कुल पाठक

सोमवार, 21 जनवरी 2019

नारायणपुर : रसोइया संघ ने तेरह सूत्री माँग के लिये प्रखंड परिसर में दिया धरना

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड परिसर में  रसोइया संघ ने तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में धरना दिया। धरना की अध्यक्षता रसोइया संघ की प्रखंड अध्यक्ष सुभद्रा देवी ने किया।  दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी,निरंजन चौधरी, अधिवक्ता रंजीत मंडल, मो शमसाद ने कहा कि रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।साल में बारह माह का पूर्ण भुगतान करे सरकार।सेवानिवृती के बाद रसोइया को छह हजार मासिक पेंशन देने का नियम सरकार को लागू करना चाहिए।धरना के बाद प्रखंड में एक ज्ञापन दिया गया।धरना में हेमलता देवी, माला देवी मंजू देवी, शिरोमणि देवी, रेणु देवी, पुष्पा देवी, रेखा देवी, मीरा देवी संतोषी देवी, शांति देवी, जयंति देवी, लक्ष्मी देवी,सुंदरी देवी, खेरो खातुन आदि थे।

रविवार, 20 जनवरी 2019

नवगछिया : गोपाल गौशाला में महाशिवरात्रि की नई कमेटी का गठन ,अध्यक्ष बनाए गए प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव

Gosaingaon Samachar
नौगछिया के श्री गोपाल गौशाला स्थित जगतपतीनाथ महादेव मन्दिर में आज महाशिवरात्रि कमिटी की मुख्य बैठक बुलाई गई, जिसमें पुरानी कमेटी को निरस्त करने की घोषणा श्री अरुण कसेरा जी के द्वारा की गई एवं नई कमेटी को गठित करने के लिए श्री गोपाल गौशाला के महाशिवरात्रि कमेटी के द्वारा निर्मित धर्मशाला के प्रशाल में नौगछिया के नागरिको से करने की अपील की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।जिसका सभी लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पुरजोर समर्थन किया।

उपाध्यक्ष के लिए गौतम यादव, रंजन केडिया, शर्मानंद भगत, सुशील जायसवाल उर्फ पप्पू, प्रभात कुमार उर्फ पप्पू यादव, पार्षद दीपक कुमार, अमित जायसवाल को बनाया गया। मौसम खंडेलवाल "बाबा" को महाशिवरात्रि कमिटी में महासचिव बनाया गया, जबकि पूर्व सचिव कृष्ण कुमार साह को उनकी उन्नत कार्यशैली को देखते हुए पुनः सचिव बनाया गया।
अमर कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष एवं उपकोषाध्यक्ष के लिए राजेश शर्राफ और लेखापाल के लिए सजन गुप्ता को मनोनीत किया गया। महादेव के प्रिय भक्त दिनेश कुमर उर्फ बाबा को व्यवस्थापक और उपव्यवस्थापक संतोष साह और नीरज जायसवाल को बनाया गया।
संस्था के द्वारा अभिभावक के रूप में महाशिवरात्रि कमिटी के संरक्षक के लिए गोपालपुर विधायक श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल , नगर पंचायत नौगछिया के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कृष्णदेव यादव, श्री दसरथ भगत, श्री पवन कुमार चिरानिया, वरिष्ठ वकील श्री कौशल बाबू, श्री सजन चौधरी, श्री अरुण कसेरा एवं जद यू के जिलाध्यक्ष श्री चंदेश्वरी सिंह को मनोनीत किया गया।प्रवक्ता- श्रीधर महाराज, मीडिया प्रभारी- अशोक केडिया, सोशल मीडिया प्रभारी- संतोष गुप्ता को बनाया गया।


वृद्ध महिला लापता है कृपया तस्वीर देखकर जानकारी देने का प्रयास करें

यह वृद्ध महिला 82 वर्षीय फूलवती देवी मानसिक रूप से थोड़ी असंतुलित है।बिहार के भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल में नारायणपुर प्रखंड के बलाहा गांव की वासी है।17 जनवरी को पुत्री से मिलने सुल्तानगंज जाने के लिये घर से चली थी।करीब 11 बजे दिन में  कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नारायणपुर स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में थी।पुत्र सुशील,अभय माता की खोजबीन कर रहा है।इसकी सूचना बिहपुर जीआरपी को दिया है।इस महिला के बारे में किसी को सूचना मिलती है तो 9931930855,6201830076 7217643954 Mob No पर जानकारी देने का प्रयास करेंगे.

नवगछिया : रसोइया संघ का धरना  21 जनवरी को

Gosaingaon Samachar

पुलिस जिला नवगछिया के नारायनपुर प्रखंड परिसर में बारह बजे रसोइया संघ तेरह सूत्री मांगों के समर्थम में धरना होगा। जानकारी देते हुए दलित पौनिया शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह पर्चा धारी ने बताया कि हमारी  माँग में रसोइया को सरकारीकर्मी का दर्जा का दर्जा मिले,वेतनमान दिया जाए।रसोइया को वर्दी देने की माँग, पेंशन का लाभ आदि शामिल है।

नारायणपुर : प्रारंम्भिक शिक्षक संघ(मूल)की बैठक हुई

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चकरामी में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) नारायणपुर इकाई की बैठक संकूल अध्यक्ष प्रीतम कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संकूल स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया। वहीं कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव संजीत कुमार, मदन कुमार, रानी कुमारी, संजय दास, महेश्वर साह,
संकूल उपाध्यक्ष स्वीटी झा, रामचंद्र झा, शांति कुमारी, मनोज कुमार, मिडिया प्रभारी अर्शदुल कादरी के अलावा पुनम कुमारी  (मध्य विद्यालय मिर्जापुर) का चयन प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर किया गया। वहीं बैठक में पवन कुमार, रवींद्र कुमार, तनवीर आलम, प्रकाश सन्याल, दिलीप कुमार यादव, फारूक अली, प्रमोद कुमार रजक, कुमार विवेकानंद, मुजफ्फर हक, गुंजन कुमार गुंजन, अमित कुमार, तरूण झा, राजु पासवान, किरण कुमारी, जितेन्द्र कुमार सिंह, शिवाकांत कुमार, आलम, मो0इलियास मौजूद थे।

मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजित

Gosaingaon Samachar
20 जनवरी दिन रविवार को मंच स्थापना दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच,नवगछिया शाखा के तत्वाधान में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के वरीय अधिकारियों के साथ व्यवसायियों की सीधी बात के अंतर्गत संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम का उद्धाटन यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री गणेश प्रसाद(मुख्य वक्ता),श्री पवन सर्राफ(प्रमुख व्यवसायी)श्री सुभाष चन्द्र वर्मा(पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष,बिहार प्रान्त),प्रमोद कुमार सिंह,विशाल आनन्द,शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के दौरान श्री गणेश प्रसाद जी के द्वारा दी जा रही सभी बैंकिंग सेवाओं की विस्तृत जानकारी व्यवसायियों को दी गई।प्रमुख व्यवसायी श्री पवन सर्राफ ने बैंकिंग सेक्टर में यूनियन बैंक के कार्यो की  प्रशंसा की और कहा कि बैंक अपने यहाँ आने वाले सभी ग्राहक को एक नजरिये से देखे एवं उनके सभी कार्य और शिकायत को तुरंत सुनकर उसे अपनी सेवा प्रदान करें।इस कड़ी में शाखा प्रबंधक सुमन कुमार भारती ओर बैंक के कई सीनियर अधिकारी द्वारा उपस्थित व्यवसायीयों के सुझाव एवं शिकायतों को सुना तथा उसे अमल में लाने हेतु अपने उत्तर से सबों को सन्तुष्ट किया।इस कार्यक्रम में करीबन 150 नागरिकों ने हिस्सा लिया।इतने सुंदर और सफल आयोजन हेतु सबों ने मारवाड़ी युवा मंच को बहुत बहुत साधुवाद दिया।अंत मे मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुभाष चंद वर्मा ने मंच के कार्यो की चर्चा करते हुए आज ही के दिन मंच स्थापना दिवस होने की जानकारी देते हुए सबों को इसकी बधाई दी,साथ ही यह विश्वास दिलवाया की मंच अपने सेवा कार्य के साथ साथ व्यवसायियों के हित के लिए कार्य करने को संकल्पित है।इसके साथ उन्होनें आए सभी अतिथिगण एवं नागरिकगण का धन्यवाद किया।इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्व शाखा अध्यक्ष रवि सर्राफ,उपाध्यक्ष संदीप सर्राफ एवं सुनील कुमार वर्मा,कोशाध्यक्ष दिनेश केडिया,शाखाध्यक्ष निखिल चिरानियाँ,सचिव चेतन मुनका,कार्यक्रम संयोजक अमित चिरानियाँ,सदस्य संदीप चिरानियाँ,अशोक सर्राफ,पारस खेमका,कमल टिबड़ेवाल,के साथ साथ समाज के गोपाल चिरानियाँ,मनोज चौधरी  जी का योगदान सराहनीय रहा।



