यह वृद्ध महिला 82 वर्षीय फूलवती देवी मानसिक रूप से थोड़ी असंतुलित है।बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल में नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव की वासी है।17 जनवरी को पुत्री से मिलने सुल्तानगंज जाने के लिये घर से चली थी।करीब 11 बजे दिन में कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में थी।पुत्र सुशील,अभय माता की खोजबीन कर रहा है।इसकी सूचना बिहपुर जीआरपी को दिया है।इस महिला के बारे में किसी को सूचना मिलती है तो 9931930855,6201830076 7217643954 Mob No पर जानकारी देने का प्रयास करेंगे.
कुल पाठक
रविवार, 20 जनवरी 2019
नवगछिया : रसोइया संघ का धरना 21 जनवरी को
Gosaingaon Samachar
पुलिस जिला नवगछिया के नारायनपुर प्रखंड परिसर में बारह बजे रसोइया संघ तेरह सूत्री मांगों के समर्थम में धरना होगा। जानकारी देते हुए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी ने बताया कि हमारी माँग में रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।
पुलिस जिला नवगछिया के नारायनपुर प्रखंड परिसर में बारह बजे रसोइया संघ तेरह सूत्री मांगों के समर्थम में धरना होगा। जानकारी देते हुए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी ने बताया कि हमारी माँग में रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।
नारायणपुर : प्रारंम्भिक शिक्षक संघ(मूल)की बैठक हुई
Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चकरामी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) नारायणपुर इकाई की बैठक संकूल अध्यक्ष प्रीतम कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संकूल स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीत कुमार, मदन कुमार, रानी कुमारी, संजय दास, महेश्वर साह,
संकूल उपाध्यक्ष स्वीटी झा, रामचंद्र झा, शांति कुमारी, मनोज कुमार, मिडिया प्रभारी अर्शदुल कादरी के अलावा पुनम कुमारी (मध्य विद्यालय मिर्जापुर) का चयन प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं बैठक में पवन कुमार, रवींद्र कुमार, तनवीर आलम, प्रकाश सन्याल, दिलीप कुमार यादव, फारूक अली, प्रमोद कुमार रजक, कुमार विवेकानंद, मुजफ्फर हक, गुंजन कुमार गुंजन, अमित कुमार, तरूण झा, राजु पासवान, किरण कुमारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, शिवाकांत कुमार, आलम, मो0इलियास मौजूद थे।
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चकरामी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) नारायणपुर इकाई की बैठक संकूल अध्यक्ष प्रीतम कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संकूल स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीत कुमार, मदन कुमार, रानी कुमारी, संजय दास, महेश्वर साह,
संकूल उपाध्यक्ष स्वीटी झा, रामचंद्र झा, शांति कुमारी, मनोज कुमार, मिडिया प्रभारी अर्शदुल कादरी के अलावा पुनम कुमारी (मध्य विद्यालय मिर्जापुर) का चयन प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं बैठक में पवन कुमार, रवींद्र कुमार, तनवीर आलम, प्रकाश सन्याल, दिलीप कुमार यादव, फारूक अली, प्रमोद कुमार रजक, कुमार विवेकानंद, मुजफ्फर हक, गुंजन कुमार गुंजन, अमित कुमार, तरूण झा, राजु पासवान, किरण कुमारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, शिवाकांत कुमार, आलम, मो0इलियास मौजूद थे।
मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजित
Gosaingaon Samachar
20 जनवरी दिन रविवार को मंच स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की सीधी बात के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गणेश प्रसाद(मुख्य वक्ता),श्री पवन सर्राफ(प्रमुख व्यवसायी)श्री सुभाष चन्द्र वर्मा(पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष,बिहार प्रान्त),प्रमोद कुमार सिंह,विशाल आनन्द,शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश प्रसाद जी के द्वारा दी जा रही सभी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी व्यवसायियों को दी गई।प्रमुख व्यवसायी श्री पवन सर्राफ ने बैंकिंग सेक्टर में यूनियन बैंक के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि बैंक अपने यहाँ आने वाले सभी ग्राहक को एक नजरिये से देखे एवं उनके सभी कार्य और शिकायत को तुरंत सुनकर उसे अपनी सेवा प्रदान करें।इस कड़ी में शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ओर बैंक के कई सीनियर अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यवसायीयों के सुझाव एवं शिकायतों को सुना तथा उसे अमल में लाने हेतु अपने उत्तर से सबों को सन्तुष्ट किया।इस कार्यक्रम में करीबन 150 नागरिकों ने हिस्सा लिया।इतने सुंदर और सफल आयोजन हेतु सबों ने मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत साधुवाद दिया।अंत मे मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा ने मंच के कार्यो की चर्चा करते हुए आज ही के दिन मंच स्थापना दिवस होने की जानकारी देते हुए सबों को इसकी बधाई दी,साथ ही यह विश्वास दिलवाया की मंच अपने सेवा कार्य के साथ साथ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करने को संकल्पित है।इसके साथ उन्होनें आए सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण का धन्यवाद किया।इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि सर्राफ,उपाध्यक्ष संदीप सर्राफ एवं सुनील कुमार वर्मा,कोशाध्यक्ष दिनेश केडिया,शाखाध्यक्ष निखिल चिरानियाँ,सचिव चेतन मुनका,कार्यक्रम संयोजक अमित चिरानियाँ,सदस्य संदीप चिरानियाँ,अशोक सर्राफ,पारस खेमका,कमल टिबड़ेवाल,के साथ साथ समाज के गोपाल चिरानियाँ,मनोज चौधरी जी का योगदान सराहनीय रहा।
20 जनवरी दिन रविवार को मंच स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की सीधी बात के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गणेश प्रसाद(मुख्य वक्ता),श्री पवन सर्राफ(प्रमुख व्यवसायी)श्री सुभाष चन्द्र वर्मा(पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष,बिहार प्रान्त),प्रमोद कुमार सिंह,विशाल आनन्द,शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश प्रसाद जी के द्वारा दी जा रही सभी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी व्यवसायियों को दी गई।प्रमुख व्यवसायी श्री पवन सर्राफ ने बैंकिंग सेक्टर में यूनियन बैंक के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि बैंक अपने यहाँ आने वाले सभी ग्राहक को एक नजरिये से देखे एवं उनके सभी कार्य और शिकायत को तुरंत सुनकर उसे अपनी सेवा प्रदान करें।इस कड़ी में शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ओर बैंक के कई सीनियर अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यवसायीयों के सुझाव एवं शिकायतों को सुना तथा उसे अमल में लाने हेतु अपने उत्तर से सबों को सन्तुष्ट किया।इस कार्यक्रम में करीबन 150 नागरिकों ने हिस्सा लिया।इतने सुंदर और सफल आयोजन हेतु सबों ने मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत साधुवाद दिया।अंत मे मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा ने मंच के कार्यो की चर्चा करते हुए आज ही के दिन मंच स्थापना दिवस होने की जानकारी देते हुए सबों को इसकी बधाई दी,साथ ही यह विश्वास दिलवाया की मंच अपने सेवा कार्य के साथ साथ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करने को संकल्पित है।इसके साथ उन्होनें आए सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण का धन्यवाद किया।इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि सर्राफ,उपाध्यक्ष संदीप सर्राफ एवं सुनील कुमार वर्मा,कोशाध्यक्ष दिनेश केडिया,शाखाध्यक्ष निखिल चिरानियाँ,सचिव चेतन मुनका,कार्यक्रम संयोजक अमित चिरानियाँ,सदस्य संदीप चिरानियाँ,अशोक सर्राफ,पारस खेमका,कमल टिबड़ेवाल,के साथ साथ समाज के गोपाल चिरानियाँ,मनोज चौधरी जी का योगदान सराहनीय रहा।
बाईक के धक्के से भवानीपुर ओपी में तैनात नगरह का गृहरक्षक जवान जख्मी, रेफर
Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में भवानीपुर ओपी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार करीब 12 बजे भवानीपुर ओपी थाना में पदस्थापित नवगछिया नगरह निवासी गृहरक्षक जवान रामजी पासवान को ओपी थाना के सामने सड़क पार करने के क्रम में एक बाईक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं भवानीपुर पुलिस ने जख्मी जवान रामजी पासवान को ईलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. ने जख्मी जवान को बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान के सिर में चोट लगी है।उसके परिजन को सूचना दिया गया है। भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से डिस्कवर बाईक नंबर बी आर 10 एम 3436 को जब्त कर खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव के चालक को हिरासत में लिया है। वहीं जख्मी बाईक सवार अविनाश को एसआई सुभाष यादव ने नारायणपुर पीएचसी में ईलाज कराया।
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में भवानीपुर ओपी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार करीब 12 बजे भवानीपुर ओपी थाना में पदस्थापित नवगछिया नगरह निवासी गृहरक्षक जवान रामजी पासवान को ओपी थाना के सामने सड़क पार करने के क्रम में एक बाईक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं भवानीपुर पुलिस ने जख्मी जवान रामजी पासवान को ईलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. ने जख्मी जवान को बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान के सिर में चोट लगी है।उसके परिजन को सूचना दिया गया है। भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से डिस्कवर बाईक नंबर बी आर 10 एम 3436 को जब्त कर खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव के चालक को हिरासत में लिया है। वहीं जख्मी बाईक सवार अविनाश को एसआई सुभाष यादव ने नारायणपुर पीएचसी में ईलाज कराया।
गुरुवार, 17 जनवरी 2019
नारायणपुर : छात्र जदयू ने सभी पदों पर दिया नामांकन छात्र जदयू व अभाविप आमने- सामने
Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया अनुमंडल के जेपी कॉलेज नारायणपुर में छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिये सातों पदों के लिये कुल सत्रह छात्रों ने नामांकन किया है। दूसरे दिन भी दस बजे से दो बजे तक नामांकन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मंडल ने बताया कि नामांकन के बाद गुरुवार को दो बजे से नामांकन प्रपत्रों की जाँच सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र झा की देखरेख में कॉलेज कर्मी मो अबुल आसिम, प्रशांत शंकर मिश्र, रविन्द्र सिंह को लगाया गया ।जिसमें सभी नामांकन प्रपत्र वैध पाया गया। नामांकन में छात्र जदयू से अध्यक्ष पद पर मो इकरामुल अली, उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव गौतम कुमार यादव, संयुक्त सचिव निशा कुमारी उर्फ निशु,कोषाध्यक्ष मो एहसान अली व काउंसलर पद पर राहुल कुमार, नीलेश रविदास ने नामांकन किया। जबकि अभाविप से अध्यक्ष पद पर राजू कुमार,उपाध्यक्ष पद पर बाबुल कुमार,सचिव पद पर राहुल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर मोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार, काउंसलर पद पर रिमझिम कुमारी,अंकुश कुमार ने नामांकन किया है। वहीं अध्यक्ष पद पर छात्र राजद से सलमान अली,अभाविप से निकेश कुमार यादव,छात्र राजद से काउंसलर पद पर सोनम कुमारी ने भी नामांकन किया है।
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नवगछिया अनुमंडल के जेपी कॉलेज नारायणपुर में छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिये सातों पदों के लिये कुल सत्रह छात्रों ने नामांकन किया है। दूसरे दिन भी दस बजे से दो बजे तक नामांकन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मंडल ने बताया कि नामांकन के बाद गुरुवार को दो बजे से नामांकन प्रपत्रों की जाँच सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र झा की देखरेख में कॉलेज कर्मी मो अबुल आसिम, प्रशांत शंकर मिश्र, रविन्द्र सिंह को लगाया गया ।जिसमें सभी नामांकन प्रपत्र वैध पाया गया। नामांकन में छात्र जदयू से अध्यक्ष पद पर मो इकरामुल अली, उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव गौतम कुमार यादव, संयुक्त सचिव निशा कुमारी उर्फ निशु,कोषाध्यक्ष मो एहसान अली व काउंसलर पद पर राहुल कुमार, नीलेश रविदास ने नामांकन किया। जबकि अभाविप से अध्यक्ष पद पर राजू कुमार,उपाध्यक्ष पद पर बाबुल कुमार,सचिव पद पर राहुल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर मोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार, काउंसलर पद पर रिमझिम कुमारी,अंकुश कुमार ने नामांकन किया है। वहीं अध्यक्ष पद पर छात्र राजद से सलमान अली,अभाविप से निकेश कुमार यादव,छात्र राजद से काउंसलर पद पर सोनम कुमारी ने भी नामांकन किया है।
नारायणपुर : पूर्व सांसद की पुण्यतिथि मनाई गई
Gosaingaon Samachar
भागलपुर जिला के नारायणपुर(नवगछिया) निवासी दो बार सांसद रहे ज्ञानेश्वर यादव की पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। उनका निधन सत्रह जनवरी 2010 को आवास पर 86 वर्ष की अवस्था में हुआ था। वे दो बार सांसद रह चुके थे।जनसंघ से 1971 में कटिहार लोकसभा से,1977 में जनसंघ से खगड़िया लोकसभा से।1967 जनसंघ से बिहपुर तथा 1990 में भाजपा से गोपालपुर का विधायक रह चुके थे। पुण्यतिथि पर पौत्र डॉ संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार यादव,अधिवक्ता राजेश यादव,शशिभूषण यादवदिनेश यादव,डबलू मंडल, गौरव चौदरी,फूल चौरसिया आदि थे।
बुधवार, 16 जनवरी 2019
जेपी कॉलेज नारायनपुर में छात्रसंघ चुनाव में चार नामांकन, छात्र जदयू ने दाखिल किया सभी पर्चा
Gosaingaon Samachar
✍नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर:छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को चार छात्रों ने पर्चा भरा।चारों पर्चा छात्र जदयू की ओर से भरा गया।जिसमें अध्यक्ष पद पर मो इकराम अली, उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार तथा काउंसलर पद पर नीलेश कुमार रविदास,राहुल कुमार ने पर्चा भरा।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मण्डल ने बताया कि नामांकन प्राचार्य कक्ष में हो रहा है। जहां तीन टेबुल पर छह कर्मी को लगाया गया है। अध्यक्ष पद की टेबल पर उग्रमोहन ठाकुर, सुबोध कुमार तथा सचिव व संयुक्त सचिव पद के टेबुल पर सुमन कुमार, मो जुल्फकार अली व कोषाध्यक्ष, काउंसलर पद की टेबल पर सर्वेंद्र कुमार सिंह, मो जुबेर आलम को लगाया गया है।मालूम हो कि कुल सात पदों पर चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का एक -एक पद,सचिव, संयुक्त सचिव पद पर एक-एक व कोषाध्यक्ष में एक पद, काउंसलर में दो पदों पर चुनाव होगा।कुल 2245 छात्र मतदान करेंगे।
✍नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर:छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को चार छात्रों ने पर्चा भरा।चारों पर्चा छात्र जदयू की ओर से भरा गया।जिसमें अध्यक्ष पद पर मो इकराम अली, उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार तथा काउंसलर पद पर नीलेश कुमार रविदास,राहुल कुमार ने पर्चा भरा।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मण्डल ने बताया कि नामांकन प्राचार्य कक्ष में हो रहा है। जहां तीन टेबुल पर छह कर्मी को लगाया गया है। अध्यक्ष पद की टेबल पर उग्रमोहन ठाकुर, सुबोध कुमार तथा सचिव व संयुक्त सचिव पद के टेबुल पर सुमन कुमार, मो जुल्फकार अली व कोषाध्यक्ष, काउंसलर पद की टेबल पर सर्वेंद्र कुमार सिंह, मो जुबेर आलम को लगाया गया है।मालूम हो कि कुल सात पदों पर चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का एक -एक पद,सचिव, संयुक्त सचिव पद पर एक-एक व कोषाध्यक्ष में एक पद, काउंसलर में दो पदों पर चुनाव होगा।कुल 2245 छात्र मतदान करेंगे।
मंगलवार, 15 जनवरी 2019
विक्रमशिला एक्सप्रेस से बिहपुर नवगछिया के एमसीए का छात्र लापता, मकर संक्रांति पर आ रहा था घर
Gosaingaon Samachar
छात्र लापता संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।...
नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर, दयालपुर के एमसीए का छात्र संदीप कुमार 11 जनवरी से लापता है। वह आनंद बिहार दिल्ली से भागलपुर आने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस पर चढ़ा था। अब तक न घर पहुंचा और ना ही उसकी कोई खबर है।
अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन
संदीप के भाई दीपक और मड़वा निवासी मामा सिंटू ने बताया कि इस बारे में पटना व भागलपुर रेल पुलिस को जानकारी दी गई है। संदीप ने अंतिम बार 11 जनवरी की रात 12 बजे ट्रेन से ही मुगलसराय के आसपास से घर पर फोनकर अपनी बहन से बात की थी। 12 जनवरी को विक्रमशिला ट्रेन भागलपुर पहुंची। लेकिन संदीप घर नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हैं।
दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में कर रहा था पढ़ाई
संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। मकर संक्रांति पर घर आ रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।
छात्र लापता संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।...
नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर, दयालपुर के एमसीए का छात्र संदीप कुमार 11 जनवरी से लापता है। वह आनंद बिहार दिल्ली से भागलपुर आने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस पर चढ़ा था। अब तक न घर पहुंचा और ना ही उसकी कोई खबर है।
अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन
संदीप के भाई दीपक और मड़वा निवासी मामा सिंटू ने बताया कि इस बारे में पटना व भागलपुर रेल पुलिस को जानकारी दी गई है। संदीप ने अंतिम बार 11 जनवरी की रात 12 बजे ट्रेन से ही मुगलसराय के आसपास से घर पर फोनकर अपनी बहन से बात की थी। 12 जनवरी को विक्रमशिला ट्रेन भागलपुर पहुंची। लेकिन संदीप घर नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हैं।
दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में कर रहा था पढ़ाई
संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। मकर संक्रांति पर घर आ रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।
नवगछिया : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया सजग
Gosaingaon Samachar
नारायणपुर - रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर में मंगलवार को नटराज नाट्य परिषद के कलाकारों के द्वारा कुमार धनंजय सुमन के निर्देशन में नुक्कर नाटक नेताजी कहिन का मंचन किया गया. नाटक के द्वारा आम लोगों को मूर्ख ,सांप्रदायिक, जातिवाद, दबंग नेताओं को वोट नही करने की अपील की गई. व्यंगात्मक प्रहार कर ऐसे नेताओं को वोट बहिष्कार का संदेश दिया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सजग करने का पहल किया गया.नाटक में नौकर की भूमिका किशन के द्वारा एवं नेता की भूमिका सिंटू ने जीवंत किया .नाटक में पमपम, मनीष, गौरव, रोहित, नीलेश ने अहम भूमिका निभाई. वहीं नाट्य परिषद के संचालक आशिष मिश्रा के द्वारा कलाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया.
नारायणपुर - रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर में मंगलवार को नटराज नाट्य परिषद के कलाकारों के द्वारा कुमार धनंजय सुमन के निर्देशन में नुक्कर नाटक नेताजी कहिन का मंचन किया गया. नाटक के द्वारा आम लोगों को मूर्ख ,सांप्रदायिक, जातिवाद, दबंग नेताओं को वोट नही करने की अपील की गई. व्यंगात्मक प्रहार कर ऐसे नेताओं को वोट बहिष्कार का संदेश दिया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सजग करने का पहल किया गया.नाटक में नौकर की भूमिका किशन के द्वारा एवं नेता की भूमिका सिंटू ने जीवंत किया .नाटक में पमपम, मनीष, गौरव, रोहित, नीलेश ने अहम भूमिका निभाई. वहीं नाट्य परिषद के संचालक आशिष मिश्रा के द्वारा कलाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया.
नारायणपुर : 60 मजदूरों को मिला लेबर कार्ड
Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया):मंगलवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के नरेगा भवन में प्रभारी प्रखंड श्रम पर्वतन पदाधिकारी दिवाकर कुमार,कमल कृष्ण सिन्हा ने साठ मजदूरों को बिहार भवन अन्य समनिर्वाण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत लेबर कार्ड वितरित किया गया।अस्सी मजदूरों का ऑनलाइन कार्ड बनाने के लिये कागजात लिया गया।दिवाकर ने बताया की इसमें लेबर कार्ड वाले मजदूरों को तीन हजार रुपये वार्षिक चिकित्सा भत्ता सहित तेरह प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया):मंगलवार को नगरपारा उत्तर पंचायत के नरेगा भवन में प्रभारी प्रखंड श्रम पर्वतन पदाधिकारी दिवाकर कुमार,कमल कृष्ण सिन्हा ने साठ मजदूरों को बिहार भवन अन्य समनिर्वाण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत लेबर कार्ड वितरित किया गया।अस्सी मजदूरों का ऑनलाइन कार्ड बनाने के लिये कागजात लिया गया।दिवाकर ने बताया की इसमें लेबर कार्ड वाले मजदूरों को तीन हजार रुपये वार्षिक चिकित्सा भत्ता सहित तेरह प्रकार की योजनाओं का लाभ मिलेगा
सोमवार, 14 जनवरी 2019
नारायणपुर में 109 शिक्षकों का 81 फोल्डर उपलब्ध नहींबीईओ ने पंचायत सचिव पर दर्ज कराई प्राथमिकीपंचायत सचिव सुरेश रजक, बनारसी रजक नामजदआठ पंचायत में 81 फोल्डर गायब
Gosaingaon Samachar
नवगछिया के राजेश भारती की कलम से शिक्षा जगत की सनसनीखेज खबर✍
----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन से जुड़ा सनसनीखेज मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर के अंदेशा लोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर अशोक कुमार के पत्रांक 12,दिनांक 14 जनवरी 2019 के आलोक में नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करने के कारण सिंहपुर पूरब के पंचायत सचिव बनारसी रजक तथा नगरपारा उत्तर के पंचायत सचिव सुरेश रजक के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने हेतु पत्र समर्पित किया गया। दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि नगरपारा उत्तर पंचायत के शिक्षक नियोजन वर्ष 2006,2008,2012 में चौदह शिक्षकों का चौदह फोल्डर,भवानीपुर पंचायत में वर्ष 2006,2008,2012 के नियोजित आठ शिक्षकों का सात फोल्डर,नगरपारा दक्षिण पंचायत में वर्ष 2006,2008,2012 में नियोजित उन्नीस शिक्षकों का आठ फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित बारह शिक्षकों का बारह फोल्डर,रायपुर में वर्ष 2003,2008,2012 में नियोजित 27 शिक्षकों का 27 फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित नौ शिक्षकों का तीन फोल्डर,जयपुर चुहर पश्चिम में बर्ष 2006,2012 में नियोजित दस शिक्षकों का पांच फोल्डर,जयपुर चुहर पुरब में वर्ष 2006 में नियोजित छह शिक्षकों पांच फोल्डर विभाग को सचिव ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है।इसके लिये बीईओ ने कई बार संबंधित सचिव से पत्राचार भी किया लेकिन सचिव ने गंभीरता से नहीं लिया। जानकारों की मानें तो इस मामले में संलिप्त पंचायत सचिव पर गाज गिरनी तय है। मामला दर्ज होते हीं शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
नवगछिया के राजेश भारती की कलम से शिक्षा जगत की सनसनीखेज खबर✍
----------------------------------------
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में शिक्षक नियोजन से जुड़ा सनसनीखेज मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई है। कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शिक्षा विभाग भागलपुर के अंदेशा लोक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर अशोक कुमार के पत्रांक 12,दिनांक 14 जनवरी 2019 के आलोक में नियोजित शिक्षकों का फोल्डर जमा नहीं करने के कारण सिंहपुर पूरब के पंचायत सचिव बनारसी रजक तथा नगरपारा उत्तर के पंचायत सचिव सुरेश रजक के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान करने हेतु पत्र समर्पित किया गया। दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि नगरपारा उत्तर पंचायत के शिक्षक नियोजन वर्ष 2006,2008,2012 में चौदह शिक्षकों का चौदह फोल्डर,भवानीपुर पंचायत में वर्ष 2006,2008,2012 के नियोजित आठ शिक्षकों का सात फोल्डर,नगरपारा दक्षिण पंचायत में वर्ष 2006,2008,2012 में नियोजित उन्नीस शिक्षकों का आठ फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित बारह शिक्षकों का बारह फोल्डर,रायपुर में वर्ष 2003,2008,2012 में नियोजित 27 शिक्षकों का 27 फोल्डर,सिंहपुर पूरब में वर्ष 2006,2012 में नियोजित नौ शिक्षकों का तीन फोल्डर,जयपुर चुहर पश्चिम में बर्ष 2006,2012 में नियोजित दस शिक्षकों का पांच फोल्डर,जयपुर चुहर पुरब में वर्ष 2006 में नियोजित छह शिक्षकों पांच फोल्डर विभाग को सचिव ने अभी तक उपलब्ध नहीं कराया है।इसके लिये बीईओ ने कई बार संबंधित सचिव से पत्राचार भी किया लेकिन सचिव ने गंभीरता से नहीं लिया। जानकारों की मानें तो इस मामले में संलिप्त पंचायत सचिव पर गाज गिरनी तय है। मामला दर्ज होते हीं शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)


















