कुल पाठक

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र का नारायणपुर निवासी  अवकाश प्राप्त रेलकर्मी जोगे ठाकुर ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी हो गया। खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र में मिरकैल के पास ट्रैक्टर से गिरकर  जोगे जख्मी हुआ है। वह चालक के साथ उसके बगल में बैठा था।जर्क से जोगे ने अपना संतुलन खो दिया।वह सिर के बल नीचे गिरा।लोगों ने उसका प्राथमिक उपचार नारायणपुर के निजी क्लीनिक में कराया।जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिये बेगूसराय रेफर किया ।जोगे को सिर, गर्दन में गंभीर चोट लगी है।पैर भी ज्यादा  चोटिल है।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : दूधेला पहुंचकर पुलिस ने लोगों से ली जानकारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्टिंग

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के बिहपुर थानाक्षेत्र के बैकठपुर दूधेला पंचायत के दूधेला गाँव में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन में गोली चलने की सच्चाई जानने के लिए बिहपुर पुलिस जवानों के साथ बुधवार को गाँव गई थी।बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की गोली चलने के बारे में लोगों से पूछताछ किया। मूर्ति विसर्जन वाले  स्थल गंगा किनारे भी गया। लोगों से पूछताछ व मिली जानकारी के आधार पर गोली चलने की बात अफवाह निकली ।


नारायणपुर : गर्भवती महिला को पीटा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्टिंग 

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नवटोलिया गाँव में  दो पक्ष में बच्चों के कारण मारपीट हुआ।मारपीट में मो अब्दुल करीम की पत्नी रुकसाना खातुन जख्मी हुई। रुकसाना ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है।उसे गाँव के जमाहर अली, लाडो खातुन, शबाना खातुन ने बुरी तरह पीटा।इस तीनो के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया गया है जिसपर पुलिस जाँच  कर रही है।रुकसाना के पति  अब्दुल करीम ने बताया कि एक माह पूर्व भी जमाहर अली से मारपीट हुआ था जिसमें उसने गोली मारने की धमकी दिया था।इस विवाद में पंचायती हुआ था।लेकिन फिर उसने मारपीट करके मेरे पत्नी के तीन माह के बच्चे को क्षति कर दिया।


मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आमने सामने बाईक की टक्कर में तीन जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नारायणपुर सलारपुर 14 नंबर सड़क मौजमा के पास मंगलवार दोपहर दो बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाईक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे सामने वाले बाईक को विपरीत दिशा में आकर जोरदार टक्कर हुई जिससे सामने वाले बाईक दूर जा गिरा। दुर्घटना में नवटोलिया गाँव के रौशन कुमार, सत्यम कुमार एवं गनौल के एक डेकोरेशन मिस्त्री घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा तीनो जख्मी को बगल के एक निजी क्लीनिक में ईलाज कराया। वहीं डॉ. नें प्राथमिक उपचार के बाद रौशन कुमार एवं सत्यम कुमार को भागलपुर रेफर कर दिया। रौशन के सिर एवं दाएं पैर में गंभीर चोटें हैं। सत्यम को हाथ में एवं कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

नारायणपुर : जीविका संघ नें प्रधानमंत्री के भाषण का लाईव टेलीकास्ट देखा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। प्रखंड में सफलता जीविका महिला संकुल संघ के तत्वाधान में सैकड़ों महिलाओं ने स्वच्छ शक्ति का लाइव टेलीकास्ट देखा प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए भाषणों को तल्लीनता से सुना गया और महिलाओं के द्वारा प्रण लिया गया कि आगे भी स्वच्छता के लिए काम करेंगे और सभी कों प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर संकुल संघ के मीडिया प्रभारी  गौतम कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय का निर्माण तो अब कर लिए हैं लेकिन अब उसके उपयोग पर जोर देना है की किस तरह से हमारा शौचालय स्वच्छ हो।

नारायणपुर : एक कि गिरप्तारी


गिरफ्तार
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र से नारायणपुर के मो जुबैद मियां को  भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की जुबैद पर यूको बैंक नारायणपुर का लोन के बारे में सर्टिफिकेट केस था।


नारायणपुर : माँ शारदे अगले बरस तू फिर आना माँ...

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया वार्ड-13 में बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा के परम्पावण अवसर पर नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से अरविन्द चौधरी के दरवाजे पर स्थापित माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार संध्या 6:00 बजे नवटोलिया काली मंदिर गंगा घाट पर किया गया। नवटोलिया युवा पूजा समिति के सभी भक्तों की आंखों में जहाँ माँ से बिछड़ने का दर्द था वहीं साथ ही अगले बरस उनके फिर लौटने की उम्मीद भी। सोमवार को समिति के  व्यवस्थापक सह सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत चौधरी उर्फ अंकज  के नेतृत्व में नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से भव्य झांकी निकाल कर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भवानीपुर ओपी पुलिस की ओर से जवान तैनात रहे। समिति के पंडित सुनील कुमार झा के अनुसार विसर्जन पूजा के बाद प्रतिमा निष्प्राण माना जाता है। समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान कानून एवं विधिव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटा म्युजीक साउंड की थाप पर सबने जमकर मस्ती की। झांकी के दौरान डांस का सिलसिला जारी रहा। मां शारदे की भव्य झांकी नवटोलिया चौक होते हुए काली मंदिर गंगा घाट पहुंची। इस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। माँ सरस्वती की जयकारे की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वहीं सभी युवाओं ने डांस के दौरान खूब अतिशबाजी की जिससे आसमान रौशन रहा। पूजा समिति के युवाओं नें माँ की प्रतिमा को हाथ में उठाकर नम आँखों से पांच फेरे लगाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया और अगले बरस एक बार फिर धरती पर आने की कामना की। इस दौरान नवटोलिया पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी, प्रधान महासचिव सह व्यवस्था पक सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत कुमार चौदरी उर्फ अंकज, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार छोटू, सचिव दीपक कुमार नोज़, वीरेंद्र चौधरी, जयकुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी मिट्ठू, रमन कुमार मीनार, राहुल कुमार, कोरकमिटी सदस्य प्रीतम कुमार, आनंद कुमार, गोलू कुमार, मोहन कुमार, अमित कुमार झाखो, कुणाल चौधरी, दिलीप कुमार मोज़र, भकूल, अमित कुमार, सचिन कुमार झा, मयंक राज मन्नू, परी प्रीयल, प्रीति, रोजी, पूजा, आयुष, आँचल सहित नवटोलिया गाँव के सैकड़ों बच्चे, महिला व पुरुष विसर्जन में शामिल हुए।



सोमवार, 11 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आशाटोल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
           
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड में बसंतपंचमी के मौके पर भागलपुर जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन  प्रखंड के  आशाटोल  गाँव में आयोजित हुआ । आयोजक युवा समाजसेवी नीतीश कुमार ( युवा शक्ति संघ आशाटोल ) व
प्रतियोगिता का उद्घाटन जयपुर चुहर पश्चिम के युवा सरपंच अमित कुमार , डा अजय शर्मा एवं  प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में सात कबड्डी टीम ने हिस्सा लिया । रेफरी प्रशांत कुमार एवं कॉमेंटेटर अमरेन्द्र कुमार , इसकोरर सचिन कुमार थे। मौके पर
 भागलपुर जिला कबड्डी संघ के सचिव गौतम प्रीतम, डा सियाराम शर्मा, सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश शर्मा, नकुल कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, प्रभेश शर्मा, मुरारी कुमार , ज्वाला कुमार, अजीत कुमार, भवेश कुमार, पुरूषोत्तम शर्मा, सोनु कुमार, चंदन कुमार, ज्योतिष कुमार, उत्तम कुमार, दूर्योधन शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, उमेश शर्मा केदार पासवान आदि थे।

हेलमेट लगाकर चलें, नारायणपुर में इसके लिये दिया  गुलाब का फूल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के बैनर तले राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव एवं अजय रविदास के संयुक्त नेतृत्व में एनएच 31 नारायणपुर चौक पर बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वाले को गुलाब का फूल भेंट किया गया ।भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार  ने लोगों को गुलाब का फूल देते हुए कहा कि हेलमेट पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने घरवालों से दुबारा मिलने के लिए पहनें। वहीं एनवाईभी कुमार गौरव ने  अनुरोध किया कि अगर हेलमेट टूट जाय तो दुबारा बन सकता है या ख़रीदा जा सकता है लेकिन अगर सिर क्षतिग्रस्त हो गया तो किसी फैक्ट्री में नहीं बनेगा। देश में जितनी मौतें बीमारी से नहीं होती हुई है पिछले पाँच वर्षों में सड़क दुर्घटना से हुई है ।दुर्घटना से देर भली का भी संदेश दिया गया। मौके पर  एएसआई सुभाष यादव,एएसआई बिजय नारायणपुर सिंह,अजय रविदास, अजित कुमार,प्रमोद कुमार मधुर मिलन नायक , श्रवण कुमार गौतम कुमार ,सुभाष शर्मा, मुकेश कुमार सिंटू,अशोक शर्मा, गोविंद रजक, शिक्षक  निरंजन कुमार,प्रभु,रूपेश आशीष कु राज


रविवार, 10 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : छात्र जद यू मनायेंगे संत रविदास जयंती

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नवगछिया अनुमण्डल जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रांगण में आज जदयू कॉलेज अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में छात्र जद यू नारायणपुर प्रखंड ईकाई की बैठक हुआ। निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय संत शिरोमणि रविदास जयंती, शोभायात्रा, संतगुरू रविदास की फिल्म प्रस्तुति संतमत सत्संग 19 फरवरी से 20 फरवरी तक अनुसूचित जाति टोला नारायणपुर में होगा। मुख्य प्रवचनकर्ता सत्य स्वरूप साहेब उर्फ शलेदर साहेब जमुई,मुख्य अतिथि जिला जदयू उपाध्यक्ष  अजित पटेल, विशिष्ट अतिथि गौरीपुर कॉलेज के प्रो भोला कुमर, जद यू नेता रवि कुमार, नवीन निश्चल, जिला संगठन सचिव  संजय मंडल, मुखिया प्रतिनिधि साधोपुर, मुख्य वक्ता दलित चिंतक अखिलेश कुमार रमण, कार्यक्रम  प्रमुख  मधुर मिलन नायक,अध्यक्षता रमेश कुमार पंसस भवानीपुर,संचालन कर्ता  छात्र जदयू विवि महासचिव अजय रविदास, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र रविदास, मिडिया प्रभारी आशीष कुमार  राज को बनाया गया। मौके पर कुनाल कुमार, प्रदीप कुमार,अजीत कुमार,विजय कुमार,प्रकाश,मिथुन यादव, गौतम यादव ,रमेश, आशीष,नायक,अजय आदि मौजूद थे

शनिवार, 9 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : जे पी कॉलेज में विदाई समारोह

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट 

 नारायणपुर(नवगछिया) - जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में शनिवार को  शिक्षकेत्तर संघ द्वारा कॉलेज कर्मी अमरेन्द्र ठाकुर की सेवानिवृत्ति पर  विदाई समारोह पुर्वक मनाया गया. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डा. विभांशु मंडल द्वारा मौके पर श्री ठाकुर को पेंशन संबंधित कागजात दिया गया.साथ ही शिक्षकेत्तर संघ द्वारा उन्हें सामूहिक रुप से अंग वस्त्र व फुलमाला से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षकेत्तर संघ के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार, प्रधान सहायक मो.अबुल आसीम, धीरेन्द्र झा,मो. जुल्फिकार अली, रवीन्द्र सिंह, सुमन झा,अमित कुमार,संजय यादव,कुमूद पोद्दार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र छात्रा मौजुद थे.


नारायणपुर : शरारती तत्त्वों ने तोड़ा विद्यालय की खिड़की का शीशा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट

नारायणपुर: शरारती तत्वों ने नवनिर्वाचित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मधुरारपुर (नारायणपुर) की खिड़की, दरवाजा का शीशा पत्थर,गिट्टी मार कर तोड़ दिया है। इससे बेखबर शिक्षा विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। शीशा टूटने के बाद विद्यालय बंद होने की अवधि में पत्थर,गिट्टी से कमरा को भर दिया जाता है।शरारती तत्वों का जमावड़ा भी विद्यालय और विद्यालय परिसर में लगा रहता है जिससे विद्यालय संचालन में भी परेशानी होती है।रात के अंधेरे में कई अवांछित लोगों का जमावड़ा लग जाता है जो विद्यालय की सेहत के लिये अच्छा नहीं है ।


शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : लेटर पैड का दुरुपयोग गलत है-जितेंद्र

Gosaingaon Samachar
नवगछिया से राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर(नवगछिया):बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक  शिक्षक  संघ मूल के प्रखंड उपाध्यक्ष सह चकरामी संकुल समन्वयक जितेंद्र कु सिंह ने बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव को  आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि मैं मूल में प्रखंड उपाध्यक्ष पद पर हूँ लेकिन बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ उपाध्यक्ष पद का मेरे नाम से लेटर पैड का दुरुपयोग कर रहा है। जो गलत मनमानी के साथ धोखाधड़ी भी है। जबकि इस संघ में मैं नहीं हूँ। इस संघ का निबंधन वर्ष 2018 में हुआ है। लेकिन मैं मूल वाले संघ में बहुत पहले से पदधारक हूँ । जितेंद्र ने इसकी प्रतिलिपि बीईओ को भी दिया है।