कुल पाठक

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

भागलपुर के शहीद रतन को गरीबी से पढ़ाया था, पिता ने कहा गर्व हैं शहीद बेटे पर ,पढ़े पूरी कहानी

Gosaingaon Samachar
 
भागलपुर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 42 जवान शहीद हो चुके हैं. इसमें बिहार के भी दो जवान शामिल हैं. पुलवामा आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर के रतनपुर के रहने वाले जवान रतन ठाकुर भी शहीद हुए हैं.


रतन के पिता निरंजन ठाकुर ने गरीबी के बाद भी अपने एकलौते बेटे को जूस बेचकर पढ़ाया था. रतन ने 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन किया था जिसके बाद से परिवार की स्थिति थोड़ी सुधरने लगी थी, पर इस हमले में रतन शहीद हो गए. रतन के शहीद होने की खबर मिलते ही परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. रतन के पिता ने कहा कि मेरा एक ही बेटा था, लेकिन गर्व की बात है कि वह देश के लिए शहीद हुआ हैं.


भागलपुर के कहलगांव के रतनपुर के रहने वाले रतन कुमार ठाकुर सीआरपीएफ की 45वीं बटालियन में तैनात थे. रतन के घर में घर में पत्नी राजनंदिनी देवी और चार साल का बेटा कृष्णा है. राजनंदिनी फिर से मां बनने वाली हैं. गुरुवार की सुबह रतन ने अपनी पत्नी को फोन किया था और कहा था कि श्रीनगर जा रहा हूं। वहां पहुंचकर शाम को फोन करूंगा। लेकिन उनका फोन नहीं आया। पत्नी ने फोन किया तो स्वीच ऑफ मिला।



गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रैडल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कैंडल जलाकर वीर सपूतों को किया श्रद्धा सुमन अर्पित 


Gosaingaon Samachar
आज पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूत को श्रद्धांजलि देने के लिए क्रैडल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट एवं स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने कैंडल जलाकर वीर सपूतों को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बच्चों ने शहीद रतन भैया जैसा बनने की बात कही। निदेशक अमित कुमार ने कहा कि हम सब शहीद परिवार के साथ हैं।अब पाकिस्तान और आतंकवादियों की खैर नहीं। प्रिंसिपल अनुराग झा ने इस कायराना हरकत की घोर निंदा की और सभी शहीदों को नमन किया। हमारा विद्यालय परिवार सभी शहीदों के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
जय हिन्द।




बिहपुर : पुलवामा आतंकी हमलें में शहीद जवानों के लिए रवि मेमोरियल पब्लिक स्कूल बिहपुर द्वारा केंडल मार्च

Gosaingaon Samachar
पुलवामा आतंकी घटना में शहीद वीर सपूतों को रवि मैमोरियल पब्लिक स्कूल बिहपुर के शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकाल कर दी गई। मौके परप्रधानाचार्य भोला दत्त झा 
शिक्षक अभिजीत दत्त झा , शंकर झा,राकेश ,अभय ,सुदर्शन अन्य उपस्थित थे । 



नारायणपुर : छात्र जदयू ने सीआरपीएफ पर हुए हमलें की किया निंदा और अमर शहीद के प्रति कैंडल से किया श्रद्धाजलि अर्पित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 गुरुवार को छात्र जदयू  जे पी कॉलेज नारायणपुर इकाई के छात्रा प्रमुख अनिता कुमारी के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय पोखरी टोला नारायणपुर में एत्रित होकर श्रीनगर पुलवामा हाईवे पर हमले में हुए शहीद जवान को कैंडल लेकर छात्र छात्रा अमर शहीद के प्रति श्रद्धाजलि अर्पित किये। मौके पर छात्र जदयू के विवि महासचिव अजय रविदास ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त अब आ गया है और इस नापाक देश को अब दुनिया के नक़्शे हटाने का भी वक्त गये हैं।साथ ही सभी छात्र-छात्रायें ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि 39 शहीद जवानों के बदलें 100 से ले। मौके पर अजय रविदास,नीलेश रविदास,हेमलता कुमारी,शांति कुमारी,शबनम कुमारी,क्रांति कुमारी,प्रियंका कुमारी, पूनम कुमारी,निर्मल कुमार,सौरभ कुमार, लव कुमार,मिथुन यादव आदि इस घटना की निंदा किया ।

नवगछिया : बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवगछिया स्टेशन पर होंगें राजद पदाधिकारियों से रूबरू 

कल दिनांक 15 /2/2019 को कैपिटल एक्सप्रेस से सुबह 5:00 बजे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नवगछिया स्टेशन पर राजद पदाधिकारियों से रूबरू होंगे। उक्त जानकारी भागलपुर जिला राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने दिया। मालूम हो कि सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती, युवा राजद के ज़िला प्रधान महासचिव तनवीर बाबा,युवा जिला उपाध्यक्ष सौरभ कुमार व कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने देर रात लोगों को जाकर तेजस्वी यादव के आगमन की जानकारी दी।



नारायणपुर : जीविका ने मशरूम  बीज वितरित किया, किसानों को दिखाया इसकी फसल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया) सफलता जीविका महिला संकुल संघ के तत्वाधान में गरीब महिलाओं को जीविकोपार्जन से जोड़ने के लिए मशरूम  बीज का वितरण किया गया। जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक उत्तम आनंद भारती ने बताया कि बिहार बागवानी मिशन के सहयोग से यह बीज सब्सिडी के दर पर दिया जा रहा है। श्री भारती ने यह भी बताया कि इन महिलाओं को निशुल्क ट्रेनिंग भी दिया जाएगा ताकि यह मशरूम की खेती सही तरीके से कर सके। इनके लिए जीविका के ग्राम साधना सेवी की टीम को लगाया गया है . जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक बीएन विहंगाम ने बताया कि संकुल संघ के माध्यम से करीब डेढ़ हजार महिलाओं से मशरूम की खेती कराई जा रही है। आने वाले समय में और महिलाओं के साथ इसकी खेती कराई जाएगी।
ग्राम साधन सेवी जयकांत यादव ने बताया कि इसकी खेती के लिए जमीन की आवश्यकता नहीं होती है। प्रयोग के तौर पर जयकांत ने इसे   लगाया था जो सफल रहा।जयकांत ने इसे लगाने  की विधि भी बताया।इसकी खेती गेहूं के भूसे में की जाती है। जयकांत ने अपने भुस खार में लगाई गई मशरूम को भी दिखाया। जो लगाने के बाद तैयार नहो गया है। जयकांत ने बारह पैकेट में इसे लगाया है।जयकांत उपज से खुश है। सामुदायिक समन्वयक रामदेव कुमार सुमन ने बताया कि यह मशरूम बहुत ही पौष्टिक सब्जी हैं इनके खाने से शरीर के सभी न्यूट्रिशन की कमी पूरी होती है। बीज वितरण कार्यक्रम में जीविका के ग्राम साधना सेवी सुधीर कुमार, अजय कुमार एवं भरत कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संकुल संघ के मीडिया प्रभारी गौतम कुमार बीज वितरण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

नारायणपुर : ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र का नारायणपुर निवासी  अवकाश प्राप्त रेलकर्मी जोगे ठाकुर ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी हो गया। खगड़िया जिला के पसराहा थानाक्षेत्र में मिरकैल के पास ट्रैक्टर से गिरकर  जोगे जख्मी हुआ है। वह चालक के साथ उसके बगल में बैठा था।जर्क से जोगे ने अपना संतुलन खो दिया।वह सिर के बल नीचे गिरा।लोगों ने उसका प्राथमिक उपचार नारायणपुर के निजी क्लीनिक में कराया।जहां से डॉक्टर ने उसे बेहतर ईलाज के लिये बेगूसराय रेफर किया ।जोगे को सिर, गर्दन में गंभीर चोट लगी है।पैर भी ज्यादा  चोटिल है।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : दूधेला पहुंचकर पुलिस ने लोगों से ली जानकारी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्टिंग

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के बिहपुर थानाक्षेत्र के बैकठपुर दूधेला पंचायत के दूधेला गाँव में मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन में गोली चलने की सच्चाई जानने के लिए बिहपुर पुलिस जवानों के साथ बुधवार को गाँव गई थी।बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया की गोली चलने के बारे में लोगों से पूछताछ किया। मूर्ति विसर्जन वाले  स्थल गंगा किनारे भी गया। लोगों से पूछताछ व मिली जानकारी के आधार पर गोली चलने की बात अफवाह निकली ।


नारायणपुर : गर्भवती महिला को पीटा

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्टिंग 

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नवटोलिया गाँव में  दो पक्ष में बच्चों के कारण मारपीट हुआ।मारपीट में मो अब्दुल करीम की पत्नी रुकसाना खातुन जख्मी हुई। रुकसाना ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है।उसे गाँव के जमाहर अली, लाडो खातुन, शबाना खातुन ने बुरी तरह पीटा।इस तीनो के विरुद्ध भवानीपुर ओपी में आवेदन दिया गया है जिसपर पुलिस जाँच  कर रही है।रुकसाना के पति  अब्दुल करीम ने बताया कि एक माह पूर्व भी जमाहर अली से मारपीट हुआ था जिसमें उसने गोली मारने की धमकी दिया था।इस विवाद में पंचायती हुआ था।लेकिन फिर उसने मारपीट करके मेरे पत्नी के तीन माह के बच्चे को क्षति कर दिया।


मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : आमने सामने बाईक की टक्कर में तीन जख्मी, रेफर

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नारायणपुर सलारपुर 14 नंबर सड़क मौजमा के पास मंगलवार दोपहर दो बाईक की जोरदार टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाईक की रफ्तार काफी तेज थी जिससे सामने वाले बाईक को विपरीत दिशा में आकर जोरदार टक्कर हुई जिससे सामने वाले बाईक दूर जा गिरा। दुर्घटना में नवटोलिया गाँव के रौशन कुमार, सत्यम कुमार एवं गनौल के एक डेकोरेशन मिस्त्री घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा तीनो जख्मी को बगल के एक निजी क्लीनिक में ईलाज कराया। वहीं डॉ. नें प्राथमिक उपचार के बाद रौशन कुमार एवं सत्यम कुमार को भागलपुर रेफर कर दिया। रौशन के सिर एवं दाएं पैर में गंभीर चोटें हैं। सत्यम को हाथ में एवं कमर में गंभीर चोटें आई हैं।

नारायणपुर : जीविका संघ नें प्रधानमंत्री के भाषण का लाईव टेलीकास्ट देखा

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। प्रखंड में सफलता जीविका महिला संकुल संघ के तत्वाधान में सैकड़ों महिलाओं ने स्वच्छ शक्ति का लाइव टेलीकास्ट देखा प्रधानमंत्री के द्वारा दिए गए भाषणों को तल्लीनता से सुना गया और महिलाओं के द्वारा प्रण लिया गया कि आगे भी स्वच्छता के लिए काम करेंगे और सभी कों प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर संकुल संघ के मीडिया प्रभारी  गौतम कुमार ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शौचालय का निर्माण तो अब कर लिए हैं लेकिन अब उसके उपयोग पर जोर देना है की किस तरह से हमारा शौचालय स्वच्छ हो।

नारायणपुर : एक कि गिरप्तारी


गिरफ्तार
पुलिस जिला नवगछिया के नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र से नारायणपुर के मो जुबैद मियां को  भवानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जानकारी देते हुए भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की जुबैद पर यूको बैंक नारायणपुर का लोन के बारे में सर्टिफिकेट केस था।


नारायणपुर : माँ शारदे अगले बरस तू फिर आना माँ...

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया वार्ड-13 में बसंतोत्सव एवं सरस्वती पूजा के परम्पावण अवसर पर नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से अरविन्द चौधरी के दरवाजे पर स्थापित माँ शारदे की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार संध्या 6:00 बजे नवटोलिया काली मंदिर गंगा घाट पर किया गया। नवटोलिया युवा पूजा समिति के सभी भक्तों की आंखों में जहाँ माँ से बिछड़ने का दर्द था वहीं साथ ही अगले बरस उनके फिर लौटने की उम्मीद भी। सोमवार को समिति के  व्यवस्थापक सह सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत चौधरी उर्फ अंकज  के नेतृत्व में नवटोलिया युवा पूजा समिति की ओर से भव्य झांकी निकाल कर माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान भवानीपुर ओपी पुलिस की ओर से जवान तैनात रहे। समिति के पंडित सुनील कुमार झा के अनुसार विसर्जन पूजा के बाद प्रतिमा निष्प्राण माना जाता है। समिति के द्वारा विसर्जन के दौरान कानून एवं विधिव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए छोटा म्युजीक साउंड की थाप पर सबने जमकर मस्ती की। झांकी के दौरान डांस का सिलसिला जारी रहा। मां शारदे की भव्य झांकी नवटोलिया चौक होते हुए काली मंदिर गंगा घाट पहुंची। इस दौरान माता के अंतिम दर्शन के लिए भक्तों का हुजुम उमड़ पड़ा। माँ सरस्वती की जयकारे की गूंज से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। वहीं सभी युवाओं ने डांस के दौरान खूब अतिशबाजी की जिससे आसमान रौशन रहा। पूजा समिति के युवाओं नें माँ की प्रतिमा को हाथ में उठाकर नम आँखों से पांच फेरे लगाकर गंगा में प्रवाहित कर दिया और अगले बरस एक बार फिर धरती पर आने की कामना की। इस दौरान नवटोलिया पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी, प्रधान महासचिव सह व्यवस्था पक सन्मार्ग रिपोर्टर बसंत कुमार चौदरी उर्फ अंकज, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार छोटू, सचिव दीपक कुमार नोज़, वीरेंद्र चौधरी, जयकुमार चौधरी, हिमांशु चौधरी मिट्ठू, रमन कुमार मीनार, राहुल कुमार, कोरकमिटी सदस्य प्रीतम कुमार, आनंद कुमार, गोलू कुमार, मोहन कुमार, अमित कुमार झाखो, कुणाल चौधरी, दिलीप कुमार मोज़र, भकूल, अमित कुमार, सचिन कुमार झा, मयंक राज मन्नू, परी प्रीयल, प्रीति, रोजी, पूजा, आयुष, आँचल सहित नवटोलिया गाँव के सैकड़ों बच्चे, महिला व पुरुष विसर्जन में शामिल हुए।