नारायणपुर : गाय ने 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की खबर✍
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 04 में शनिवार को तारनी चौरसिया के पुत्र गोपाल चौरसिया के यहाँ उसकी गाय ने छह पांव वाले एक बछड़े को जन्म दिया है। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग देखने के लिए उमर पड़े।

बाईक के धक्के से भवानीपुर ओपी में तैनात नगरह का गृहरक्षक जवान जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में भवानीपुर ओपी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर रविवार करीब 12 बजे भवानीपुर ओपी थाना में पदस्थापित नवगछिया नगरह निवासी गृहरक्षक जवान रामजी पासवान को ओपी थाना के सामने सड़क पार करने के क्रम में एक बाईक सवार ने धक्का मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं भवानीपुर पुलिस ने जख्मी जवान रामजी पासवान को ईलाज के लिए पीएचसी नारायणपुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉ. ने जख्मी जवान को बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया।  भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि होमगार्ड जवान के सिर में चोट लगी है।उसके परिजन को सूचना दिया गया है। भवानीपुर पुलिस ने घटनास्थल से डिस्कवर बाईक नंबर बी आर 10 एम 3436 को जब्त कर खरीक प्रखंड के तुलसीपुर गाँव के चालक को हिरासत  में लिया है। वहीं जख्मी बाईक सवार अविनाश को एसआई सुभाष यादव ने नारायणपुर पीएचसी में ईलाज कराया।


गुरुवार, 17 जनवरी 2019

नारायणपुर : छात्र जदयू ने सभी पदों पर दिया नामांकन छात्र जदयू व अभाविप आमने- सामने

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमंडल के जेपी कॉलेज नारायणपुर में छात्रसंघ चुनाव 2019 के लिये सातों पदों के लिये कुल सत्रह छात्रों ने नामांकन किया है। दूसरे दिन भी दस बजे से दो बजे तक नामांकन हुआ। उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह चुनाव निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मंडल ने बताया कि नामांकन के बाद गुरुवार को दो बजे से नामांकन प्रपत्रों की जाँच सहायक निर्वाची पदाधिकारी धीरेंद्र झा की देखरेख  में कॉलेज कर्मी मो अबुल आसिम, प्रशांत शंकर मिश्र, रविन्द्र सिंह को लगाया गया ।जिसमें सभी  नामांकन प्रपत्र वैध पाया गया। नामांकन में छात्र जदयू से अध्यक्ष पद पर मो  इकरामुल अली, उपाध्यक्ष अमित कुमार यादव, सचिव गौतम कुमार यादव, संयुक्त सचिव  निशा कुमारी उर्फ निशु,कोषाध्यक्ष मो एहसान अली व काउंसलर पद पर राहुल कुमार, नीलेश रविदास ने नामांकन किया। जबकि अभाविप से अध्यक्ष पद पर राजू कुमार,उपाध्यक्ष पद पर बाबुल कुमार,सचिव पद पर राहुल कुमार, संयुक्त सचिव पद पर मोनी कुमारी, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र कुमार, काउंसलर पद पर रिमझिम कुमारी,अंकुश कुमार ने नामांकन किया है। वहीं अध्यक्ष पद पर छात्र राजद से सलमान अली,अभाविप से निकेश कुमार यादव,छात्र राजद से काउंसलर पद पर सोनम कुमारी ने भी नामांकन किया है।


नारायणपुर : पूर्व सांसद की पुण्यतिथि मनाई गई

Gosaingaon Samachar
भागलपुर जिला के नारायणपुर(नवगछिया) निवासी दो बार सांसद रहे  ज्ञानेश्वर यादव की पुण्यतिथि उनके आवास पर मनाई गई। उनका निधन सत्रह जनवरी 2010 को आवास पर 86 वर्ष की अवस्था में हुआ था। वे दो बार सांसद रह चुके थे।जनसंघ से 1971  में कटिहार लोकसभा से,1977 में जनसंघ से खगड़िया लोकसभा से।1967 जनसंघ से बिहपुर तथा 1990 में भाजपा से गोपालपुर का विधायक रह चुके थे। पुण्यतिथि   पर पौत्र डॉ संजीव कुमार, डॉ राजीव कुमार यादव,अधिवक्ता राजेश यादव,शशिभूषण यादवदिनेश यादव,डबलू मंडल, गौरव चौदरी,फूल चौरसिया आदि थे।
 .

बुधवार, 16 जनवरी 2019

जेपी कॉलेज नारायनपुर में छात्रसंघ चुनाव में चार नामांकन, छात्र जदयू ने दाखिल किया सभी पर्चा

Gosaingaon Samachar
✍नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट✍
नारायणपुर:छात्रसंघ चुनाव में बुधवार को चार छात्रों ने पर्चा भरा।चारों पर्चा छात्र जदयू की ओर से भरा गया।जिसमें अध्यक्ष पद पर मो इकराम अली, उपाध्यक्ष पद पर अमित कुमार तथा काउंसलर पद पर नीलेश कुमार रविदास,राहुल कुमार ने पर्चा भरा।उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ बिभांशु मण्डल ने बताया कि नामांकन प्राचार्य कक्ष में हो रहा है। जहां तीन टेबुल पर छह कर्मी को लगाया गया है। अध्यक्ष पद की टेबल पर उग्रमोहन ठाकुर, सुबोध कुमार तथा सचिव व संयुक्त सचिव पद के टेबुल पर सुमन कुमार, मो जुल्फकार अली व कोषाध्यक्ष, काउंसलर पद की  टेबल पर सर्वेंद्र कुमार सिंह, मो जुबेर आलम को लगाया गया है।मालूम हो कि कुल सात पदों पर चुनाव होना है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का एक -एक पद,सचिव, संयुक्त सचिव पद पर एक-एक व कोषाध्यक्ष में एक पद, काउंसलर में दो पदों पर चुनाव होगा।कुल 2245 छात्र मतदान करेंगे।


मंगलवार, 15 जनवरी 2019

विक्रमशिला एक्सप्रेस से बिहपुर नवगछिया के एमसीए का छात्र लापता, मकर संक्रांति पर आ रहा था घर

Gosaingaon Samachar


छात्र लापता संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।...

नवगछिया अनुमंडल के बिहपुर, दयालपुर के एमसीए का छात्र संदीप कुमार 11 जनवरी से लापता है। वह आनंद बिहार दिल्ली से भागलपुर आने के लिए विक्रमशिला एक्सप्रेस पर चढ़ा था। अब तक न घर पहुंचा और ना ही उसकी कोई खबर है।
अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन

संदीप के भाई दीपक और मड़वा निवासी मामा सिंटू ने बताया कि इस बारे में पटना व भागलपुर रेल पुलिस को जानकारी दी गई है। संदीप ने अंतिम बार 11 जनवरी की रात 12 बजे ट्रेन से ही मुगलसराय के आसपास से घर पर फोनकर अपनी बहन से बात की थी। 12 जनवरी को विक्रमशिला ट्रेन भागलपुर पहुंची। लेकिन संदीप घर नहीं पहुंचा। अनहोनी की आशंका से परिजन सहमे हैं।

दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में कर रहा था पढ़ाई

संदीप दिल्ली के गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ संस्थान में एमसीए की पढ़ाई कर रहा था। मकर संक्रांति पर घर आ रहा था। उसके पास बैग में लैपटाप, मोबाइल समेत अन्य सामान भी थे।

नवगछिया : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया सजग

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर - रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर में मंगलवार को नटराज नाट्य परिषद के कलाकारों के द्वारा  कुमार धनंजय सुमन के निर्देशन में नुक्कर नाटक नेताजी कहिन  का मंचन किया गया. नाटक के द्वारा आम लोगों को मूर्ख ,सांप्रदायिक, जातिवाद, दबंग नेताओं  को वोट नही करने की अपील की गई. व्यंगात्मक प्रहार कर ऐसे नेताओं को वोट बहिष्कार का संदेश दिया गया व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सजग करने का पहल किया गया.नाटक में नौकर की भूमिका किशन के द्वारा एवं नेता की भूमिका सिंटू ने जीवंत किया .नाटक में पमपम, मनीष, गौरव, रोहित, नीलेश ने अहम भूमिका निभाई. वहीं नाट्य परिषद के संचालक आशिष मिश्रा के द्वारा कलाकारों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया.