कुल पाठक

बुधवार, 1 मार्च 2017

नवगछिया : मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन अंग्रेजी की  शांतिपूर्ण परीक्षा, 9 केंद्रों पर 9247 परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा

नवगछिया  : 

नवगछिया मैट्रिक की परीक्षा के प्रथम दिन अनुमंडल के नौ केंद्रों पर प्रथम पाली में 4505 परीक्षार्थी शामिल हुए.  वही द्वितीय पाली में 4742 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया . मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी की परीक्षा में 84 परीक्षार्थी अनुपस्थित है . अनुमंडल केंद्र परीक्षा को लेकर विशेष चौकशी केंद्र से 2 मीटर की दूरी पर अभिभावकों को रहने की हिदायत दी गई थी . वहीं प्रशासन द्वारा गश्ती दल हिंदुस्तान की टीम परीक्षा में काफी चौकस नजर आ रही थी. परीक्षा को लेकर जहां दंडाधिकारी नियुक्त किए गए थे . वही परीक्षा में विशेष ध्यान देने के लिए वीडियोग्राफी और सीसीटीभी  कैमरा लगाया गया था . परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों का हुजूम टूट पड़ा था.  सभी परीक्षार्थी अपने-अपने केंद्रों पर जगहों की तलाश के लिए सुबह से ही केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे थे.  वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियों के निकलते ही नवगछिया बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी . नवगछिया मुख्य बाजार मार्ग पर परीक्षा केंद्र होने के कारण जाम की विकट स्थिति उत्पन्न हो गई थी.  गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी.  मालूम हो कि मैट्रिक की परीक्षा को लेकर 9 केंद्र बनाए गए हैं जो बनारसी लाल सर्राफ कॉलेज, रुंगटा उच्च विद्यालय, गजाधर भगत महाविद्यालय, इण्टर स्तरीय हाई स्कूल नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय कॉलेज , सावित्री पब्लिक स्कूल,  नवादा उच्च विद्यालय,  लालजी मध्य विद्यालय, बाल भारती स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

ख़ुशख़बरी : तीनटंगा से भागलपुर तथा नारायणपुर से भागलपुर BSRTC की बस परिचालन शुरू

GS:

 बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की  दो रूटों पर  नई बस सेवा  बुधवार  1 मार्च से  शुरू हो गई है। जिसमें से एक बार भागलपुर से नवगछिया के रास्ते तिनटेंगा ( गोपालपुर) और दूसरी भागलपुर से तेतरी (नवगछिया) और खरीक के रास्ते नारायणपुर के लिए  दी गई है। गोपालपुर में पूर्व सांसद अनिल यादव ने इस बस सेवा को हरी झंडी दिखाई तो नारायणपुर में सेवानिवृत्त प्राचार्य सुदामा शाह ने  फीता काटकर हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। 


जानकारी के अनुसार इन दोनों रूट में दो-दो बसें दी गई है। जिसमें से एक एक बस गोपालपुर और नारायणपुर में रात्रि  ठहराव करेगी। गोपालपुर और नारायणपुर से यह सुबह  5:00 बजे के लगभग खुलेगी। 


ड्राइवर समेत कुल 33 सीटों वाली बस में आगे की चार पंक्ति की कुल 8 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के अनुसार महिलाओं के आरक्षित सीटों की संख्या भविष्य में बढ़ाई भी जा सकती हैं। 


इन रूटों पर चलेंगी गाड़ियां  


भागलपुर से तिरंगा गोपालपुर का रूट  इस प्रकार होगा डिक्शन मोड़ से तिलकामांझी चौक, परिवहन निगम बस पड़ाव, भागलपुर जीरोमाइल, विक्रमशिला सेतु, जहानवी चौक ,साहू परवत्ता, तेतरी दुर्गा स्थान, पकरा गांव, एनएच31,  मुकंदपुर चौक, धरहरा के रास्ते तिनटेंगा तक जाएगी।


 वही  भागलपुर से नारायणपुर का रूट इस प्रकार होगा डिक्शन मोड से तिलकामांझी चौक, परिवहन निगम का बस पड़ाव, भागलपुर जीरोमाइल, विक्रमशिला सेतु, जहानवी चौक, साहू परवत्ता, तेतरी दुर्गा मंदिर से  स्टेट हाईवे 14 नंबर के रास्ते खरीक के होते हुए नारायणपुर तक जाएगी।

नवगछिया : पत्रकार को पितृशोक

GS:
नवगछिया अनुमंडल के जी पुरवईया के पत्रकार मयंक ठाकुर उर्फ कुमार स्मर्ति के पिताजी की हृदयगति रुक जाने के कारण निधन हो गया ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

नवगछिया : सावित्री पब्लिक सीनियर सेक्शन में वार्षिक परीक्षा 9 मार्च से

GS:

नवगछिया के मखताकिया मारवाड़ी धर्मशाला रोड में स्थित सावित्री पब्लिक स्कूल के सीनियर सेक्शन  में वार्षिक परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी । इसकी जानकारी विद्यालय के निर्देशक राम कुमार साहू नें दी मौके पर प्राचार्य ज़रीन बहाव भी उपस्थित थी ।

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

नवगछिया : वृहत रक्तदान शिविर में 83 यूनिट ब्लड जमा

GS:

क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया एवं एक प्रयास के द्वारा बालभारती स्कूल में रक्तदान उत्सव मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसीजेएम् टू संतोष कुमार थे। विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन मुंसफ तरुण झा  बिहार खाद्यान्न व्यवसायी संघ के रामावतार सराफ बालभारती विद्यालय के अजय रुंगटा गोपाल गौशाला के रामप्रकाश रुंगटा सावित्री पब्लिक स्कूल के राम कुमार साहू जिला परिषद् सदश्या नंदनी सरकार अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया के डॉ भी पी रॉय क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संरक्षक पति सह जदयू अध्य्क्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह  बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवामंच के अध्य्क्ष सुभाष वर्मा एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा शुभांकर बागची उत्तम देवनाथ मारवाड़ी जागृती की अध्य्क्ष बबिता वर्मा रूपा पंसारी सपना शर्मा रीता गुप्ता आदि ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। रक्तदान कार्यक्रम में सबसे अहम् बात ये रही की इस कार्यक्रम में पाँच जोड़ों ने साथ में रक्तदान किया। रक्तदान के लिए छह बेड बनाये गए थे जिसमें सबसे पहले प्रखंड विकाश पदाधिकारी राजीव रंजन आरपी ऍफ़ प्रभारी जावेद अहमद बरुण बाबुल राजू नारनोली नीरज गुप्ता रवि सराफ  ने रक्तदान की शुरुवात की। संस्था के अध्य्क्ष चंद्रगुप्त साह ने कहा कि रक्तदान उत्सव के बाद जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेगा। उपाद्यक्ष जयप्रकाश भगत ने कहा कि हम चार पांच महीने के बाद फिर इस तरह के कार्यक्रम को करेंगे। अशोक केडिया ने कहा कि आस पास के गाँवों में भी कार्यक्रम करने की योजना बनायी जायेगी।

एक प्रयास के राजीव कान्त मिश्रा नवगछिया को भागलपुर का दिल बताया आज के रक्तदान उत्सव में शामिल हुए लोगों को देव् दूत की संज्ञा दी। कहा कि रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम में वो भी हमेशा साथ रहेंगे। धनबाद से आये पच्चीस बार रक्तदान किये हुए एवं अपने शरीर का दान किये हुए अंकित राजगढ़िया ने कहा कि इस रक्तदाताओं के जोश को देखकर ही वो धनबाद से नवगछिया आये है। सेवानिवृत सैनिक पुलकित मंडल जी ने इसे देश सेवा करार दिया। डॉ भी पी रॉय ने कहा कि मार्च महीने के प्रथम सप्ताह तक नवगछिया में भी ब्लड बैंक की व्यवस्था हो जायेगी

शनिवार, 25 फ़रवरी 2017

बांका : पूर्व विधायक संजय यादव की जीवनी पर बनेगी फिल्म

Banka

 बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इकबाल दुर्रानी के भाई ¨पटू दुर्रानी गोड्डा के पूर्व विधायक सह दबंग

बांका। बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक इकबाल दुर्रानी के भाई ¨पटू दुर्रानी गोड्डा के पूर्व विधायक सह दबंग राजद नेता संजय यादव की जीवनी पर फिल्म बनाएंगे। इसके लिए मुंबई से वे अपनी टीम के साथ गुरुवार को उनके ढाकामोड़ स्थित आवास पर उनसे मिले। उनकी जीवनी पर फिल्म बनाने की अनुमति ली। जागरण से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वे और उनके साथी राजीव तुलसियान फिल्म के निर्माता होंगे। संजय यादव की जीवनी पर बनने वाली फिल्म की पटकथा उनके बस स्टैंड से सियासत तक के सफर पर केंद्रीत होगी। फिल्म की शू¨टग बिहार एवं झारखंड के कई इलाकों में की जाएगी। जो खास कर मंदार की मनोरम वादियों एवं झारखंड के जोगनी स्थान व बाबाधाम जैसे धार्मिक स्थलों सहित झारखंड विधान सभा तक को फिल्माया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फिल्म रियल स्टोरी टाईप होगी। फिल्म के किरदार बॉलीवुड के मशहूर कलाकारों सहित कुछ स्थानीय कलाकार भी निभाएंगे। जिसमें संजय यादव से जुड़ी हर पहलुओं को फिल्माया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को उनके भाई शम्स दुर्रानी निर्देशित करेंगे। जो हाल ही में झारखंड में संताली समुदाय पर बनाई गयी फिल्म जोहार सहित कई टीवी सीरियलों व फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं। जोहार की शू¨टग होने के साथ उसका सेंसर भी हो चुका है। वह रिलीज की दहलीज पर खड़ी है। उनकी टीम में बॉलीवुड के मो. इम्ति्याज आलम, अंजुम आलम, चंगेज दुर्रानी एवं इरशाद खान शामिल थे।

नवगछिया के लिए बन गया ख़ूनी फ़रवरी, दर्जनों की ले चुका हैं जान , फिर भी नहीं हुआ हैं शांत

गोसाईं गाँव समाचार GS

नवगछिया अनुमंडल के लिए फ़रवरी माह ख़ूनी माह बन गया हैं । फ़रवरी माह में दर्जनों की खून ले चुका NH अभी तक शांत नहीं हुआ हैं । गोसाईं गाँव समाचार द्वारा कुछ खास घटना की जानकारी
घटना - तिथि अनुसार :-

02 फरवरी- बिहपुर में बोधगया से आ रहे सात सेलानी घायल

,, तेतरी जीरोमाइल में सैदपुर के गजल गायक रामकुमार की मौत

,, 04 फरवरी: खरीक बाईक सवार को ट्रक ने कुचला, स्थिति गंभीर, अभी भी चल रहा है इलाज.

,, 08 फरवरी: नारायणपुर में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्ची की मौत

,, 09 फरवरी: गरैया में हुए सड़क हादसे में इसी गांव की मुन्नी देवी घायल

,, 11 फरवरी: सड़क हादसे में नारायणपुर के समाजसेवी संजय सेठ चौधरी घायल

,, 12 फरवरी: विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रकों की टक्कर

,, 13 फरवरी: रंगरा के भवानीपुर के पास गैस लदा ट्रक पलटा

,, 16 फरवरी: नवगछिया जीरो माइल में विक्रमपुर के अवधेश झा की मौत

,, 21 फ़रवरी एक दिन में 5 घटना

,, मकंदपुर चौक पर अभिया निवासी अर्जुन मंडल को लगा धक्का हुई मौत

,, रंगरा में खड़े ट्रक में बोलेरो नें मारी ठोकर , मौके पर 5 लोग घायल

,,नारायणपुर में  ट्रैक्टर के धक्के से घुड़सवार घायल

22 फ़रवरी : उजनी में महिला की दर्दनाक मौत

,, तेतरी जीरो माइल में बाइक सवार बाइक लेकर गिर पड़ा , मायागंज रेफर

24 फ़रवरी : बिहपुर में ख़ाली ट्रैक्टर लेकर चालक पलटा , चालक मो० शमशेर की मौत

,, कदवा में दोपहिया वाहन को ट्रक नें मारी ठोकर , होमगार्ड जवान बिंदेश्वरी राय की पत्नी समेत मौत 

रंगरा राजमार्ग पर हुए हादसे में तेतरी के युवक उज्जवल कुमार की मौत हो गयी थी ।

फ़रवरी माह का यह अंतिम सप्ताह हैं मगर ख़ूनी खेल बंद नहीं हो रहा हैं ।

शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर उमड़ी शिवालयों में भक्तों की भीड़

GS:

महाशिवरात्रि महोत्सव पर शुक्रवार को नवगछिया अनुमंडल के कई स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी हैं । नवगछिया अनुमंडल के गोसाईं गाँव के शिवालय में सुबह से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं । कई महिलाओं द्वारा मंदिर परिसर में हर भोला - हर भोला नाम जाप किया जा रही रही हैं । मंदिर की सजावट की जा रही हैं । संध्या पूजन के बाद रात्रि शिव - पार्वती विवाहोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा । 

नवगछिया : महाशिवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी भीड़

GS:

नवगछिया : भीषण सड़क दुर्घटना में माता-पिता की मौत , सवार 2 बच्चे की बची जान

GS:

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के कदवा थाना अंतर्गत कदवा उच्च विद्यालय के सामनें गिट्टी लोड ट्रक से एक मोटरसाईकल टकराने से भीषण दुर्घटना हो गयी । दुर्घटना में माता-पिता की मौत हो गयी लेकिन बच्चे सुरक्षित हैं । दुर्घटना के शिकार हुए मृतक की पहचान मोहनपुर थाना के चौकीदार के रूप में की गयी हैं ।

बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

नवगछिया : वैज्ञानिक अभिषेक भगत के बारे में पढेंगें देश भर के स्कूली बच्चे

GS
नवगछिया अनुमंडल तथा भागलपुर जिले का नाम वैज्ञानिक अभिषेक भगत के नाम से और ऊँचा हो गया । देश भर के स्कूलों में चल रहे ICSE बोर्ड के लिए रत्नसागर बुक पब्लिशर कंपनी द्वारा बनाये गए द्वारा बायोलॉजी की किताब में नवगछिया के अभिषेक भगत के बारे में लिखी गयी हैं । जिसमें अभिषेक के अविष्कार के बारे में भी चर्चा की गयी हैं । अभिषेक भगत को पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल तथा भारत शक्ति ए पी जे अब्दुल कलाम से भी सम्मान मिला हैं । 

किताब में इस रचना से पूरा भागलपुर जिला गर्व कर रहा हैं । 

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

कटिहार : सेना की बहाली की तिथि घोषित , नौकरी के स्वर्णिम अवसर

GS:

सेना भर्ती कार्यालय कटिहार के द्वारा 03 अप्रैल 2017 से लेकर 15 अप्रैल 2017 तक सभी ट्रैड के लिए सिरसा सैन्य कैम्प के गढ़वाल मैदान में  भर्ती का आयोजन किया जायेगा। जिसमे बांका, खगड़िया, सुपौल, अररिया, सहरसा,बेगूसराय, मुंगेर, मधेपुरा, भागलपुर, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलो के अभ्यर्थी हिस्सा लें सकेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी को अपना पंजीकरण तथा आवेदन 18 मार्च 2017 तक www.joinindianarmy.nic.in पर कराना अनिवार्य होगा।

नवगछिया : 26 फ़रवरी को हैं रक्तदान शिविर , क्या आप हैं तैयार .??

GS:
नवगछिया अनुमंडल में 26 फ़रवरी 2017 रविवार को विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया हैं । रक्तदान शिविर नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया सह एक प्रयास भागलपुर के संयुक्त प्रयास से स्थानीय बाल भारती , पोस्ट ऑफिस रोड में लगाया गया हैं । क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह नें बताया कि 26 फरवरी को दिन के 10 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदान शिविर लगेगा । जिसमें नवगछिया अनुमंडल सहित आस-पास के कई युवा रक्तदान करेंगें । रक्तदाता को ब्लड डोनर कार्ड एवं प्रमाण पत्र भी दी जायेगी ।