कुल पाठक

सोमवार, 19 जून 2017

नवगछिया : वज्रपात से गोपालपुर प्रखंड में 1 एवं बिहपुर में 1 की गयी जान

gosaingaon samachar

नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र के गोपालपुर प्रखंड के दो तथा बिहपुर प्रखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गयी । बिहपुर प्रखंड में वज्रपात का शिकार हुए अजित कुमार पिता शशिरंजन कुमर उम्र 30 वर्ष हैं ।
हर दिन की भांति आज भी भैस को लेकर सोनबरसा दियारा गया था जहाँ वज्रपात से मौत हो गयी ।मृतक का एक बड़ा भाई सुजीत कुमार हैं ।

वहीं गोपालपुर प्रखंड के तीनटेंगा करारी में वज्रपात से एक की मौत हो गयी । मृतक का नाम सुमन हैं वहीँ एक की हालत गंभीर हैं जिसे गोपालपुर पीएचसी में भर्ती किया गया हैं ।

नवगछिया : 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर हाई स्कूल में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

Gosaingaon Samachar

नवगछिया अनुमंडल में 21 जून 2017 को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर नवगछिया हाई स्कूल के मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा । नवगछिया के योग गुरु चंद्रिका प्रसाद नें बताया कि 21 जून बुधवार को नवगछिया के कई बुद्धिजीवी के साथ - साथ कई समाज , गाँव के  लोग एक साथ योगा में शामिल होंगें । कार्यक्रम नवगछिया के इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में सुबह के 5:30 बजे से आयोजित होगा ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु योग गुरु के साथ साथ धीरज शर्मा तथा कई अन्य कार्यकर्त्ता  सक्रीय रूप से योगदान दे रहें हैं ।

नवगछिया : तुलसीपुर में हो रहे भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पहुँचें पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन

GS:
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन पहुँचें । जहाँ उन्हें कार्यकताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । मौके पर नवगछिया जिला परिषद नंदनी सरकार के साथ कई भाजपा नेता तथा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।

बिहार मैट्रिक का रिजल्ट 22 जून को , ग्रेस मार्क्स से सफ़ल होंगें परीक्षार्थी 

पटना :

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट  अब 22 जून को आएंगे. इसके लिए बोर्ड पूरी तैयारियों में लगा है. मैट्रिक के रिजल्ट में इंटर परीक्षा के नतीजों की तरह कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बिहार बोर्ड फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. 

मैट्रिक के रिजल्ट तो तैयार हो चुके हैं लेकिन टॉप 20 में आये छात्रों को लेकर बोर्ड माथा-पच्ची कर रहा है. इस बार बोर्ड यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि इंटर की तरह कोई बखेड़ा खड़ा न हो इसलिए सभी टॉप 20 छात्रों को ठोक-बजा कर देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक टॉप-16 छात्रों का बोर्ड साक्षात्कार ले चुका है. लेकिन अब भी 4 छात्रों पर संशय बरकरार है. इसके लिए बिहार बोर्ड तैयारियों में लगा है.  

रिजल्ट की तिथि को लेकर चल रहे असमंजस की स्थिति को बोर्ड ने अब साफ़ कर दिया है तो आज सोमवार की सुबह मैट्रिक के परीक्षाथियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी भी बोर्ड ने दी. अब पास मार्क्स से थोड़ा सा दूर रह गए छात्रों को ग्रेस मार्क्स दिया जाएगा.

इस पर कई दिनों से चले आ रहे संशय को खत्म करते हुए ग्रेस मिलने पर बिहार सरकार की मुहर लग गयी. ग्रेस के लिए प्रधान सचिव आरके महाजन के पास प्रस्ताव भेजा गया था, जिस पर सोमवार को राज्य सरकार ने अपनी सहमति दे दी. फेल छात्रों को 8 अंक का ग्रेस मिलेगा.

बता दें कि एक विषय में फेल छात्रों को 8 अंक और दो सब्जेक्ट में फेल छात्रों को 4-4 अंकों के ग्रेस दिये जाने की अनुशंसा की गयी थी. इस पर सोमवार को मुहर लग गयी. राज्य सरकार ने ग्रेस वाले प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी.

नवगछिया : उमस भरी गर्मी के बाद  आंधी तूफान नें उड़ाया कई छत , कई जानवर भी हुए चोटिल

नवगछिया 

सोमवार सुबह से ही कई धुप और उमस गर्मी से परेशान आम जीवन थोड़ा स्थिर हुआ । दोपहर 2 बजे नवगछिया अनुमंडल सहित आस- पास के क्षेत्रों में काफ़ी तेज आंधी तूफान के साथ साथ बारिश हुई ।
तेज आंधी से कई झोपडी के छप्पर उड़ गए हैं । तो कई के पालतू मवेशी के लिए बनाये गए झोपडी उजड़ गये हैं । जिससे नुकसान के साथ साथ कई पालतू जानवरों को भी चोट आई हैं । बारिश से जहाँ मौसम में गर्मी कम हुई हैं मगर जन - जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं ।

शनिवार, 17 जून 2017

नवगछिया : रंग रंगीली रंगोली प्रतियोगिता में सलोनी , पूजा प्रथम , तीन दर्जन बच्चों ने भरे सपनों में सुनहरें रंग

GS: 
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के तत्वाधान में युवा क्लव गोसाईं गाँव एवं गोसाईं गाँव समाचार के द्वारा रंग रंगीली रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में कुल 15 जोड़ी बच्चों ने अपनें पसंद की रंगोली बनाई । जिसमें प्रथम स्थान पर सलोनी और पूजा , दुतीय स्थान पर सुप्रिया एवं प्रियंका वहीँ तीसरे स्थान पर निशा और तृप्ति की जोड़ी रही ।
प्रतियोगिता का आयोजन गोसाईं गाँव के राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर में किया गया था जिसका उद्देश्य  ग्रामीण बच्चों में रचनात्मक क्रिया को बढ़ावा देना था । जिसमें बच्चों की अद्भुत प्रतिभा की प्रस्तुति की गयी  ।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन के समन्यवयक आशीष कुमार तथा अतिथि कुमार रवि थे ।
रंगोली बनने के बाद निर्णायक मंडली के ऋतू झा एवं धरती पुत्र मोनू कुमार द्वारा परिणाम की घोषणा की गयी । रंगोली प्रतियोगिता  कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रजनी रमण झा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के संयोजक अमरनाथ झा बमबम थे , जिनोहनें बच्चों को कई प्रेरणादायक बातें बताई । कार्यक्रम में मंच संचालन युवा क्लव के संयोजक बरुण बाबुल नें किया ।
मौके पर युवा क्लव के सोमनाथ राहुल , जितेंद्र झा , कुणाल सिंटू , सन्नी कुमार , प्रशांनाचार्य , मोनू , राहुल , रोहित , संतोष ठाकुर सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

प्रतियोगिता की तस्वीरें : 






शुक्रवार, 16 जून 2017

बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा TET की परीक्षा तिथि में फिर बदलाव , अब इस तारीख को होगी परीक्षा

पटना :
बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तिथि में एक बार फिर बदलाव कर दिया गया है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की नई तारीख अब 23 जुलाई रखी गई है.

आनंद किशोर ने बताया कि TET परीक्षा की तारीख बोर्ड के इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों के मद्देनजर बढाई गई है. इंटर की कम्पार्टमेंटल परीक्षा अगले माह 3 से 13 जुलाई तक आयोजित की जानी है. इस वजह से TET परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है.

बता दें कि TET परीक्षा की तारीख दूसरी बार बढाई गई है. पहले यह परीक्षा 11 जून को होने वाली थी, जिसे बदलकर 29 जून की तारीख निर्धारित की गई थी. इससे पहले 11 जून को राज्‍य के कई जिलों के विभिन्‍न परीक्षा केंद्रों पर पूर्व निर्धारित DCECE 2017 की परीक्षा व कर्मचारी चयन आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसलिए उस वक़्त भी TET परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया.

बिहार बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू की थी. इस बार एग्जाम के लिए इस बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गई है. परीक्षा में नकल और गड़बड़ी को रोकने के लिए बोर्ड ने बारकोडेड उत्तर पुस्तिका की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है. बोर्ड द्वारा ली जाने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक तरीके से हाजिरी बनाने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेंगे. अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए सिर्फ ट्रेंड टीचर को ही आवेदन करने का मौका दिया गया था. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड लेकर जाना होगा.

बताते चलें, इससे पहले पिछले साल बिहार में 17 और 18 दिसंबर को आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित हो गई थी. शिक्षक पात्रता परीक्षा में वही अभ्यर्थी बैठ सकेंगे जिन्होंने बीएड की परीक्षा पास की है. बिना बीएड पास किए अब कोई भी अभ्यर्थी टीईटी और एसटीईटी की परीक्षा नहीं दे सकेंगे.

गुरुवार, 15 जून 2017

नवगछिया : छापेमारी में पुलिस को मिली सफलता धोबिनिया में 182 किलो गांजा बरामद

GS:

नवगछिया पुलिस जिले के धोबिनिया गाँव में छापेमारी के दौरान निर्मल यादव के भुसखार में 1 क्विंटल 82 किलो गांजा बरामद किया हैं ।

पुलिस अधिकारी द्वारा पहली बार नवगछिया  पुलिस 182 किलो गांजा हाथ लगी हैं ।

नवगछिया : बम्बई - दिल्ली - कोलकाता के बैग कलेक्शन के लिए बैग चॉइस दुकान

GS:
क्या आप मुम्बई - दिल्ली - कोलकाता के फैंसी , मजबूत टिकाऊ सह अपनें पसंद रंग डिजाइन के बैग खरीदनें के लिए सोच रहें हैं । स्कुली बैग लेना चाह रहे हैं वो भी कम कीमत पर बढ़िया उत्तम किस्म का तो चलें आइये नवगछिया के महेंद्र लस्सी के सामनें बैग चॉइस(डॉ रजनीकांत देव) की दुकान में । महज 50 रूपये से लेकर 10 हजार तक के कई आकर्षक और उत्तम क्वालिटी की स्कुली बैग, हैण्ड बैग , पीठ बैग , बैक बैग , लेडीज पर्स , लेडीज बैग ,दुल्हन श्रृंगार बैग , ट्रॉली बैग (vip, alfa, safari, american turister, etc) अलग अलग साइज और डिजाईन में साथ ही साथ यात्रा के लिए विशेष रूप से हर साइज और कई दर्जन ब्रांड के duffle बैग ,side bag ,office bag, hand bag etc के साथ बैग चॉइस की दुकान आपकी सेवा में उचित दामो में और कीमत में भी आप तुलना आसानी से कर सकते हैं । बैग की जान चैन की भी उत्तम क्वालिटी का आप जाँच कर सकते हैं ।


बैग चॉइस दुकान , नवगछिया के पोद्दार गली , महेंद्र लस्सी के सामने स्थित हैं ।

विज्ञापन संख्या : 10-A-JUN-17
नाम : डॉ० रजनीकांत देव










बुधवार, 14 जून 2017

नवगछिया में अज्ञात अपराधी नें गोली से भुना, मौत

GS:
नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने विनय कुमार नामक युवक को मारी गोली
गंभीर अवस्था में ले गया मायागंज अस्पताल जहा रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
गोपालपुर पकरतकिया पेट्रोल पंप के पास अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी।

नवगछिया : रेल राज्य मंत्री पहुँचें नवगछिया, प्रधानमंत्री  मोदी के 3 साल के कार्यकाल का बताया लेखा - जोखा

GS:

नवगछिया अनुमंडल के धरती पर पहली बार रेल राज्य मंत्री नें सभा संबोधित किया । बुधवार को कटिहार से नवगछिया पहुँचें रेल  राज्य मंत्री राजेन गोहेन ने सबका साथ सबका विकास सम्मलेन को संबोधित किया
जिसमें  प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के तीन सालों के कामों की भी की चर्चा की । कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री उज्जवल योजना के तहत छह लाभुकों के बीच गैस कनेक्सन का भी वितरण किया । मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे । कार्यक्रम का आयोजन नवगछिया जिला अध्यक्ष विनोद मंडल के द्वारा किया गया था । जिसमें भाजपा के मंत्री , कार्यकर्त्ता समेत हजारों लोग उपस्थित थे ।

नवगछिया : राज्य रेल मंत्री नें स्टेशन में सीएनजीएन टीम के साथ किया पौधा रोपण

GS

नवगछिया की सामाजिक संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों को प्रोत्साहित करने लिए रेल  राज्य मंत्री द्वारा नवगछिया स्टेशन परिसर में जालीदार पौधा लगाया गया । मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता समेत भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल , क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह , संयोजक श्रीधर कुमार , अशोक केडिया , अरुण मवंडिया ,  मुन्ना भगत सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित थे ।

नवगछिया : मायांगज पहुँच कर सीएनजीएन के संतोष गुप्ता नें किया रक्तदान , बचाई जान

GS:

सिर्फ सूत्रों से खबर मिलनी चाहिए की बिजली की फुर्ती में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्य उक्त रक्त ग्रुप के  दाताओं सदस्य को खोजने में लग जाते है।
वहीँ रक्त दाता नहीं मिलनें या समय लगनें पर अधिकारी सहित सदस्य अस्पताल पहुँच कर रक्तदान करते हैं ।

बुधवार को सोशल मिडिया पर एक प्रयास के सचिव शुभांकर बक्शी द्वारा ए पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता का मैसेज मिलनें के साथ ही । सीएनजीएन के उपसचिव संतोष गुप्ता नें मायागंज पहुँच कर रक्तदान किया ।

मायांगज में पीड़ित महिला को 2 यूनिट ब्लड की अत्यावश्यक थी  । एक यूनिट की व्यवस्था हो जाने के बाद , दूसरे यूनिट के लिए एक प्रयास की टीम रक्तदाताओं को खोज कर रही थी । सूचना मिलनें के साथ ही क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संयोजक श्रीधर कुमार के साथ संतोष गुप्ता नें रक्तदान कर जीवन बचा लिया ।

ज्ञात हो की आज बुधवार को रक्तदाता दिवस भी हैं । इस मौके पर रक्तदान ,  के लिए भी सुनहरा अवसर हैं ।