कुल पाठक

शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2019

नवगछिया : कृषि मंत्री पहुंचे नारायणपुर

Gosaingaon Samachar
 नारायणपुर(नवगछिया): राजेश भारती की रिपोर्ट✍

शुक्रवार की देर रात्रि बिहार कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने मेरा परिवार, भाजपा परिवार के तहत जिप सदस्या नारायणपुर उषा  देवी मिश्रा के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  भाजपा का झंडा फहराया। श्री प्रेम खगड़िया से भागलपुर जाने के  क्रम में नारायणपुर जिप सदस्य उषा देवी मिश्रा के आवास पर कार्यकर्ताओं से मिले।जहां भाजयुमो के प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा ने अंगवस्त्र से उनको सम्मानित किया। श्री प्रेम ने तीन मार्च को पटना में होनेवले बिजय संकल्प रैली में कार्यकर्ता  को पटना आने का आह्वान किया। भाजपा के गया यादव ने मंत्री के सामने किसानों की समस्या को रखा।मौके पर नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष बिनोद मंडल, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री भारतेंदु मिश्रा, गया यादव, द्रोपदी देवी, शोषण यादव, पवन सिंह, हैदर अली, पूर्व मुखिया गीता देवी।रिटायर सैनिक बेदप्रकाश मिश्रा, राजकुमार पासवान, त्रिभुवन शर्मा, सोनू शर्मा, पवन यादव, मनोज झा,  भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नीलू झा,तपन मिश्रा  आदि थे।कार्यकर्ता से मिलकर वह भागलपुर के लिये निकले।




नारायणपुर : बीरबन्ना निवासी एक आरोपी गिरफ्तार

Gosaingaon Samachar
नारायणपुर से राजेश भारती की ख़बर

 नारायणपुर (नवगछिया): प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के बिरबन्ना निवासी  मो अहमद अली उर्फ छंगुरी  को भवानीपुर पुलिस ने  गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेजा। जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया  कि वह कोर्ट वारंटी था।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सोलह महिलाओं का परिवार नियोजन


राजेश भारती की रिपोर्ट

सोलह का परिवार नियोजन
नारायणपुर (नवगछिया) गुरुवार को पीएचसी नारायणपुर में पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने सोलह महिलाओं का परिवार नियोजन के तहत सफल ऑपरेशन किया।

अवॉर्ड लेकर वापस लौटने पर भ्रमरपुर के अभिषेक को जेपी कॉलेज नारायणपुर में किया गया स्वागत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर----- प्रखंड के भमरपुर गाँव का अभिषेक शानू को अवार्ड लेकर गाँव लौटने पर गुरुवार को जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में प्राचार्य  डॉ विभाण्सू मंडल, पूर्व प्राचार्य नलिन सर, निकिता राजपूत उर्फ टूसी,  गौरव मिश्रा, विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य सुमित कुमार यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार, अभिषेक झा एवं कॉलेज कर्मचारियों ने पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर भव्य स्वागत किया। बताते चले की हाल ही में अभिषेक को हरियाणा में भारतीय प्रतिभा गौरव अवार्ड, नवगछिया अनुमंडल प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया था, वही पिछले माह करनाल में बॉलीवुड एवं हालीवुड के दिग्गज कलाकारों द्वारा एशियन एक्स्लेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया था। प्राचार्य ने अभिषेक के कामयाबी को खूब सराहना करते हुए और आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद दिया।

नारायणपुर : मारपीट में वृद्ध  जख्मी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया)प्रखंड के भवानीपुर ओपीक्षेत्र के नगरपारा गाँव में जमीन विवाद के कारण दो पक्ष में मारपीट हुआ। जिसमें करीब सत्तर वर्षीय बौका पासवान जख्मी और चोटिल हुआ। शांति देवी ने बताया की मेरे ससुर बौका पासवान को गाँव के मुरारी  पासवान, भिखारी पासवान, ज्योति पासवान, सतीश पासवान ने  ने जमीन विवाद में मिलकर पीटा है। बौका ने घटना की जानकारी भवानीपुर ओपी को दिया। जहाँ से बौका का ईलाज बीपीएचसी नारायणपुर में पुलिस ने कराया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।


नारायणपुर : जेपी कॉलेज में  छात्रसंघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को दिलाई शपथ

Gosaingaon Samachar
राजेश  भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) : जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर कॉलेज के छात्र संघ चुनाव 2019 में जीते हुए उम्मीदवारों ने गुरुवार को शपथ ली। तिमाविवि अंतर्गत जेपी कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को प्राचार्य डॉ विभाण्सू मंडल ने दिलाई। कॉलेज के स्मार्ट क्लास हॉल में एक स्वागत समारोह के दौरान अभाविप समर्थित छात्र संघ अध्यक्ष राजू कुमार, उपाध्यक्ष बाबुल कुमार, विश्वविद्यालय महासचिव अंकुश राज, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव मोनी कुमारी, काउंसलर रिमझिम कुमारी सभी ने अपने दायित्वों के निर्वहन की शपथ ली। मौके पर आभावीप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार एवं पंकज यादव,  मोना कुमारी, मुकेश यादव, क्षितिज कुमार, नितेश कुमार, आशुतोष कुमार, रितेश कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।


बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

नवगछिया अनुमंडल के 14 वर्षिय क्रिकेट खिलाड़ी राकेश कुमार ने आज इतिहास रचते हुए 112 रन की शतकीय पारी खेली। बिहपुर में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता मे आज राकेश ने 112 रन बनाया।राकेश अभी बाल भारती स्कूल नवगछिया मे सातवाँ वर्ग मे पढता हैं। शतक बनाने पर नवगछिया खेल संघ के अध्यक्ष राम देव प्रसाद यादव ने ट्रैकशुट एवं अन्य मदद देने की घोषणा की। राकेश अपनी उपलब्धि पर अपने कोच घनश्याम प्रसाद एवं प्रमोद शर्मा को श्रेय दिया एवं कहा कि अपने कोच के कारण ही मै सफल हो पाया हूँ। शतक बनाने पर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष आर पी राकेश ,महासचिव सह नवगछिया खेल संघ के संयोजक घनश्याम प्रसाद, अशोक सिंह, जेम्स, राजेश केजरीवाल, दिवाकर पाण्डेय,  राकेश भगत, अखिलेश पाण्डेय, रविशंकर भगत, सजन गुप्ता, अमित पाण्डेय, प्रमोद शर्मा रविशेखर शर्मा बाल भारती विधालय के डीपी सिह, बाबा गणिनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज भारती, कैरम एसो के सचिव संजय सिंह, खेल शिक्षक गुलाम मुस्तफा आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

नारायणपुर : समाज में विरोध नहीं जागरूकता की जरूरत है-सत्य स्वरूप साहेब

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत रविदास टोला नारायणपुर में संत गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर कबीरपंत के महान संत सत्य स्वरूप साहेब उर्फ शेलेन्द्र साहब के सानिध्य में एक दिवसीय सतसंग का भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि समाज में विरोध नहीं, जागरुकता होनी चाहिए। सकारात्मक सोच से सामाजिक समरसता का आगमन होता हैं। विधिवत उद्घाटन अजीत पटेल,जदयू जिला उपाध्यक्ष, रवि ,नवीन,सुदामा साह ,अखिलेश कुमार रमण ,अजय रविदास ने  किया।मौके पर मिथुन यादव,पंसस रमेश कुमार,मधुर मिलन नायक,नशीब रविदास,कुंदन देवी,प्रो भोला  कुमर ,सुलोचना देवी,रीता देवी ,अजीत कुमार,प्रदीप कुमार,नजराउल हक आदि सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।


नवगछिया : जब तक सूरज चांद रहेगा शहीदों का नाम रहेगा : शिक्षक चंद्रभानु कुमार चंदन

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया अनुमंडल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा पुलवामा में शहीद वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सिंधिया मकनपुर अनुमंडल कार्यालय नवगछिया तक कैंडल मार्च करते हुए श्रद्धांजलि दिया गया परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के शिक्षक चंद्र भानु कुमार चंदन के दिशा-निर्देश में इस कार्यक्रम को संपन्न किया गया जिसमें पाकिस्तानी झंडे में लिपटे इमरान खान के पुतले को जलाया गया एवं शहीदों के आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई ।

मौके पर पी पी एस एस के भागलपुर जिला अध्यक्ष अमित महाराज ने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है भारत के शिक्षक राष्ट्र हेतु वीर सैनिक का निर्माण करते हैं जबकि पाकिस्तान में आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिक मातृभूमि के लिए अपने प्राण निछावर करने में हमेशा आगे रहे हैं ।

वहीं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमल कुमार सिंह रंजन राय शुभम कुमार मोहन पासवान चंद्र भानु कुमार चंदन रामेश्वर रीता कुमारी ज्योत्सना कुमारी उर्मिला कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिका ने उपस्थित थे ।




पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भव्य तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया

Gosaingaon Samachar

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया इकाई के मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के द्वारा हाल में हुए कश्मीर के पुलवामा में हुए 44 सैनिक के सम्मान में तिरंगा यात्रा की स्वरूप देकर श्रद्धांजलि के रूप में भवय तिरंगा यात्रा मदन अहिल्या महाविद्यालय से निकाला गया जो नवगछिया के पुर्वी रेलवे केविन होते हुए, भवानीपुर चौक, थाना चौक, अस्पताल रोड, रूंगटा गर्ल्स स्कूल महाराजी चौक, सावित्री स्कूल होते हुए शहीद टोला, चैती दुर्गा मंदिर, होते हुए पुनः महाराजी चौक होते हुए वैशाली चौक होते हुए नवगछिया स्टेशन चौक पर समाप्त हुआ।तिरंगा यात्रा की शुरुआत नवगछिया प्रखंड के जिला परिषद नंदनी जी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, अभाविप के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, छात्र संघ अध्यक्षा, लवली कुमारी, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक रीता मेम, अंजू मेम, सदानंद सिंह, अमरेंद्र सर, मनेंद्र सर, अरुण सर  ने तिरंगा लहाकर शुभारंभ किया।वही अभाविप​ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों ने जिस तरह अपने जान की आहुति दी है अपने देश के लिए वह अलग है और हम ना भूलेंगे ना माफ करेंगे, और हमारी सेना गिन गिन कर बदला लेगी तथा हमारे देश के प्रधानमंत्री को करारा जवाब देना चाहिए वहीं मौके पर मौजूद जिला पार्षद सह भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नन्दनी सरकार ने बताया कि आंतक और उनके सरपरस्त बहुत बड़ी गलती कर दी है उन्हें बड़ी कीमत चुकानी होगी और आतंक की जड से सफाया करने की समय आ गया है।अभाविप मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि कश्मीर के सबसे ज्यादा सुरक्षा वाले इलाके में कश्मीर के श्रीनगर के हाइवे पर हमला हुआ है यह हमला दर्शाता है कि हमारे सैनिकों को सतर्क रहने की जरूरत है।महाविघालय छात्रसंघ अध्यक्ष लवली कुमारी ने बताया कि आतंकी ने इस हमले के जरिए ताकत दिखाने की कोशिश की है अब हमारी सेना की बारी है।महाविधालय छात्रा प्रमुख स्मृति सिंह ने बताया कि बिहार ने दो अपने वीर सपूतों को को खोया हैं इसे बिहार हमेशा याद किया करेंगे, वहीं अभाविप के कार्यकता सुजीत कुमार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद हमेशा सैनिक के सम्मान में आगे रहते है और आज हाल में हुए घटनाओं को लेकर आज तिरंगा यात्रा निकाल कर सम्मान देने का काम किया है।वही गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि पुरे छात्र संघ की ओर से पुलवामा में हुए शहीद को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।वही मौके पर मौजूद थे मदन अहिल्या महाविद्यालय इकाई के कालेज अध्यक्ष अंजली कुमारी, अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया, छात्र संघ अध्यक्ष लवली कुमारी, महाविद्यालय प्रमुख स्मृति सिंह, गजाधर भगत महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, दारोगा कुमार, रवि कुमार, प्रतिभा कुमारी, सोनी कुमारी, नेहा कुमारी, लुसी कुमारी, आदि मौजूद थे


e

नारायणपुर : पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों के श्रद्धांजलि हेतु निकाला आक्रोश मार्च

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया) पुलवामा में वीर शहीद जवानों के श्रधांजलि के लिए प्रखंड के मदरसा मिन्नतुल उलूम नारायणपुर से आक्रोश जुलूस निकाला गया। जुलूस की अध्यक्षता हाजी सैयद साहब एवं अयूब अली ने किया गया। जिसमे मौजूद मदरसा के बच्चे व सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मधूरापुर नारायणपुर होते हुए बलाहा पहुंची जहाँ से बापू द्वार चौक पर कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ हीं बैनर पर लिखा पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री मुर्दाबाद का का भाव व्यक्त किया गया। जुलूस का संचालन मुक्ति शाकिर, मुक्ति एबादुल्लाह दरभंगा, मो अयूब बद्रूल हक, समाजसेवी शकील अहमद उर्फ लल्लू भाई, वजाहद हुसैन, पंचायत समिति सदस्य गयास अली, समीद अली, मो जरीफ अली, मो इरशाद, राजा सहित काफी संख्या में आक्रोश जुलूस में भाग लिया। दूसरी ओर सेंट करेंस एंग्लो कम पब्लिक स्कूल नारायणपुर में प्राचार्य एसएन सिंह के नेतृत्व में स्कूली छात्र छात्राओं के नें आक्रोश जुलूस निकाला। जुलूस बलाहा, नारायणपुर, मधूरापूर होते हुए शाहपुर चौहद्दी के रास्ते विद्यालय पहुंची। आक्रोश जुलूस में तीन सौ से अधिक छात्र छात्राएं  एवं शिक्षक शामिल हुए। सभी बच्चे पकिस्तान मुर्दाबाद के बारे लगाते हुए आगे बढ़ रहें थे। मौके पर  एलएम अम्बासकर, एसएन सिंह ,मोना कुमारी, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज सिंह, जीवन सिंह,रचना झा, कुंदन कुमार, प्रीतम रजक आदि थे। मंगलवार की शाम जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा नारायणपुर में  शहीदों  को शिक्षक, छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर श्रंद्धाजलि दिया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र थे।




मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

नारायणपुर : सेंट कैरेन्स में शहीदों को दी श्रद्धांजलि, निकला जुलूस

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर (नवगछिया) बुधवार को सेंट कैरेन्स स्कूल नारायणपुर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि विद्यालय में   शिक्षक,छात्रों ने दिया। छात्रों ने विद्यालय से गणेशपथ के रास्ते पाकिस्तानी विरोधी नारे  लगाते हुये  जुलूस भी निकाला। मौके पर  एलएम अम्बासकर, एसएन सिंह ,मोना कुमारी, किशोर सिंह, धर्मेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, मनोज सिंह, जीवन सिंह,रचना झा, कुंदन कुमार, प्रीतम रजक आदि थे।


माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान को लेकर नारायणपुर में उमड़ी भीड़

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर- प्रखंड के गंगा जहाज घाट नारायणपुर व बलाहा चकरामी गंगा घाट पर मंगलवार की अहले सुबह से ही माघी पूर्णिमा को लेकर महिलाओ, बालिका व श्नद्वालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सीमावर्ती खगड़िया व मधेपुरा जिले से काफी संख्या में श्रद्वालुओं की भीड़ को लेकर बीरबन्ना चौक व नारायणपुर बसस्टैंड चौक पर भीड़ जुटी रही। वही सुबह से शाम तक मधूरापूर बाजार में महाजाम लगने से लोगों को भारी परेशानी हुई। मधूरापूर में सुबह से हीं रुक रुककर जाम लगी रही। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भवानीपुर पुलिस बल गश्ती करते दिखे।