कुल पाठक

सोमवार, 29 मई 2017

नवगछिया : मैया को खुश कर बारिश होने के लिए कराया ग्रामीणों ने खीर भंडारा

GS:

नवगछिया अनुमंडल के खरीक प्रखंड अंतर्गत यमुनिया तुलसीपुर गाँव के माँ भगवती मंदिर में ग्रामीणों द्वारा मैया को खुश कर अधिक बारिश के लिए ग्रामीणों के द्वारा महाप्रसाद , भंडारा का आयोजन मंदिर परिसर में  किया गया । बुजुर्ग ग्रामीण नें बताया कि यह परंपरा लगभग 100 वर्षों से चल रही हैं ।
केले की फसल के लिए बारिश का होना अत्यधिक अनिवार्य होता है । इसलिए प्रत्येक वर्ष ग्रामीणों द्वारा कुमारी कन्या सहित ब्राह्मण भोजन सिर्फ खीर से कराया जाता हैं । जिससे मैया प्रसन्न होकर बारिश करवाती हैं । और किसान फुलें नहीं समाते हैं ।  सोमवार को आयोजित भंडारा में तक़रीबन 200 से अधिक ब्राह्मण , कुमारी कन्या को भोजन कराया गया ।

29 मई 2017 की नवगछिया/ भागलपुर की खास खबर आपके लिए

पढ़िए 29-05-17 की भागलपुर जिले की  खास बड़ी खबरें :-

1.

जगदीशपुर /भागलपुर
लैलख रेलवे लाईन पर मिला युवक का लाश !  हत्या कर रेलवे लाईन पर फेके जाने की आसंका ! जी आर पी शव को कब्जे मे कर रही है छानबीन ! मृतक युवक नाथनगर का बताया जा रहा है !

2.
जगदीशपुर/ भागलपुर
चॉदपुर की मुखिया नुतन देवी का अकास्मिक निधन ! मुखिया के निधन से पंचायत सहित प्रखण्ड के लोगौ मे शोक का लहर ! दिल का दौरा पड़ने से निधन की बात बताई जा रही है ! पिछले कुछ दिनौ से बीमार चल रही थी !

3.
भागलपुर - नवगछिया
नवगछिया रसलपुर रेलवे ढाला के पास पांच लाख रूपये की लूट
साहू पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से हुई लूट
बैंक जा रहा था पैसा जमा कराने के लिए
दो बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
नवगछिया SDPO मुकुल रंजन समेत थाना पुलिस मौके पर पहुची

4.
भागलपुर  -  पीरपैंती
पीरपैंती बाराहाट एनएच 137 पर दो अलग अलग जगहों  में सड़क दुर्घटना में दो की मौत । एक अज्ञात । जबकि दूसरा बाइक के धक्के से मरे अंतीचक भवानीपुर केप्रदीप तांती 30 वर्ष के रूप में हुयी पहचान ।  जबकि तीन अन्य बाइक सवार जख्मी ।

5.
भागलपुर - पीरपैंती
पीरपैंती प्रखण्ड कार्यालय में  खरीफ फसल महोत्सव का हुआ आयोजन ।

6.
भागलपुर - सुल्तानगंज
सुल्तानगंज बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग दुकानदार की गोली मारकर हत्या

7.

नवगछिया:  दिनदहाड़े पेट्रोल पम्प के 5.10 लाख रूपये की लूट

GS:

पुलिस अधीक्षक नवगछिया के कार्यालय से सटे रेलवे क्रॉसिंग को पार करते ही बाइक सवार पेट्रोल पम्प कर्मी पवन यादव से दिन दहाड़े पांच लाख दस हजार की लूट हो गयी। यह रकम एनएच 31 स्थित माँ कामाख्या फ्यूल सेंटर नामक पेट्रोल पम्प का उक्त कर्मचारी बैंक में जमा करने जा रहा था। इसी बीच दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने इस लूट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवगछिया थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सुधांशु और एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।

रविवार, 28 मई 2017

नवगछिया : भाजपा के नगर महामंत्री का भव्य स्वागत

GS:
क्षेत्रिय प्रवास के दौरान प्रदेश महामंत्री रामकुमार शर्मा जी रंगरा मंडल में कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मंडल जिला उपाध्यक्ष पुलकित सिंह जिला मीडिया प्रभारी विजेंद्र शर्मा मंडल अध्यक्ष रवि कुमार रंजन विस्तारक मुक्तिनाथ सिंह

भागलपुर के युवा सांसद करते है हर दिन योगा , मगर किस लिए ...? देखें तस्वीर में पढ़ें पूरी खबर ...!!!!

GS:

भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल पटना के सेक्टर में अपनी पत्नी वर्षा रानी के आवास पर हर सुबह योगा करते हैं । उनकी योगा करने की तस्वीर सोशल मिडिया में भी जम कर वायरल हो रही हैं ।


पार्टी के कार्यकर्त्ता नें अपने वाल पर सांसद की तस्वीर पोस्ट की हैं वही लिखा हैं कि भागलपुर सांसद हर सुबह योगा करते हैं तथा उनोहनें कहा योगा शरीर के लिए अमृत समान हैं इसका प्रभाव पूरी दिनचर्या तक पर पड़ती हैं । शाररिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग जरूर करना चाहिए ।

नवगछिया : 13वीं ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ

GS:
नवगछिया जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा रविवार से हाईस्कूल नवगछिया मे 13वी भागलपुर ताइक्वांडो प्रतियोगिता प्रारंभ हो गयी । प्रतियोगिता का उद्धघाटन नवगछिया जिला खेल संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर रामदेव प्रसाद यादव, ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश ने किया ।  आयोजन सचिव श्री संतोष कुमार सिंह, ताइक्वांडो महासचिव श्री घनश्याम प्रसाद, मो गुलाम मुस्तफा, अजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्रा, डा संदीप कुमार ,मनिशयाम कुमार के साथ अंतराष्ट्रीय खिलाडी जेम्स फाइटर मौके पर उपस्थित थे ।

भागलपुर : मुजफ्फरपुर के खलासी की घोघा नदी मे डूबने से मौत

घोघा :

घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय बाजीरोजा श्मशान भूमि के पास मरगांग नदी  मे स्नान के दौरान ट्रक के खलासी की मौत हो गई।
गाडी के ड्राइवर मुजफ्फरपुर निवासी सुरू साह के पुत्र विजय कुमार ने, बताया की मृतक पॉच दिन पूर्व ही मेरे गाडी मे बतौर खलासी के रूप मे जंवाईन किया था ।हमलोग ट्रक लेकर रविवार की सुबह ही घोघा पहुंच गए थे हमलोगो को पक्कीसराय मे छर्री लोड करना था ।लगभग 1:00 बजे गाडी को साईड पर लगाकर हम चाय नाश्ता कर रहे थे इतने मे खलासी नदी मे स्नान करने चला गया । स्नान के दौरान ही पैर फिसल कर गहरी खाई मे चला गया जिससे खलासी की मौत हो गई। मृतक तैरना नही जानता था ।
ग्रामीणों के सहयोग से 1:30 बजे लाश को बरामद कर लिया गया। अश्चर्य व विडंबना की बात है की ड्राइवर को उक्त खलासी का नाम तक पता नही है।
मृतक के हाथ मे मेंहदी से अनुज कुमार लिखा हुआ है इसके आलावा मृतक के पास से पहचान का कोई दुसरा साक्ष्य नही मिला।  मौके पर घोघा थानाप्रभारी सुनील कुमार पहुंचे तथा लाश को कब्जे मे लेकर परिजनो को सुचित कर दिया है घोघा ।थानाप्रभारी ने बताया की सोमवार को लाश को पोस्टमार्टम मे भेजा जायेगा।

नवगछिया : आंधी में बिजली का तार गिरनें से दो भैस की मौत , क्रिकेटर ने सप्लाई बंद करवाकर बचाई कई की जान

GS:

नवगछिया अनुमंडल के NH31 पर स्थित गोपाल ढाबा के पास संध्या आई आंधी में बिजली का तार घास चरती दो भैस पर गिर गया जिसकी तुरंत दोनों भैस की  मौत हो गयी । कई दर्जन भैंस रोजाना की तरह खेतों में चर रही थी । सक्रीय बिजली 1,32000 वोल्ट का तार अचानक ही भैस पर गिर गयी जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गयी । दूर खड़े चरवाहे की नजर जैसे ही बिजली तार पर गयी की वह जोर जोर से चिल्लाने लगा । जिससे सड़क पर आ जा रहें राहगीर सहित आस- पास के कई लोग जमा हो गए । मगर सक्रीय बिजली तार के कारण कोई आगेई बढ़ने का हिम्मत नहीं कर रहा था । जबकि और एक दर्जन से अधिक भैस सहित चरवाहे की जान अभी भी खतरे में थी । मौके पर कई लोग मोबाइल से विधुत उपकेंद्र फोन कर रहे थे मगर बात नहीं हो पा रही थी । स्थल पर अचानक पहुँचें रंगरा के क्रिकेटर मोनू सिंह धोनी नें बिना विलंभ किये तुरंत नवगछिया विधुत उपकेंद्र पहुँच कर विधुत सप्लाय बंद करने का अनुरोध किया जिससे अधिकारी नें बंद किया । आस - पास के लोगों ने बताया कि करीबन एक  दर्जन भैस की जान अटकी थी । मौके पर अगर सूझ- बूझ नहीं दिखाते तो दर्जन से अधिक भैस बिजली के संपर्क में आ जाते और भैस की मौत हो जाती ।

भागलपुर : सुलतानगंज में वज्रपात से दो लोगों की मौत

GS:

रविवार दोपहर भारी आंधी, तूफान में भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ठनका की चपेट में आने से दो छात्रो कि मौत हो गयी । वही एक गंभीर रुप से जख्मी। घटना सुलतानगंज के दौलतपुर गांव मे हुई।

नवगछिया : नारायणपुर में NH31 पर ट्रक के धक्के से युवक की मौत

नवगछिया :

भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अन्तर्गत नारायणपुर प्रखंड के नारायणपुर चौक से पश्चिम 200 फीट की दूरी पर प्रखंड के रायपुर  के चंदन दास(20 साल) की ट्रक के धक्के से  मौत हो गयी ।चंदन बाजार से राजमार्ग संख्या 31 को पैदल पर कर रहा था । जहाँ तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मारा जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गयी । वहीं ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा। मौके पर उपस्थित ग्रामीण रामदेव दास का चंदन दास छोटा पुत्र था जो बहुत ही दुलारा और मेहनती था ।

शनिवार, 27 मई 2017

TMBU भागलपुर के प्रोफेसर डॉ० किशोर कुमार सिंह का पटना में निधन

GS:

तिलकामांझी विश्वविद्यालय के सी• सी• डी• सी• व जूलॉजी के प्रोफेसर - डॉ• किशोर कुमार सिंह का आज 10 बजे पटना में देहांत हो गया । उनके निधन पर विश्वविद्यालय में शोक छा गयी हैं ।

कुर्सेला : कटरिया कोशी दियारा में अपराधियों ने मछुवारे को जम कर पीटा , किया हवाई फायरिंग

GS:

नवगछिया अनुमंडल से सटे कटिहार - भागलपुर सीमा पर स्थित कटरिया दियारा में जलकर विवाद में दिन दहाड़े अपराधियों ने मछुआरे को जम कर पीटा । अज्ञात अपराधियों ने खंतर सिंह पिता किसन सिंह की बहुत ही बेरहमी से पिटाई कर दी । तथा गाली गलौज के साथ साथ कई हवाई फायरिंग कर दी । मौके पर कटिहार जिला परिक्षेत्र होने के कारण कुर्सेला थाना पुलिस पहुँच कर मामले की छान बीन कर रही हैं ।

नवगछिया : खड़ी बस में डंपर नें मारा धक्का , कोई हताहत नहीं , रंगरा चौक की घटना

GS:

नवगछिया NH31 पर रंगरा चौक पर पूर्णिया से नवगछिया की तरह आ रही सानु बस रंगरा चौक पर खड़ी थी । जिसका नंबर BR11O 9707 हैं । पीछे  से आकर एक अनियंत्रित डंफर गाड़ी ने मारी जोरदार  टक्कर कोई हताहात नही । मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस।