कुल पाठक

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : रामधुन महायज्ञ के दूसरे दिन भव्य आयोजन

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में तीन दिवसीय रामधून महायज्ञ के दूसरे दिन हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग महायज्ञ में शामिल हुए ।
इस महायज्ञ में चार रामधून किर्तन मंडली पधारे हैं। नेपाल के दूर्गा किर्तन महिला मंडली, मधेपुरा के शिवदूर्गा किर्तन मंडली, खगरीया के श्री शारदा संगम किर्तन मंडली एवं सहरसा के श्री शंकर गणेश शारदा किर्तन मंडली ।बुधवार छह फरवरी को संध्या पांच बजे महायज्ञ की समाप्ति होगी।क्षेत्र में पहली बार वैसे लोगों को श्री रामचरित मानस धर्म शास्त्र प्रदान किए जाएंगे , जो व्यक्ति नशा ना करने शपथ लेंगे साथ ही साथ समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे ।



नवगछिया , सकारात्मक सोच का परिणाम : खेल के समय की अलग से पढ़ाई खुद के क्षमता पर आयुष ने पास की सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आलोक कुमार एवं शिक्षिका कनकलता का पुत्र आयुष आर्या ने सैनिक स्कूल की प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मारी हैं ।

आयुष की माता कनकलता ने बताया कि आयुष का ज्यादा समय पढ़ाई में ही बीतता हैं , वर्तमान में बाल भारती में पढ़ाई के बाद के समय में ही आयुष सैनिक स्कूल की तैयारी करता था  और उसकी मेहनत रंग लाई , आयुष का चयन  हुआ ।

आयुष के परिणाम से जहां उसके नाना सुरेश प्रसाद सिंह काफ़ी गर्वान्वित महसूस कर रहें हैं , वही मामा विभूति विशाल , मौसी स्मिता , खुशबू एवं बहन अक्षित भी काफ़ी प्रसन्न हैं । आयुष के शिक्षक राजकिशोर सर ने भी आयुष के होनहार का प्रमाण परीक्षा परिणाम से दे रहें हैं ।

परिणाम के बाद आयुष के परिवार में काफ़ी ख़ुशहाली का माहौल हैं हर कोई आयुष को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा हैं ।


नारायणपुर : बरौनी ने बिहपुर को दो विकेट से हराया

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
------------------
पुलिस जिला नवगछिया  के सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में मंगलवार को सनलाईट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का  लीग मैच बिहपुर बनाम बरौनी के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर बरौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बिहपुर ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाया। जिसमें अरशद कादरी 54, धीरज 28 एवं बिट्टू नें 16 रन का अहम योगदान रहा। जबकि बरौनी की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें मोहनगुरू ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट एवं आशुतोष ने 5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। जबाब में बरौनी की टीम ने 8 विकेट खोकर 21.1 ओवर में 149 रन बनाकर विजयी हुए।  जिसमें बरौनी के बल्लेबाज संजीव ने 56, गुड्डु ने 22 एवं  विक्रम ने 14 रन बनाकर अहम योगदान दिया। बिहपुर के गेंदबाजी इरशाद ने 5 ओवर में  22 रन देकर  5 विकेट एवं  बिट्टु ने 5 ओवर में 15 रन देकर 1विकेट हासिल किया। बरौनी ने 21.1 ओभर में 149 रन बनाकर दो विकेट से जीता। मैन आफ द मैच बरौनी के संजीव को मिला।
वहीं अम्पायर  प्रभाष यादव एवं सोएब थे। स्कोरर - समरजीत एवं इकरामूल, कोमेंटेटर संजीव एवं जलाल।  मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, मनीष,  गुड्डु, अंकित, नौशाद, आशीष, अबुतालीब, विशाल, राजा, अब्दुल का योगदान  रहा।


नवगछिया : महाशिवरात्रि के पूर्व जगतपति नाथ महादेव के तिलकोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक आयोजित

Gosaingaon Samachar
महाशिवरात्रि के पूर्व जगतपति नाथ महादेव के तिलकोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव के आवास पर रखी गई, जिसमें बाबा भोलेनाथ के तिलकोत्सव के लिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा। जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव बसंत पंचमी 10 फरवरी दिन रविवार को होगा। तिलकोत्सव की यात्रा 10:00 बजे दिन में घाट ठाकुरबाड़ी से नवगछिया बाजार भ्रमण करते हुए गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जाएगी, जिसमें भजनों के साथ झूमते गाते बाबा के 21 ध्वजा को लहराते हुए एवं विभिन्न प्रकार के फलों मिठाइयों की थाल के साथ बाबा का तिलक के लिए नौगछियावासियों द्वारा गौशाला स्तिथ जगतपति नाथ मंदिर जाया जाएगा। जिसके तहत एक रूट तय किया गया जो घाट ठाकुर बाड़ी से विषहरी स्थान रोड होते हुए भगत मोहल्ला, स्टेशन चौक होते हुए दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर चौक होते हुए हरी महाराज रोड, महाराज जी चौक होकर मक्खातकिया से गरीबदास ठाकुरबाड़ी होते हुए महाराज जी चौक से पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए जगतपति नाथ मंदिर पहुंचेगी।
आज की बैठक शिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष डब्लू यादव के अध्यक्षता में की गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे सचिव कृष्ण कुमार, महासचिव मौसम बाबा, उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल,पप्पू यादव,दीपक,अमित उपकोषाध्यक्ष राजेश सर्राफ, दिनेश बाबा,सजन गुप्ता,अवधेश,राजू आर्ट,मोनी,सूरज,गोलू मौजूद थे।



सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

नवगछिया : गोसाईं गाँव समाचार द्वारा बाल प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन, सम्मान प्राप्त कर खुशी से झूम उठे बच्चे

प्रतिनिधि :

बच्चों को प्रोत्साहित करने से बच्चों में आती है उर्जा वह भी बनते हैं पंछी और उड़ते हैं खुले आसमान में , नवगछिया अनुमंडल के सावित्री पब्लिक स्कूल में गोसाई गांव समाचार द्वारा आयोजित बाल प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह के आयोजन में विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा कि बच्चों में काफ़ी अधिक सीखनें की ललक होती है वह दूसरों से सीखते हैं अगर उनका प्रोत्साहन किया जाए तो वह काफी आगे निकल सकते हैं नवगछिया का अभिषेक भगत जो महज कम ही उम्र में बाल वैज्ञानिक बना और नवगछिया  का नाम रोशन किया उसका जुड़ाव  डीडीए पब्लिक सावित्री पब्लिक स्कूल था ।



समारोह में  गोसाईं गाँव समाचार टीम ने गणतंत्र दिवस 2019 पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झिझिया एवं कजरी लोक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागी को  , मैडल , प्रशस्ति  से सम्मानित किया वहीं गोसाईगांव समाचार द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार को भी शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया गोसाईं समाचार के बरुण बाबुल, संतोष कुमार ठाकुर ,नीरज कुमार उपस्थित थे वही राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के आशीष कुमार के अनुपस्थित होने के कारण बच्चों ने उन्हें बहुत ही मिस किया ।


ज्ञात हो कि गोसाईगांव समाचार द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक वर्ष कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का पुरस्कर सम्मान होने के बाद उनमें का ऊर्जा आती है और वह काफी अच्छी तरह से और काफी उत्कृष्ट करने का प्रयास करते हैं ।


कार्यक्रम में मौके पर स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू सचिव कृष्ण कुमार साहू ,प्राचार्य जरीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह अमित कुमार दिवाकर चौधरी पंकज कुमार, अमित कुमार झा, रुक्मिणी कुमारी , रतन कुमार , अजित कुमार , अमित कुमर , शम्भु नाथ झा , राम बहादुर यादव , सूरज कुमार , संतोष कुमार , करिश्मा कुमारी , सोनल केडिया, गुंजा गुप्ता
सहित सभी शिक्षक शिक्षक आएं व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

सम्मानित किए गए प्रतिभागी में झिझिया टीम की से 

रिया कुमारी पिता राघव चौहान कृष्णा कुमारी पिता सुरेश अग्रवाल
संगम कुमारी पिता प्रमोद यादव
रागिनी कुमारी पिता पंकज कुमार
मधु प्रिया पिता महेश कुमार ठाकुर 
खुशी शर्मा पिता राकेश शर्मा
प्रिया कुमारी पिता राजेश कुमार ठाकुर
 प्रियंका जागृति पिता प्रशांत कुमार पोद्दार
 रुकैया पिता मोहम्मद शाहिद जुनैद
 शानू प्रिया पिता गोपाल भास्कर


वहीं लोक नृत्य कजरी के प्रतिभागी 

ईशा मावंड़िया पिता अरुण मावंड़िया
सृष्टि सर्राफ पिता राजेश कुमार सर्राफ
निशी कुमारी पिता संतोष कुमार पोद्दार
अंशु चौधरी पिता सुजीत कुमार चौधरी
साक्षी सिंह पिता अभिषेक कुमार
आर्या भगत पिता मुकेश कुमार भगत
खुशी जयसवाल पिता श्याम जयसवाल
कोमल यादव पिता स्वर्गीय मिथलेश यादव


वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकांकी प्रस्तुति हेतु एवं तैयार करने हेतु नाटक के निर्माता के लिए दुर्गेश कुमार अभिषेक चंद्र ओम कुमार एवं अपने भाषण से लोगों के विचार बदलने का प्रयास करने वाले प्रिंस गुप्ता को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया












नारायणपुर : संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुरप्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में  सोमवार को विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। विद्यालय प्राचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने बताया की भाई बहनों को अपने धर्म, अपनी संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान के खजाने की जानकारी के यह परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में कक्षा चतुर्थ से नवम तक के कुल पांच सौ भैया बहनें नें भाग लिया। परीक्षा एक घंटा का लिया गया। नौ फरवरी को संत एंग्लो कम पब्लिक स्कूल नारायणपुर में फैनल परीक्षा लेने के बाद विद्यालय प्रांगण में अव्वल आए सभी भाई बहन को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।

नारायणपुर : रसोइया के हड़ताल से एमडीएम प्रभावित

Gosaingaon Samachar
पुलिस जिला नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
रसोइया के हड़ताल से नारायणपुर में एमडीएम प्रभावित है।सोमवार को कई विद्यालय में एमडीएम नहीं बना। इस बारे में जानकारी देते हुए एमडीएम साधनसेवी रंजीत मलाकार ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला भवानीपुर, मध्य विद्यालय बलाहा,  मध्य विद्यालय बलाहा पूरब सहित क़रीब दस विद्यालय में एमडीएम नहीं बना। हालांकि रंजीत के पास कोई  स्पष्ट आंकड़ा नहीं था। उसे तो यह भी पता नहीं था कि आज कितने बच्चे एमडीम से वंचित रहा। मध्य विद्यालय बलाहा पूरब के शिक्षक  नरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को रसोइया विद्यालय नहीं आई जिससे एमडीएम नहीं बना। जबकि विद्यालय में सभी सामग्री है।छात्र सचिन, जय, सिमरन, सोएब
कल्लू, शिवम, दुर्गेश,संदीप ने बताया कि एमडीएम नहीं बना है।लगभग प्रखंड में सोमवार को एमडीएम लचर रहा। छात्रों को इसका पूरा लाभ नहीं मिला।रंजीत ने बताया कि मध्य विद्यालय बिरबन्ना में  विद्यालय प्रधान की बैठक हुई जिसमें  पैंतीस विद्यालय प्रधान में से दस ने बताया कि एमडीएम आज नहीं बना।

नारायणपुर : पहाड़पुर में 108 रामधुन महायज्ञ प्रारंभ

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर के प्रांगण में श्री श्री 108 रामधुन महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। जयपुर चुहर पश्चिम के मुखिया ईशो यादव ने फीता काट कर कलश शोभायात्रा को गंगा घाट के लिये रवाना कराया। नीलम देवी,प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करके रामधून महायज्ञ का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया। 251 कन्या कलश यात्रा में शामिल हुए। नारायणपुर बलाहा गंगा घाट पर स्नान करके कलश में गंगा जल भरकर मधुरापुर बाजार , नारायणपुर , मनोहरपुर , रायपुर, आशाटोल एवं पहाड़पुर होकर कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया ।
यज्ञ छह फरवरी की शाम के चार बजे समाप्त होगी।मौके पर
 बिंदेश्वरी शर्मा, दिवाकर शर्मा, सचिन कुमार,अजय शर्मा, ज्योतिष शर्मा (वार्ड सदस्य) अच्छेलाल शर्मा, जयहिंद शर्मा, अजीत शर्मा, शंकर शर्मा, अमित कुमार ( सरपंच), कुमार गौरव, चंदन कुमार, नंदन कुमार , यशपाल शर्मा, पप्पू शर्मा, भगवान दास, सुधीर शर्मा , कैलाश शर्मा, यौगेन्द्र शर्मा, भूवनेश्वर शर्मा, मिथलेश कुमार, नसीब शर्मा आदि थे ।

नवगछिया : तेजस्वी को सुनने डेढ़ लाख की भी संख्या पार कर जाएगी

Gosaingaon Samachar
राजद की बेरोजगारी हटाओ-आरक्षण बढ़ाओ रैली 9 फरवरी को सैंडिस कंपाउंड में होगी। इसमें प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शिरकत करेंगे।राजद की बैठक मदरौनी पंचायत में सोमवार को आपदा जिलाध्यक्ष अशोक यादव के अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता शैलेश यादव ने कहा कि गांवों में जनता को जागरूक कर रैली तक ले कर चलना होगा। पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने लालू यादव की उपलब्धि गिनाते हुए। उनको सहयोग करने को कहा। सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड पर्यवेक्षक त्रिपुरारी कुमार भारती ने कहा कि बढ़-चढ़ कर कार्यक्रम को सफल करना है। भागलपुर के राजद जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि तेजस्वी यादव को युवा अपना आईडियल मानते हैं। इसलिए उनको सुनने करीब डेढ़ लाख की संख्या भी पार कर जाएगी। बैठक का संचालन शुभम कुमार युवा प्रवक्ता ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता शैलेश यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष संजय मंडल, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक यादव, रूपक सिंह, विपुल कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, विकास कुमार, उप मुखिया पिंटू कुमार यादव, ओम प्रकाश मंडल, मेंही दास, रामानंद यादव, अजहर आलम, योगेंद्र मंडल, छंगूरी मंडल, संजय यादव, पवन कुमार सहित कई राजद समर्थक उपस्थित हुए।


रविवार, 3 फ़रवरी 2019

नवगछिया के श्रीपुर में रविवार रात भयानक अगजनी में चार बच्चों सहित एक की मौत, प्रशासन ने भी उठाए मदद के हाथ

Gosaingaon Samachar
नवगछिया : नवगछिया के श्रीपुर गांव में रविवार को देर रात घूर की चिंगारी से लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गयी जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को परिजनों द्वारा आनन फानन में नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से दोनों घायलों को बेहतर उपचार के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया. मृतक बच्चों में छतीस सिंह के चार बच्चे 10 वर्षीय कृष्ण कुमार, आठ वर्षीय क्रांति कुमारी , छः वर्षीय शैलजा कुमारी , चार वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी है. वहीं छतीस सिंह का भाई पारस सिंह और उसकी मां करूणा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जहां एक की और मौत हो चुकी की वहीं दूसरे की हालत गंभीर है. देर रात जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर में इलाज चल रहा है. आग लगी में कुल आठ घर जल कर राख हो गए हैं. इधर नवगछिया की एसपी निधि रानी ने देर रात घटनास्थल पर पहुंच पर पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लिया है. नवगछिया की एसपी निधि रानी ने आगलगी की घटना में एक ही परिवार के चार बच्चों की मृत्यु हो जाने की पुष्टि की है. वे घायलों के हालात से भी अवगत हुई हैं. उधर देर रात घटना स्थल पर नवगछिया के सीओ विद्यानंद कैम्प कर रहे थे. जानकारी के अनुसार देर रात 12 बजे छतीश सिंह के घर के पास ही लगाए गए घूर से भड़की चिंगारी से आग लगी और देखते ही देखते आठ घर पूरी तरह से जल कर राख हो गए.

घटना के वक्त लगभग पूरे गांव के लोग गहरी नींद में सो रहे थे. जब तक घर वाले जगे तब तक आग की लपटें प्रचंड हो गयी थी. घर के बड़े सदस्य तो भाग कर बाहर निकल आये लेकिन बच्चे भाग नहीं पाये, बच्चों को बचाने के क्रम में ही पारस सिंह और करूणा देवी भी बुरी तरह झुलस गए थे. आग लगने के बाद ग्रामीण स्तर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटें प्रचंड ही होती गयी. ग्रामीणों की सूचना के आधे घंटे बाद नवगछिया से गये फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू किया. आग पर काबू पाने के बाद ही लोगों को पता चला कि आगलगी में चार बच्चों की झुलस कर मौत हो गयी.



श्रीपुर में अग्निकांड में 12 घर पुरी तरह से जले जिसमें एक ही परिवार के चार बच्चे सहित उनकी नानी के मौत आग में जलने से हो गई

सुबह अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार एस डी पी ओ प्रवेन्द्र भारती इंस्पेक्टर लालबहादुर सिंह पार्षद माहिल सिंह नागे सिंह मो नईम अख्तर नवीन कुशवाहा के साथ घटनास्थल पर
एस डी ओ मुकेश कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल 9800 रूपए और पन्नी और रेडक्रास सोसायटी की ओर से बर्तन सेट और चार बच्चों का आपदा के तहत चार चार लाख रूपए देने की बात कही
वहीं नगर पंचायत के द्वारा मृतक के कबीर अंत्येष्टि की राशि दिए जाने की बात कही गई .


नवगछिया : सेवार्थ ने अपनें नाम के अनुसार किया स्वागतार्थ

चलो गाँव की ओर कार्यक्रम के तहत आदित्य बिरला ग्रुप प्रोजेक्ट  आर सी एम एल महगामा ने खगरा गाँव में कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस अवसर पर सेवार्थ (समाजिक कार्य संस्था) नवगछिया की टीम ने सबका स्वागत किया एवं बुके देकर सम्मानित किया ।इस कार्यक्रम के तहत आये 50 सदस्यी टीम ने गाँव भ्रमण कर गाँव के माहौल को जाना ।साथ में आये बच्चों ने खेल कुद कर आनंद लिया ।इस मौके पर आये बिरला ग्रुप के महाप्रबंधक श्री पंचानंद सिंह सेवार्थ के द्वारा किये गये कार्यों के के बारे जानकार भविष्य में मदद देने का आश्वासन दिया ।इस अवसर पर एच आर मैनेजर संदीप पाल,माइनिंग ओमप्रकाश सिंह, एडमिन शशिकान्त जी मौजूद थे ।सेवार्थ की टीम की ओर से घनश्याम प्रसाद,पंकज कुमार भारती,डाॅ अनंत विक्रम,पुरुषोत्तम कुमार  बिष्णु कुमार,रंजीत साह,ओमप्रकाश सिंह,रंजन कुमार मिश्रा एवं आदि लोग मौजूद थे ।

नारायणपुर : खगड़िया ने नवगछिया को सात विकेट से रौंदा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की खेल जगत से खबर
सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब नारायणपुर द्वारा सनलाइट मैदान पर आयोजित चैलेंज ट्रॉफी के उदघाटन मैच में खगड़िया की टीम ने नवगछिया को सात विकेट से हराया। मैच का उदघाटन अवकाश प्राप्त शिक्षक लक्खी प्रसाद साह ने किया।मौके पर अतिथि में जेपीकालेज प्राचार्य डॉ बिभांशु मंडल आदि थे।टॉस जीतकर बल्लेबाज करते हुए नवगछिया ने सत्रह ओवर में सभी विकेट खोकर 56 रन बनाया।जिसमें अनुराग ने 18,राजकमल ने दस रनों का योगदान दिया।जबाव ने  खगड़िया की टीम ने नौ ओवर एक गेंदों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।राहुल ने इक्कीस रन बनाया। अंपायर में प्रभाष यादव, सोएब तथा  कामेंट्री में रविन्द्र यादव, संजीव, मो जलाल, शिक्षक शुभलकलाल यादव थे।मैच को सफल बनाने में अध्यक्ष मो  इजहार अली,कफील अहमद सुनील यादव, राजीव गुप्ता, ललन, बिनोद गुप्ता, जाबिर, बबलू यादव, मोइज्ज्म, दीपक यादव, राजीव, सबरजीत, मनीष, आशीष, नौशाद, अंकुश, प्रीतेश, गुड्डू, अबूतालिब आदि थे।

नारायणपुर : सीआरसी का दरवाजा टूटा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मधुरारपुर संकुल सीआरसी का दरवाजा करीब दो माह से टूटा है।लेकिन विभाग ने आजतक ध्यान नहीं दिया है।




सीआरसी का दरवाजा टूटा
नारायणपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय मधुरारपुर संकुल सीआरसी का दरवाजा करीब दो माह से टूटा है।लेकिन विभाग ने आजतक ध्यान नहीं दिया है।