बन्ध में कोई पोस्ट नहीं की हैं ।

साभार : BBJHA & पल-पल इंडिया

गोसाईं गाँव : बाल दिवस पर युवा क्लव द्वारा आयोजित होगा बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के गोसाईं गाँव में युवा क्लव गोसाईं गाँव के द्वारा 14 नवम्बर बाल दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा । 
वहीँ प्रतियोगिता के  कार्यक्रम में रंगारंग लघु नाटक " दहेज़ एक अभिश्राप " का मंचन गोसाईं गाँव की लाडलियां  द्वारा प्रस्तुति की जायेगी । युवा क्लव के पूर्व संयोजक  सह कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ झा नें GS को बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें 5 वर्ष से 15 वर्ष आयु तक के  बच्चों का मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु आयोजित कार्यक्रम में बच्चे- बच्चियां भाग लेंगें । मौके पर ही गोसाईं गाँव की बच्चियां द्वारा नाटक का मंचन किया जायेगा । जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं ।

नवगछिया : महिला से झपटमारों नें छीना रूपये वाला थैला

GS:
नवगछिया अनुमण्डल के खरीक बाजार में स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पैसे की निकासी कर घर जा रही महिला की बैग झपटमारों नें छीन लिया । घटना मंगलवार दोपहर की हैं । महिला नें रोते -रोते बताया कि वह 35,500 रूपये बैंक से निकाल कर घर जा रही थी की बाइक सवार उनका थैला छीनकर भाग निकला ।

गोपाष्टमी : नवगछिया गोपाल-गौशाला से निकली भव्य शोभा यात्रा

GS:
नवगछिया गौशाला परिसर में आज गोपाष्टमी पुरे धूमधाम से मनाया गया। मौके पर बड़ी संख्या मे महिला एवं पुरुषों के द्वारा गौमाता की पुजा अर्चना कर प्रसाद को ग्रहण किया गया। गोपाष्टमी के अवसर पर सम्पूर्ण गौशाला परिसर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। पंडित के द्वारा विधिवत पुजा अर्चना एवं हवन की गयी हैं । पूजा अर्चना के उपरांत श्रद्धालुओं के द्वारा गौमाता की पूजन के साथ साथ गौशाला परिसर से भगवान कृष्ण एवं राधा के रूपी बालक के साथ साथ गौशाला कमेटी के द्वारा गौमाता का नगर भ्रमण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या मे भक्तों की भीड़ गौशाला परिसर मे उमड़ पड़ी ।  जो मुख्य मार्ग से भ्रमण करते हुए पुरानी एन ए सी, दुर्गा मंदिर, स्टेशन, भगत मोहल्ला, हड़िया पट्टी, धर्मशाला, प्रोफ़ेसर कॉलोनी, गरीबदास ठाकुरबाड़ी होते हुए वापस गौशाला लाया गया ।  इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन कुमार सर्राफ, सचिव रामप्रकाश रूंगटा, दयाराम चौधरी, शंकर लाल, विजय चिरानिया, मुकेश राणा, दशरथ भगत, सत्यनारायण गुप्ता, रवि शर्मा, श्रीधर शर्मा, सुनील कुमार सहित बड़ी संख्या मे श्रधालुओं की भीड़ उपस्थित थी ।

सोमवार, 7 नवंबर 2016

गंगा से लेकर पोखर घाट तक पर चला सेल्फी का जादू



यूँ तो कहनें का सेल्फी लेना आम युवाओं का शौक बनता जा रहा हैं मगर अब सेल्फी नें अपना रूप होटल ,पार्क सहित अब धार्मिक स्थल व कार्यक्रम में भी बहुत ही बड़ा कर लिया हैं । छठ पूजा के मौके पर कई दर्जन युवा , बच्चे तक छठ घाटों पर मोबाइल सेल्फी नें भी गजब का कहर ढाया । 
कई लोगों ने छठ घाट पर सेल्फी खींच कर सोशल मिडिया पर पोस्ट किया हैं । और उसे बहुत सारे लाइक कमेंट मिल रहे हैं । 




नवगछिया : JIO 4G की स्पीड 2G के बराबर भी नहीं , डाउनलोडिंग में भी लगनें लगे कई मिनटों से घंटों का समय ।

GS
रिलाइंस की JIO 4G की सर्विस आये दिन नवगछिया अनुमण्डल में 2G के बराबर भी नहीं हैं । डाउनलोडिंग तो दूर ग्राहक अपलोडिंग से भी परेशान हो रहें हैं । जियो के ग्राहकों की मानें तो उनका कहना हैं कि हर दिन हजारों उपभोगता बढ़ती जा रही हैं मगर नेटवर्क पर कंपनी की नजर नहीं हैं JIO 4g की इन्टरनेट सर्विस तक़रीबन एक महीने से महा घटिया हो गयी हैं जिससे लोग परेशान हैं मगर मुफ्त की वेलकम सर्विस मिलनें के कारण हर दिन लोग jio से जुड़ते जा रहें हैं ।
कई MB स्पीड की बात करनें वाले कंपनी की सर्विस 1MB/sec की भी नहीं हैं ।

नवगछिया : छठ पूजा के अवसर पर , स्वच्छता का लिया संकल्प

GS
नवगछिया अनुमण्डल के सभी प्रखंडों में छठ पूजा घाट पर स्वक्षता को लेकर शपथ ग्रहण किया गया । मौकें पर कई प्रखंडों के बीडीओ नें आम जनों को गंदगी ना फैलाने व स्वच्छ रहनें वाले तथ्य लिखें शपथ पत्रों को पढ़ाया ।

फुलवरिया : छठ का प्रसाद पहुंचाने जा रहे वृद्ध की सड़क हादसे में मौत

GS:
डूमर - गेड़ाबाड़ी  NH31 के मध्य स्थित फुलवरिया चौक पर आज छठ का प्रसाद लेकर बेटी के ससुराल जा रहे वृद्ध की अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने के कारण सड़क पर ही मौत हो गयी । गुस्साये लोगों नें NH31 को कई घंटों के लिए जाम कर दिया ।

नवगछिया : आस्था का महापर्व छठ पूजा संपन्न , श्रद्धालुओं नें दिया उगते सूर्य को अर्घ

GS:
आस्था का महापर्व छठ पूजा आज सोमवार के प्रातःकालीन अर्घ के साथ संपन्न हो गया । छठ पूजा के अवसर पर गोसाईं गाँव के गंगा घाट पर भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्ण अर्घ दी गयी । मौके पर नवगछिया अनुमंडल पुलिस प्रशासन व दंडाधिकारी रंजन कुमार गुप्ता के देख रेख में  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गए । गोसाईं गाँव गंगा घाट पर तक़रीबन 3000 लोग जमा हुए , गंगा पानी में आराधना करनें में पुरुषों की संख्या से अधिक महिला व्रती की संख्या थी । गोसाईं गाँव के पूरे गाँव में जहां चकाचौध रौशनी के साथ - साथ घाट की सजावट की गयी थी तो वहीं मधुर संगीत व कई बैंड बाजों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया गया ।

शनिवार, 5 नवंबर 2016

छठ पूजा के खरना का अर्घ हुआ समाप्त , पहली संध्या अर्घ आज :नंदनी सरकार

GS:
लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व छठ का खरना पूजा शनिवार रात्रि को हुआ व खरना पूजन के बाद अर्घ दिया गया । नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदनी सरकार नें भी खरना का पूजन किया व छठ का पर्व स्वगं करती हैं ।

नवगछिया : छठ पोखर घाट पर देवी जागरण का आयोजन

GS:
लोकआस्था का सबसे  महापर्व छठ पूजा को लेकर जहाँ सभी घाटों पर साफ सफाई को लेकर श्रद्धालु जुड़े हुए हैं तो वहीं नवगछिया रेलवे स्टेशन   के दक्षिण की ओर रेलवे परिसर में हर साल की भांति नया टोला के श्रद्धालुओं द्वारा छठ पर्व मनाया जाता है, इस बार छठ पर्व के मौके पर इस घाट पर नयाटोला के वासियों द्वारा देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है, देवी जागरण में भागलपुर व धनबाद की टीम द्वारा भक्ति संगीत द्वारा वातावरण भक्तिमय किया जायेगा, जागरण का आयोजन छठ पर्व के पहली अर्ग के शाम से ही किया जा रहा है, वहीं नवगछिया नयाटोला में छठ घाट को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि नवगछिया प्रशासन द्वारा दुपक्षीय व्यवहार किया जा रहा है क्योंकि पिछले कई सालों से रेलवे परिसर में ग्रामीणों की मदद से घाट तैयार कर छठ पर्व मनाया जाता है मगर प्रसासन द्वारा इस घाट पर किसी प्रकार का इंतजाम नहीं किया जा रहा है, जबकि सैकड़ों परिवार द्वारा इस घाट पर छठ पर्व मनाया जाता है ।

साभार : मनीष