कुल पाठक

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

Gosaingaon

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।



*सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।



*सौरभ बने नवगछिया के युवा राजद जिला उपाध्यक्ष*

भागलपुर जिले के राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने बताया कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने नवगछिया के मील टोला निवासी सौरभ कुमार को नवगछिया टीम का विस्तार करते हुए युवा राजद जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया। मौके पर प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, तनवीर बाबा आदि उपस्थित थे।


नवगछिया : नगरह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में BCC रंगरा ने मारी बाजी


Gosaingaon Samachar
नगरह में आयोजित T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज तीसरा लीग मैच BCC रंगरा और जोनिया नगरह के बीच खेला गया जिसमें BCC रंगरा ने जोनिया को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की।
    टॉस जोनिया ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 102 रन बनाए।
जबाब में उतरी BCC रंगरा ने 11वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
   आज के मैच में BCC रंगरा की ओर से शानदार प्रदर्शन 4 ओवर 8 रन 4 विकेट और नाबाद 12 रन के लिए आदर्श बिक्की को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।उक्त जानकारी रंगरा के प्रत्यूष कुमार ने दी ।

ख़रीक : चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत

Gosaingaon Samachar
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत 
खरीक के विशवपुरिया गांव में चापाकल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से मंगलवार को मानस सिंह के दो वर्षीय पुत्र शिवम की मौत हो गई। शिवम ढोढिया पंचायत की मुखिया नीलम देवी का पोता था। इस घटना से मुखिया परिवार में कोहराम मच गया।

गांव में सरकारी चापाकल निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके लिए सड़क किनारे मजदूरों द्वारा मिट्टी की खुदाई की गई है। खुदाई के बाद एक बड़ा गड्ढा बन गया है, जिसमें पानी भरा है। मंगलवार की सुबह गांव के कुछ बच्चे उसी गड्ढे में खेल रहे थे। इसी बीच गड्ढे के ऊपर की मिट्टी सरकने लगी, जिसकी चपेट में आकर शिवम नीचे दब गया। यह देख बाकी बच्चे वहां से भाग निकले। शिवम के घर नहीं पहुंचने पर जब परिजन ने खोजबीन शुरू की तो दो घंटे बाद वह गड्ढे में मृत पाया गया। पुलिस ने आकर शव को गड्ढे से बाहर निकला।

पीडि़त परिजन और ग्रामीणों ने चापाकल निर्माण करा रही एजेंसी को घटना का जिम्मेदार बताया है। घटना से शिवम की मां रानी देवी समेत अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। रानी के दो पुत्रों में शिवम में सबसे छोटा था। उसकी दो बहन भी हैं। मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिहं ने कहा कि नदी थाना में केस दर्ज करा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीडि़त परिवार को आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि के लिए अंचलाधिकारी से बात की गई है। ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की है।

नारायणपुर: ⚡जीजा अपनी साली  संग फरार हुआ ⚡मामला प्रेम प्रसंग

नारायणपुर से राजेश भारती की खबर

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड  के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के दो बच्चों के पिता नारायणपुर वासी मो डबलू अली ने एक फरवरी को विद्यालय जाने के क्रम में अपनी साली (काल्पनिक नाम साजिदा) का शादी की नीयत से अपहरण कर लिया। डबलू की साली घर के पास हीं मध्य विद्यालय साहपुर की छात्रा है। प्राथमिकी छात्रा की माता शहनाज खातुन पति मो अमजद अली ने अपने दामाद मो डबलू अली के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में दर्ज कराई है। जिसका अनुसंधान एएसआई मो शाहिद खां भादवि की धारा 363,366 के तहत कर रहे हैं। दिये गए आवेदन में कहा गया है कि एक फरवरी को बेटी करीब नौ बजे विद्यालय के लिए घर से निकली थी तो रास्ते में डबलू ने उसका अपहरण कर लिया। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।



नारायणपुर : मोदी फार पीएम आर्गनाइजेशन का जिला सचिव बने भ्रमरपुर के त्रिलोचन झा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती
नारायणपुर प्रखण्ड के भ्रमरपुर निवासी श्री त्रिलोचन झा (पूर्व जिला सचिव जदयू (यू)) को "मोदी फार पीएम "आर्गेनाइजेशन का भागलपुर जिला सचिव मनोनीत किया गया है। ज्ञात हो कि यह संस्था बीजेपी का आइटी सेल के रूप में कार्य करती है। इस आर्गेनाइजेशन का मुख्य कार्य प्रचार-प्रसार को देखना है। इनका मनोनयन बतौर  बिहार संयोजक जैनेन्द्र कुमार द्वारा की गई है।



नारायणपुर : रामधुन महायज्ञ के दूसरे दिन भव्य आयोजन

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 
नारायणपुर(नवगछिया) प्रखंड के अंतर्गत नागर उच्च विद्यालय पहाड़पुर में तीन दिवसीय रामधून महायज्ञ के दूसरे दिन हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग महायज्ञ में शामिल हुए ।
इस महायज्ञ में चार रामधून किर्तन मंडली पधारे हैं। नेपाल के दूर्गा किर्तन महिला मंडली, मधेपुरा के शिवदूर्गा किर्तन मंडली, खगरीया के श्री शारदा संगम किर्तन मंडली एवं सहरसा के श्री शंकर गणेश शारदा किर्तन मंडली ।बुधवार छह फरवरी को संध्या पांच बजे महायज्ञ की समाप्ति होगी।क्षेत्र में पहली बार वैसे लोगों को श्री रामचरित मानस धर्म शास्त्र प्रदान किए जाएंगे , जो व्यक्ति नशा ना करने शपथ लेंगे साथ ही साथ समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभायेंगे ।



नवगछिया , सकारात्मक सोच का परिणाम : खेल के समय की अलग से पढ़ाई खुद के क्षमता पर आयुष ने पास की सैनिक स्कूल प्रतियोगिता परीक्षा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के राजेन्द्र कॉलोनी निवासी आलोक कुमार एवं शिक्षिका कनकलता का पुत्र आयुष आर्या ने सैनिक स्कूल की प्रतियोगिता परीक्षा में बाजी मारी हैं ।

आयुष की माता कनकलता ने बताया कि आयुष का ज्यादा समय पढ़ाई में ही बीतता हैं , वर्तमान में बाल भारती में पढ़ाई के बाद के समय में ही आयुष सैनिक स्कूल की तैयारी करता था  और उसकी मेहनत रंग लाई , आयुष का चयन  हुआ ।

आयुष के परिणाम से जहां उसके नाना सुरेश प्रसाद सिंह काफ़ी गर्वान्वित महसूस कर रहें हैं , वही मामा विभूति विशाल , मौसी स्मिता , खुशबू एवं बहन अक्षित भी काफ़ी प्रसन्न हैं । आयुष के शिक्षक राजकिशोर सर ने भी आयुष के होनहार का प्रमाण परीक्षा परिणाम से दे रहें हैं ।

परिणाम के बाद आयुष के परिवार में काफ़ी ख़ुशहाली का माहौल हैं हर कोई आयुष को शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहा हैं ।


नारायणपुर : बरौनी ने बिहपुर को दो विकेट से हराया

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
------------------
पुलिस जिला नवगछिया  के सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में मंगलवार को सनलाईट स्पोर्टस क्लब के द्वारा आयोजित चैलेंज ट्राॅफी 2019 का  लीग मैच बिहपुर बनाम बरौनी के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर बरौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बिहपुर ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाया। जिसमें अरशद कादरी 54, धीरज 28 एवं बिट्टू नें 16 रन का अहम योगदान रहा। जबकि बरौनी की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिसमें मोहनगुरू ने 5 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट एवं आशुतोष ने 5 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट झटके। जबाब में बरौनी की टीम ने 8 विकेट खोकर 21.1 ओवर में 149 रन बनाकर विजयी हुए।  जिसमें बरौनी के बल्लेबाज संजीव ने 56, गुड्डु ने 22 एवं  विक्रम ने 14 रन बनाकर अहम योगदान दिया। बिहपुर के गेंदबाजी इरशाद ने 5 ओवर में  22 रन देकर  5 विकेट एवं  बिट्टु ने 5 ओवर में 15 रन देकर 1विकेट हासिल किया। बरौनी ने 21.1 ओभर में 149 रन बनाकर दो विकेट से जीता। मैन आफ द मैच बरौनी के संजीव को मिला।
वहीं अम्पायर  प्रभाष यादव एवं सोएब थे। स्कोरर - समरजीत एवं इकरामूल, कोमेंटेटर संजीव एवं जलाल।  मैच को सफल बनाने में इजहार अली, कफील अहमद, सुनील यादव, राजीव गुप्ता, मोअज्जम, विनोद, अकील, बबलू, ललन, राजीव, जाबीर, दीपक, मनीष,  गुड्डु, अंकित, नौशाद, आशीष, अबुतालीब, विशाल, राजा, अब्दुल का योगदान  रहा।


नवगछिया : महाशिवरात्रि के पूर्व जगतपति नाथ महादेव के तिलकोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक आयोजित

Gosaingaon Samachar
महाशिवरात्रि के पूर्व जगतपति नाथ महादेव के तिलकोत्सव की तैयारी हेतु एक बैठक नवगछिया नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि डब्लू यादव के आवास पर रखी गई, जिसमें बाबा भोलेनाथ के तिलकोत्सव के लिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक में मौजूद सभी लोगों ने अपने अपने विचारों को रखा। जगतपति नाथ महादेव का तिलकोत्सव बसंत पंचमी 10 फरवरी दिन रविवार को होगा। तिलकोत्सव की यात्रा 10:00 बजे दिन में घाट ठाकुरबाड़ी से नवगछिया बाजार भ्रमण करते हुए गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव मंदिर में जाएगी, जिसमें भजनों के साथ झूमते गाते बाबा के 21 ध्वजा को लहराते हुए एवं विभिन्न प्रकार के फलों मिठाइयों की थाल के साथ बाबा का तिलक के लिए नौगछियावासियों द्वारा गौशाला स्तिथ जगतपति नाथ मंदिर जाया जाएगा। जिसके तहत एक रूट तय किया गया जो घाट ठाकुर बाड़ी से विषहरी स्थान रोड होते हुए भगत मोहल्ला, स्टेशन चौक होते हुए दुर्गा मंदिर, शीतला मंदिर चौक होते हुए हरी महाराज रोड, महाराज जी चौक होकर मक्खातकिया से गरीबदास ठाकुरबाड़ी होते हुए महाराज जी चौक से पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए जगतपति नाथ मंदिर पहुंचेगी।
आज की बैठक शिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष डब्लू यादव के अध्यक्षता में की गई जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे सचिव कृष्ण कुमार, महासचिव मौसम बाबा, उपाध्यक्ष पप्पू जायसवाल,पप्पू यादव,दीपक,अमित उपकोषाध्यक्ष राजेश सर्राफ, दिनेश बाबा,सजन गुप्ता,अवधेश,राजू आर्ट,मोनी,सूरज,गोलू मौजूद थे।



सोमवार, 4 फ़रवरी 2019

नवगछिया : गोसाईं गाँव समाचार द्वारा बाल प्रोत्साहन सम्मान समारोह का आयोजन, सम्मान प्राप्त कर खुशी से झूम उठे बच्चे

प्रतिनिधि :

बच्चों को प्रोत्साहित करने से बच्चों में आती है उर्जा वह भी बनते हैं पंछी और उड़ते हैं खुले आसमान में , नवगछिया अनुमंडल के सावित्री पब्लिक स्कूल में गोसाई गांव समाचार द्वारा आयोजित बाल प्रोत्साहन सह सम्मान समारोह के आयोजन में विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने कहा कि बच्चों में काफ़ी अधिक सीखनें की ललक होती है वह दूसरों से सीखते हैं अगर उनका प्रोत्साहन किया जाए तो वह काफी आगे निकल सकते हैं नवगछिया का अभिषेक भगत जो महज कम ही उम्र में बाल वैज्ञानिक बना और नवगछिया  का नाम रोशन किया उसका जुड़ाव  डीडीए पब्लिक सावित्री पब्लिक स्कूल था ।



समारोह में  गोसाईं गाँव समाचार टीम ने गणतंत्र दिवस 2019 पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में झिझिया एवं कजरी लोक नृत्य की प्रस्तुति देने वाली प्रतिभागी को  , मैडल , प्रशस्ति  से सम्मानित किया वहीं गोसाईगांव समाचार द्वारा विद्यालय के शिक्षकों व शिक्षिकाओं व विद्यालय परिवार को भी शील्ड देकर पुरुस्कृत किया गया गोसाईं समाचार के बरुण बाबुल, संतोष कुमार ठाकुर ,नीरज कुमार उपस्थित थे वही राष्ट्रीय ग्रामीण विकास मिशन ट्रस्ट के आशीष कुमार के अनुपस्थित होने के कारण बच्चों ने उन्हें बहुत ही मिस किया ।


ज्ञात हो कि गोसाईगांव समाचार द्वारा बच्चों के प्रोत्साहन हेतु प्रत्येक वर्ष कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का पुरस्कर सम्मान होने के बाद उनमें का ऊर्जा आती है और वह काफी अच्छी तरह से और काफी उत्कृष्ट करने का प्रयास करते हैं ।


कार्यक्रम में मौके पर स्कूल के निर्देशक रामकुमार साहू सचिव कृष्ण कुमार साहू ,प्राचार्य जरीन बहाव, शिक्षक सुरेश सिंह अमित कुमार दिवाकर चौधरी पंकज कुमार, अमित कुमार झा, रुक्मिणी कुमारी , रतन कुमार , अजित कुमार , अमित कुमर , शम्भु नाथ झा , राम बहादुर यादव , सूरज कुमार , संतोष कुमार , करिश्मा कुमारी , सोनल केडिया, गुंजा गुप्ता
सहित सभी शिक्षक शिक्षक आएं व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे ।

सम्मानित किए गए प्रतिभागी में झिझिया टीम की से 

रिया कुमारी पिता राघव चौहान कृष्णा कुमारी पिता सुरेश अग्रवाल
संगम कुमारी पिता प्रमोद यादव
रागिनी कुमारी पिता पंकज कुमार
मधु प्रिया पिता महेश कुमार ठाकुर 
खुशी शर्मा पिता राकेश शर्मा
प्रिया कुमारी पिता राजेश कुमार ठाकुर
 प्रियंका जागृति पिता प्रशांत कुमार पोद्दार
 रुकैया पिता मोहम्मद शाहिद जुनैद
 शानू प्रिया पिता गोपाल भास्कर


वहीं लोक नृत्य कजरी के प्रतिभागी 

ईशा मावंड़िया पिता अरुण मावंड़िया
सृष्टि सर्राफ पिता राजेश कुमार सर्राफ
निशी कुमारी पिता संतोष कुमार पोद्दार
अंशु चौधरी पिता सुजीत कुमार चौधरी
साक्षी सिंह पिता अभिषेक कुमार
आर्या भगत पिता मुकेश कुमार भगत
खुशी जयसवाल पिता श्याम जयसवाल
कोमल यादव पिता स्वर्गीय मिथलेश यादव


वही गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकांकी प्रस्तुति हेतु एवं तैयार करने हेतु नाटक के निर्माता के लिए दुर्गेश कुमार अभिषेक चंद्र ओम कुमार एवं अपने भाषण से लोगों के विचार बदलने का प्रयास करने वाले प्रिंस गुप्ता को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया












नारायणपुर : संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुरप्रखंड के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में  सोमवार को विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान कुरुक्षेत्र द्वारा संचालित संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई। विद्यालय प्राचार्य शिवशंकर प्रसाद सिन्हा ने बताया की भाई बहनों को अपने धर्म, अपनी संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान के खजाने की जानकारी के यह परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा में कक्षा चतुर्थ से नवम तक के कुल पांच सौ भैया बहनें नें भाग लिया। परीक्षा एक घंटा का लिया गया। नौ फरवरी को संत एंग्लो कम पब्लिक स्कूल नारायणपुर में फैनल परीक्षा लेने के बाद विद्यालय प्रांगण में अव्वल आए सभी भाई बहन को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा ।