कुल पाठक

रविवार, 17 फ़रवरी 2019


ट्रक के धक्के से बाईक सवार गंभीर रूप से घायल, मायागंज रेफर:*



नवगछिया NH 31 बस स्टैंड समीप रविवार सुबह बिहपुर की ओर जा रही ट्रक ने मोटर साइकिल को पीछे ठोकर मार दी ।ट्रक के ठोकर से बाईक सवार कहलगांव घोघा निवासी अंदेश यादव गंभीर रुप से घायल हो गया । स्थानीय बस स्टैंड के लोगों की मदद से नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया , जहाँ बाईक सवार की गंभीर स्थिति देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया ।

गंभीर रूप से घायल बाईक सवार अंदेश यादव ने बताया कि सुबह सात बजे घोघा से नवगछिया जेल परिजन से मिलने के लिऐ निकले थे , इसी क्रम में नवगछिया बस स्टैंड की ओर से आ रही अनियंत्रित मैजिक से बचने के क्रम में बिहपुर की ओर जा रही ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी ।

वहीं रविवार देर सुबह नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अंदेश यादव की गंभीर स्थिति देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया।

शनिवार, 16 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सिंघिया मकंदपुर में शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च,मौन रख दी गई श्रद्धांजलि

Gosaingaon Samachar

सिंघीया मकंदपुर युवा क्लब, नवगछिया के द्वारा शहीदों के सम्मान में कैंडल मार्च, २मिनट का मौन रख दी गई श्रद्धांजलि।सबने एक सुर में पाकिस्तान के इस कायराना हरकत का मुहतेड़ जबाब देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंन्द्र मोदी से अपील किया, रविशंकर चौधरी (गणमान्य शिक्षक) ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का देश के सैनिको से आहवाहन किया, कहा की हमारे शहीद सैनिको का सर्वोच्य बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिए ।

सिंघीया मकंदपुर युवा क्लब, नवगछिया के सदस्य अमित चौधरी, सुमन कुमार, नितेश कुमार, गोविंद कुमार, रौशन, सौरव, मनीष, गौरव, गोल्डन, मिक्की, सुदर्शन समेत सैकड़ो की तादात में युवा, शहर के गणमान्य व आम जन मौजूद रह कर श्रधांजलि अर्पित की एवं शहीदे के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया ।।




⚡जवानों की शहादत पर नारायणपुर में बाजार  बंद ⚡व्यवसायी ने दुकान बंद कर जताया शोक ⚡अभाविप ने निकाला जुलूस

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट

नारायणपुर: पुलवामा में शहीद हुये जवानों की शहादत को नमन करते हुय शनिवार को नारायणपुर  में बाजार दिनभर बंद रहा। बाजार के व्यवसायी ने कहा कि जवानों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी। हमलोग सेना को साथ देने के लिये सभी तरह से तैयार  हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नारायणपुर ईकाई ने कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला जिसमें पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।भवानीपुर गाँव में मोमबत्ती जलाकर शहीद जवानों को श्रंद्धाजलि दिया गया। स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर बलाहा,मौजमा,गनोल, नवटोलिया,नारायणपुर,भमरपुर में भी मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि दी गई।


जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति,सेवार्थ समाजिक कार्य संस्था नवगछिया , नवगछिया ,रेलवे दुर्गा पुजा समिति, खेल एवं ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल गौशाला नवगछिया से रेलवे स्टेशन परिसर तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई

Gosaingaon Samachar
आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में  बाबा गणिनाथ सेवा समिति,सेवार्थ समाजिक कार्य संस्था नवगछिया , नवगछिया ,रेलवे दुर्गा पुजा समिति, खेल एवं ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान में गोपाल गौशाला नवगछिया से रेलवे स्टेशन परिसर तक कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई ।स्टेशन परिसर में , दीप जला कर शहीदों को पुष्पांजली समर्पित किया गया ।इस मौके पर पंकज कुमार भारती,अशोक गुप्ता,विष्णु कुमार,विवेकानंद कुमार , विशाल, धर्मेन्द्र ,घनश्याम प्रसाद अखिलेश पाण्डेय,डॉ अनंत विक्रम,निरंजन साह,शंकर साह, अविनाश,शाहजहाँ,मो नाजीम पुरुषोत्तम जी,शशि शेखर,रंजन मिश्रा, गोपी,अंकित कुमार ,नितीश सरकार सौगारथ साह,मो इस्तखार समेत हजारों की संख्या में लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजली अर्पित किया ।



नवगछिया : युवा जदयू ने कैंडल मार्च निकाल कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि

Gosaingaon Samachar

कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों की याद में युवा जदयू कार्यकर्ताओं ने ढोलबज्जा के थाना चौक से शहीद भगत सिंह चौक तक कैंडल मार्च निकाला। शहीद भगत सिंह चौक पर दो मिनट रखकर शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जदयू जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी। युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार एवं देश के वीर सैनिक पाकिस्तान को मुंहतोर जवाब देगी। कैंडल मार्च में जदयू जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार पटेल, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, युवा जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार कन्हैया, युवा नगर अध्यक्ष इश्तेखार आलम, अभिषेक भगत, सुदर्शन कुमार, कुंदन शर्मा, धीरज कुमार, केशो शर्मा, लालू भगत, बालेश्वर शर्मा, सुभाष शर्मा, शक्ति शर्मा, बालेश्वर शर्मा, नेहरू शर्मा, सनोज कुमार, काजल मंडल, कवलेन्द्र शर्मा एवं अन्य लोग उपस्थित थे।





* खिलाड़ियों ने कैंडल जलाकर शहीद सपूतों को दी श्रद्धांजलि।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ जवानों पर हुए आत्मघाती हमले से गांव देहात में भी काफी गम और गुस्सा है। हमले में शहीद हुए वीर सपूतो को शहादत का बदला लेने की मांग हर तरफ से उठने लगी है। शानिवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ के खिलाड़ियों ने जिला अध्यक्ष घंटु सिंह व सचिव ज्ञानदेव कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने केंडिल जलाकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्रध्दांजलि देने बालो में पुतुल पाण्डे, बच्चू दा के अलावा  राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकुल कुमार,रवि राहुल कुमार,गुलशन कुमार,विद्यासागर कुमार,बिट्टू कुमार, पुष्कर कुमार,सन्नी कुमार  गौतम कुमार,चिक्कू कुमार,निरंजन कुमार,अजीत कुमार,विक्कू कुमार,मन्नू कुमार, मो0 चाँद, विकाश कुमार,आदित्य राज,अनुज कुमार,सोहन कुमार,आकाश कुमार,अभिषेक कुमार, आदि मौजूद थे।

नारायणपुर : युवा समिति के सदस्यों ने शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर। भिंगोकर खून में वर्दी की कहानी दे गए, मोहब्बत मुल्क की सच्ची निशानी दे गए, मनाते रहे वेलेंटाईन-डे यहाँ हम और तुम, वहां कश्मीर में सैनिक अपनी जवानी दे गए। इसी कड़ी में शनिवार को सिंहपुर पश्चिम पंचायत अंतर्गत नवटोलिया युवा समिति के सदस्यों ने श्रीनगर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। नवटोलिया काली मंदिर प्रांगण में युवा समिति के अध्यक्ष डॉ. कुणाल चौधरी के नेतृत्व में युवाओं सहित ग्रामीणों नें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बैनर के माध्यम से सरकार को संदेश दिया कि सरकार खून का बदला खून से ले। वहीं सभी नें पाकिस्तान मुर्दाबाद का जोरदार नारा लगाते हुए पाकिस्तानी आतंकी के इस कृत्य को कायराना व नीच कार्य बताया। वहीं समिति के प्रधान महासचिव बसंत कुमार ने सैनिकों पर हुए हमले को दुखद बताया एवं सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश के दुश्मनों का बड़ा हीं कायराना हरकत है, हम इसकी निंदा नहीं करेंगे, हमें तो बदला चाहिए। अब सर्जिकल नहीं डायरेक्ट हमला होनी चाहिए। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा, अरविन्द चौधरी, नीरज कुमार चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, दीपक कुमार, सचिन कुमार झा, हिमांशु कुमार, रिकेश कुमार, आनंद, गोलू, प्रीतम, चेतन, मोहन, सज्जन, अमित, मयंक, ऋषभ, राघव, शिवम, आयुष, प्यूस, दिलीप सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।वहीं इआईओ पब्लिक स्कूल रायपुर में भी शहीदों को nmn किया गया।



शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

नवगछिया : सावित्री पब्लिक स्कूल में शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल के सावित्री पब्लिक स्कूल में निर्देशक रामकुमार साहू के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में जहां विद्यालय के प्राचार्य जरीन बहाव सचिन कृष्ण कुमार साहू विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं समेत सभी बच्चों ने सभी शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं सभी बहादुर सैनिक के लिए प्रार्थना भी की गयी ।

मौके पर रामकुमार साहू ने कहा कि सैनिक देश की शान होते हैं इनके लिए जान की कुर्बानी देना अपने आप को गौरवशाली होना होता है जिस तरह आतंकी हमला किया गया है उसमें हमारे बहादुर सैनिक शहीद हुए हैं आज उनके लिए हमारी आंखें नम है हम सभी उन सैनिक के आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना करें साथ ही अपने देश के वीर जवानों के लिए सलाम भेजें ताकि वह सरहद पर पूरी मुस्तैदी के साथ पूरे जोश के साथ अपना कर्तव्य का निर्वाह करें मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुरेश सिंह रुकमणी कुमारी रतन कुमार अजीत कुमार अमित कुमार झा  राम बहादुर यादव  अमित कुँवर अकाश कुमार आलोक कुमार संजीव झा शंभू नाथ झा गुंजा गुप्ता सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।




पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भड़का नौगछिया में जन आक्रोश

Gosaingaon Samachar

शिवरात्रि कमेटी और क्लीन नौगछिया ग्रीन नौगछिया के संयुक्त तत्वाधान में कल पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत में आज नौगछियावासियों का आक्रोश जुलुश निकला जिसमे जैश ए मोहम्मद को टारगेट कर पाकिस्तान के खिलाफ चेतावनी के लहजे में जमकर नारेबाजी की गई, जिसमे *"खून का बदला खून से लेंगें"-"वीरों तेरा खून नही जाएगा जाया_अब होगा पाकिस्तान का सफाया"* जैसे आक्रामक नारे लगे। आक्रोश जुलूस गोशाल स्तिथ जगतपति नाथ महादेव मंदिर से निकल कर पूरे नगर भ्रमण के बाद महाराज जी चौक पहुंची जहां पाकिस्तान का पुतले को लात और घूंसों के साथ अग्नि में दहन किया गया।
वीर शहीदों की शहादत में भारत के सपूतों को महाराज जी चौक पर मोमबत्ती जला कर दो मिनट का मौन रख कर मौसम बाबा के साथ क्लीन नौगछिया ग्रीन नौगछिया के संयोजक श्रीधर महाराज, अध्यक्ष चंद्रगुप्त साह, संतोष गुप्ता,मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, सुनील जोशी ने श्रद्धांजलि दी गयी।
जुलूस व्यवस्था को बनाने में किशन,संतोष,अमित,सन्नी,शैलेन्द्र,पिंकू,अमर,विक्की,राजेश,पंकज,गोलू,प्रिंस का विशेष योगदान रहा।


नगरह में युवाओं ने पुलवामा शहीदों को किया श्रद्धांजलि अर्पित 

Gosaingaon Samachar

नगरह युवा समुह ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। सभी के दिल में शहीदों के लिए अपार प्रेम व आतंकीयो के इस कायराना हरकत के लिए आक्रोश भड़का हुआ था। इस रैली में हिन्दूस्तान जिंदाबाद के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे व जय हिंद के जयघोष से आसमान गुंज उठा। इस कैंडल मार्च में सारे युवा एकत्रित होकर जोश के साथ देश के साथ इस शहीद मार्च को नम आँखों से गांव के प्रवेश द्वार पर 2 मिनट मौन श्रद्धांजलि दिया ।

🙏🇮🇳जय हिंद🇮🇳🙏



नवगछिया : आवासीय ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को रैली तथा मौन रहकर दी श्रद्धांजलि

Gosaingaon Samachar

आज आवासीय ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को रैली तथा मून चरण कर श्रद्धांजलि दी पुलवामा अटैक ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया इस नापाक हरकत से पूरा देश आक्रोशित है इस घटना से आहत होकर आवासीय ज्ञानदीप विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका हैं तथा छात्र छात्राएं और विद्यालय परिवार ने विद्यालय में शोक सभा का आयोजन भी किया सभी शिक्षक शिक्षक आएं तथा छात्र छात्राएं मौन चरण करने के बाद नवगछिया बाजार में आक्रोश रैली कर और पुलवामा शहीद अमर रहे जैसे मोहम्मद मुर्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी इस रैली में विद्यालय के अध्यक्ष श्री दयानंद झा सचिव श्री दीपक निर्देशक पंकज कुमार शिक्षक श्री रुपेश रोशन कुमार संजय ठाकुर मनीष कुमार नेहा कुमारी निधि कुमारी ममता कुमारी इत्यादि शामिल थे



साई क्रिकेट अकादमी नारायणपुर के खिलाड़ियों ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रंद्धाजलि

Gosaingaon Samachar

 नवगछिया:जहाँ एक तरफ पुलवामा हमले के बाद पूरा देश आक्रोश में है.वहीं देश के हर छोटे-बड़े,बुजुर्ग, महिला,पुरुष,सहित खिलाड़ीगण भी इस हमले से आक्रोश में हैं.हर भारतीय की माँग है कि 40 शहीदों के बदले 440 आतंकियों का सिर हिंदुस्तान लाए. इन शहीदों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए.इसी कड़ी में साईं क्रिकेट अकादमी नारायणपुर के छोटे-छोटे व युवा खिलाड़ियों एवं टीम के संजोयक ने कैंडल जलाकर भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित किया.बलाहा नारायणपुर स्थित अकादमी में खिलाड़ियों ने श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए सरकार से माँग किया कि सरकार 440 आतंकियों के सिर हिंदुस्तान को सौंपे.तभी जाकर देशवासियों का आक्रोश ठंडा होगा.इस मौके पर अकादमी के अध्यक्ष सह कोच मुकेश कुमार झा,प्रिंस,सैयद,रोहित,सुमित अग्रवाल, शानू,अभिषेक,राजा,चंदन,बिट्टू,आर्यन,सलमान,कादिर,महताब,हरि,विक्की,राज,आयुष,अमित,पिंटू,प्रवीण आदि खिलाड़ी उपस्थित थे.




नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत I C C कोचिंग सेंटर पहाड़पुर में आज दिनांक 15/02/2019 ईं को श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित


श्रद्धांजलि सभा का आयोजन --
***
          नारायणपुर ,भागलपुर
**
भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के अंतर्गत I C C कोचिंग सेंटर पहाड़पुर में आज दिनांक 15/02/2019 ईं को श्रीनगर के पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
जिसमें सैकड़ों विद्यार्थीयों ने भाग लिया ।
कोचिंग के डायरेक्टर बिंदेश्वरी कुमार ने कहा कि यह बहुत बड़ा जघन्य अपराध है । भारत सरकार को इसका कठोर जवाब देना चाहिए ।
विश्व मानवाधिकार परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि मातृभूमि और वीर सैनिकों के खिलाफ कभी नहीं बोलना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि भारत सरकार जरुर ठोस कार्रवाई करेगी ।
मौके पर --
GALAXY परिवार के अध्यक्ष डा सियाराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, मन्टु कुमार, चंदन कुमार, कुमार गौरव कुमार, रणविजय कुमार, अजीत शर्मा,