कुल पाठक

गुरुवार, 7 मार्च 2019

नवगछिया : महाशिवरात्रि कमिटी द्वारा भंडारा का आयोजन : मीडिया प्रभारी अशोक केडिया

Gosaingaon Samachar
महाशिवरात्रि कमिटी के द्वारा आयोजन शिव पार्वती के विवाह के संपन्न के उपरांत श्री गोपाल गौशाला में भव्य प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया नगर एवं आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया अध्यक्ष डब्लू यादव उप प्रेम सागर ने बताया कि इस महाप्रसाद में लगभग अनुमंडल के 10000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल थे इस मौके पर संतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी अशोक केडिया श्रीधर शर्मा महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा  लगे हुए थे

नारायणपुर : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)- कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह लगभग 9:30 बजे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की कटकर मौत हो गई. स्टेशन प्रबंधक एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाउन मालगाड़ी को एसीए रन थ्रु निकाला जा रहा था कि ट्रेक पार कर स्टेशन की और प्लेटफार्म की तरफ जा रही थी जो मालगाड़ी की झटके से महिला का सर चुर हो गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने जीआरपी बिहपुर को घटना की जानकारी दी । वहीं महिला नारायणपुर( नगरपारा उत्तर  पंचायत) निवासी ग्रामीण बैंक के कैशियर ललन यादव की पत्नी रुबी देवी (40 साल) के रुप में पहचान की गई. नारायणपुर जीआरपी एवं बिहपुर जीआरपी ने परिजनों को सुचना देकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। देर शाम शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. सुत्रों के अनुसार मृतका के पति एयरफोर्स से रिटायर्ड होने के बाद दूसरी नौकरी कैशियर पद पर ग्रामीण बैंक में कर रहे हैं ।एक पुत्र शुभम कुमार दिल्ली एवं पुत्री मुनमुन कुमारी पटना में पढाई करती है.घटना की सुचना मिलते ही मृतिका के मायके से मॉ डोमनी देवी,बहन राजमणि देवी, लालमणि देवी,अर्चना देवी, संगीता देवी,भाभी करुणा देवी भाई निरंजन यादव सहित अन्य परिजन सदमें में थे सबका रो-रो कर बुरा हाल था मॉ एवं बहन बार बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास के लोग भी गमगीन थे. और परिजनों को ढांढस दे रहे थे.मृतिका के पति ललन यादव ने बताया कि पुत्र एवं पुत्री को आने के बाद शुक्रवार को दाह संस्कार किया जाएगा वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मृतिका के पति के लिखित आवेदन पर युडी केस दर्ज किया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से दुरभाष पर संपर्क कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की.

नारायणपुर : प्रेम प्रसंग में युवती फरार,प्राथमिकी दर्ज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के साहपुर निवासी खखन मंडल ने खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेलिया बथान निवासी  लुखो मंडल एवं थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी फुदो देवी, पैरू मंडल, मनोज मंडल के विरुद्ध 14 वर्षिय नाबालिग पुत्री का शादी की नियत से मधुरापुर बाजार से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कोर्ट नालसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कांड केअनुसंधान कर्ता अनिल कुमार को बनाया गया है.

नवगछिया : आज संध्या 7 मार्च को 6:00 बजे से महादेव का भंडारा  नगर वासी हैं सादर आमंत्रित : महासचिव मौसम बाबा

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में बुधवार को ढोल  नगाड़े गाजे बाजे के  साथ शिव गोरी का विसर्जन यात्रा स्थानीय गोपाल गौशाला  जगतपतिनाथ मन्दिर प्रांगण से नगर भ्रमण के बाद हो गया । संस्था के महासचिव मौसम बाबा ने बताया कि आज 7 मार्च गुरुवार को मन्दिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ  के महाप्रसाद के रूप में भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है,

संध्या 6:00 बजे से श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में श्री जगतपति महादेव मंदिर के पास महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसमें नवगछिया शहरवासी के सभी श्रद्धालु गण उपस्थित होंगे ।


बुधवार, 6 मार्च 2019

नारायणपुर : कांड के आरोपी गिरफ्तार , भेजा जेल

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर  (नवगछिया) भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में ट्रेक्टर चालक के साथ रंगदारी व गोलीबारी कांड के अभियुक्त खगड़िया जिले के पसराहा थाना अन्तर्गत नवटोलिया निवासी पप्पु शर्मा को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सुचना पर रायपुर गॉव से मंगलवार की रात्रि गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी पप्पु शर्मा के विरुद्ध विभिन्न थाना में लगभग दर्जनों कांड के नामजद अभियुक्त है.

नारायणपुर : गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड से नवाजे जाएंगे भ्रमरपुर के अभिषेक शानू

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की  रिपोर्ट
 नारायणपुर(नवगछिया)हिंदी क्रिकेट कमेंट्री क्षेत्र से उभरता नाम अभिषेक शानू इंडिया पेज 3 एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन द्वारा कम उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने और मातृभाषा सम्मान के लि एफ वीआरए सम्मान दिया जाएगा। 10 मार्च को नई दिल्ली के लाजपत ऑडिटोरियम में अभिषेक को गॉड गिफ्टेड रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री, फैशन इंडस्ट्री व समाजसेवा से जुड़े महान हस्तियां शामिल होंगे। बिहार से अभिनेता व सांसद चिराग पासवान और रेडियो व टीवी कॉमेंटेटर अभिषेक शानू के नाम शामिल किए गए हैं। राष्ट्रीय स्तर से टीवी अवॉर्ड शो में अभिनेता राकेश रोशन,सचिन खुराना, अभिनेत्री शिखा शर्मा, युवा हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग भृगुवंशी, फैशन डिजाइनिंग के वरुण कटयाल बतौर अतिथि शिरकत करेंगे।अभिषेक ने बताया इस वर्ष इससे पहले भारतीय प्रतिभा गौरव अवॉर्ड, अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मान व बॉलीवुड हस्तियों द्वारा एशियन एक्सलेंस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। अभिषेक को लगातार कमेंट्री के क्षेत्र से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।अभिषेक ने बताया उसके यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम पे हजारों फॉलोअर उनकी हौसला अफजाई कर रहे।अभिषेक ने बताया इस अवॉर्ड शो को लोग अपनी टीवी चैनलों पे भी देख सकते हैं।

नवगछिया : ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ शिव गौरी प्रतिमा का विसर्जन

Gosaingaon Samachar
नवगछिया में ढोल  नगाड़े गाजे बाजे के  साथ शिव गोरी का विसर्जन यात्रा स्थानीय गोपाल गौशाला   जगतपतिनाथ मन्दिर प्रांगण से  नगर भ्रमण के लिए निकली,जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दी।शोभा यात्रा श्री गोपाल गौशाला स्थित जगतपतिनाथ मंदिर प्रांगण से निकलकर महाराज जी चौक,स्टेशन रोड,प्रोफेसर कॉलोनी,गरीबदास ठाकुरबाड़ी रोड होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण स्थित पोखर में प्रतिमा विसर्जन किया गया।संस्था के सचिव किशन साह ने कहा कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए हम संस्था के  पदाधिकारियों,सदस्यों,नगरवासियों और प्रशासन के सहयोग के लिए साधुवाद देते है।अध्यक्ष डब्लू यादव ने कहा कि आज 7 मार्च गुरुवार को मन्दिर प्रांगण में बाबा भोलेनाथ  के महाप्रसाद के रूप में भव्य भण्डारा का आयोजन किया गया है, शिव गोरी की विसर्जन यात्रा  की व्यवस्था में कमिटी के मीडिया प्रभारी अशोक केडिया महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा  लगे हुए थे






नवगछिया : डीसीएम ने किया नवगछिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण,  दिए कई निर्देश

Gosaingaon Samachar

रेलवे के द्वारा  अतिक्रमण मुक्त करने का दिया निर्देश साढे
400 एकड़ जमीन विवाद का रेलवे ने जीता पटना हाई कोर्ट से केस


 नवगछिया के आदर्श रेलवे स्टेशन का साफ सफाई से लेकर विधि  के साथ साथ व्यवस्था का निरीक्षण सोनपुर डिवीजन के चंद्र शेखर आजाद स्नेही ने किया  ।

इस मौके पर बिहपुर के मंडल वाणिज्य प्रबंधक शैलेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे रेलवे स्टेशन की साफ-सफाई को देख कर अधिकारियों ने यहां की क्वालिटी को लेकर सख्ती से निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में हम लोग समझौता नहीं करेंगे ।

मौके पर बताया गया कि एस आई जी स्टेशन इंप्रूव गुरु का निरीक्षण होना था इसी के तहत हम लोगों ने यहां पर निरीक्षण किया जिसके तहत यहां पर साफ-सफाई को लेकर के आउटसोर्सिंग का निविदा निकालकर कार्यक्रम की विचार किया जा रहा है साथ ही नवगछिया स्टेशन पर लंबित कार्यों का भी समीक्षा किया ।

 जिसमें फुटओवर ब्रिज यात्री शेड था जिसका कार्य यहां पर प्रारंभ हो चुका है अधिकारियों ने बताया कि स्टाफ क्वार्टर की स्थिति दयनीय है इसको लेकर के वहां के जलजमाव से निजात के साथ-साथ वहां पर नए भवन निर्माण का भी प्रस्ताव जाएगा अतिक्रमण को लेकर के जीआरपी आरपीएफ पुलिस के द्वारा अवैध तरीके से दुकान लगाने को लेकर के करीब प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमांडेंट एवं जीआरपी के उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है वहीं आरपीएफ के द्वारा आपत्तिजनक चिट्ठी भेजने को लेकर प्रतिक्रिया दिया है कि अगर किसी तरह का गलत कार्य स्टेशन परिसर में होता है इसके पास तो उसके जिम्मेदार यहां की पुलिस है ।

वहीं मौके पर बताया कि कटरिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे का लगभग 400 एकड़ जमीन पिछले 1953 से लेकर अभी तक पटना उच्च न्यायालय में पड़ा हुआ था इसको लेकर के पिछले पटना हाई कोर्ट से इस मामले को रेलवे की ओर जाते हुए केस को खारिज कर दिया गया है कि रेलवे को अपनी जमीन रखरखाव की जिम्मेदारी है ।

मौके पर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कटरिया रेलवे स्टेशन के पास लगभग सारे 400 एकड़ जमीन पर ग्रो मोर फूड स्कीम के तहत जमीन पर अतिक्रमण किया गया था जिससे इस सोसायटी के द्वारा 1953 से इस जमीन पर अधिपत्र जमा कर पटना हाई कोर्ट में मामला चल रहा था जिसको लेकर के उच्च न्यायालय के द्वारा रेलवे के पक्ष में आदेश जारी किया है वहीं अतिक्रमण को लेकर के बताया गया कि मात्र 6869 दुकाने रेलवे के द्वारा एलॉट किया गया है लेकिन पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से यहां पर अतिक्रमण करवाया जा रहा है जिसको लेकर के तत्काल यहां पर पक्के के मकान बने दुकान एवं अन्य तोड़ने का निर्देश दिया है उन्होंने बताया कि यहां पर पूर्व से चल रहे हाट बाजार को तहबाजारी के तहत जगह का स्थान तरण मछली पट्टी में किया जा चुका है और जल्दी ही उसे हस्तांतरित किया जाएगा इसके लिए निविदा भी निकाली जा चुकी है

नवगछिया : आग लगने से एक घर जले, अंचलाधिकारी ने कहा मिलेगा सरकारी सहायता

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमण्डल के गोपालपुर प्रखंड के हरनाथचक NH31 के पास में बुधवार दोपहर आग लगने से हरनाथचक निवासी ज्योतिष साह का खपरैल घर जलकर खाक हो गया । आगजनी से पीड़ित हरनाथचक निवासी ज्योतिस साह ने बताया कि घर में आग लगने का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। आग लगने से घर में रखें सभी समान जल गये । मौके पर पहुँचकर फायर बिग्रेड व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया । वहीं गोपालपुर अंचलाधिकारी मो.फिरोज इकबाल ने बताया कि आग लगने से लगभग पचास हजार की क्षति हुई । आग लगने से पीड़ित ज्योतिष साह को सरकारी सहयता राशि प्रदान की जायेगी ।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

भागलपुर : दुष्कर्म के अभियुक्त को पॉक्सो अदालत ने दी उम्रकैद, 2017 में नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र में हुई थी घटना

Gosaingaon Samachar
भागलपुर में पॉक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश कुमुद रंजन सिंह की अदालत ने मंगलवार को दुष्कर्म के अभियुक्त चिंटू शाही को उम्रकैद दे दी है। न्यायाधीश ने अभियुक्त को 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना राशि अदा नहीं करने की सूरत में उसे एक साल की अतिरिक्त कारावास भी भुगतनी होगी। न्यायाधीश ने अपने फैसले में पीडि़त बच्ची के लिए तीन लाख रुपये की तयशुदा सरकारी सहायता राशि भी देने का निर्देश दिया है। सरकार की ओर से पॉक्सो के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने बहस में भाग लिया।

मालूम हो कि नवगछिया के गोपालपुर क्षेत्र में दो जुलाई 2017 की थी। पीडि़त बच्ची अपने घर के आगे खेल रही थी। उस दौरान गांव के 21 वर्षीय चिंटू शाही ने बच्ची को गोद में उठाकर अपने घर लेते गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त घटना की जानकारी पीडि़त बच्ची ने अपनी दादी को दी। दादी के फर्द बयान पर चार जुलाई 17 को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। बच्ची की चिकित्सकीय जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई और प्राथमिकी पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया।

नवगछिया : श्री शिव शक्ति योग पीठ आश्रम में हो रहे द्वितीय वार्षिकोत्सव महोत्सव का समापन 

Gosaingaon Samachar
नवगछिया अनुमंडल के लक्ष्मीपुर रोड अवस्थित श्री शिव शक्ति योग पीठ आश्रम में हो रहे द्वितीय वार्षिकोत्सव महोत्सव का समापन किया गया।इस उपलक्ष्य में शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के द्वारा सुबह मंगल पाठ कर भव्य महाआरती किया गया ।योग पीठ के आचार्य संत एवं भत्तों  ने मिलकर रुद्राभिषेक एवं हवन किया । कुछ मसहूर कलाकारों के द्वारा भक्ति संगीत और सुरमणि पंडित शंकर नाहर मिश्रा जी का भजन का कार्यक्रम हुआ।भक्त लोग आज भी दिन भक्ति का गोता लगाते रहे।दूर दराज से आये लोग स्वामी जी दर्शन पूजन करते रहे।दिन भर भक्तों का आना जाना लगा रहा।संध्या में स्वामी जी गुरु पंडित शिवशंकर ठाकुर  ने प्रवचन कर अपना उदगार व्यक्त किये,उसके बाद स्वामी आगमनन्द जी महाराज ने भक्तों अपने मुखारबिंद से आशीर्वचन देकर कार्यक्रम को समापन किये।इस मौके शिव प्रेमानंद जी,मानवानंद जी मनोरंजन सिंह, अनंत विक्रम ,गौरव बिक्कु,पंकज भारती,शुभम आनंद,पुरुषोत्तम कुमार,सुमन सोनू,रंजन ,नटवर,आदि मौजूद थे। वहीं शिव शक्ति योग पीठ के श्री  अनिमेष सिंह और कुंदन सिंह ने बताया की आज नगरह बैशी के माताशमशानी उग्र कलिका मंदिर में देर रात माता का अमावश्या पूजन और श्रृंगार पूजन कर  भोग लगाया जायेगा क्योंकि आज भौमवती अमावस्या है सतभिखा नक्षत्र में साथ मे शिववास भी है। अतः इस विशेष महासंयोग पर महाश्मशानी उग्र कालिका मंदिर नगरह बैशी में परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज के सानिध्य में विशेष निशा पूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा।


नवगछिया : महाशिवरात्रि में शिव विवाह के बाद मूर्ति पूजन और मेला में उमड़ी भीड़ , जागरण से हुआ माहौल भक्तिमय

Gosaingaon Samachar

नवगछिया शहर के श्री गोपाल गौशाला स्थित श्री जगतपति नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि शिव विवाह के उपरांत दूसरे दिन शिव पार्वती के मूर्ति पूजन में भक्तों का जमावड़ा लगा रहा सुबह से ही हजारों भक्तों महिला पुरुष बच्चों की भीड़ लगी रही वहीं महाशिवरात्रि कमेटी द्वारा आयोजित इस महाशिवरात्रि महोत्सव में मेला का भी आयोजन किया गया संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जागरण में बाहर से आए कलाकारों ने जमकर संबंधी कार्यक्रम में कई तरह के भाव नित्य का भी प्रदर्शन हुआ वहीं कई गायक कलाकार सहित स्थानीय कलाकारों ने भक्तों को भक्ति गीतों से सराबोर कर दिया  मीडिया प्रभारी अशोक केडिया  ने बताया कि  बुधवार को 5:00 बजे शिव गौरी की एक साथ शोभायात्रा श्री गोपाल गोशाला स्थिति  शिवगंगा में विसर्जन किया जाएगा ।


महाशिवरात्रि कमेटी के अध्यक्ष प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव ने बताया कि 7 मार्च को जगतपति नाथ मंदिर में भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।

मौके पर काशी गुप्ता नवीन विकास सोनू सोमनाथ तारकेश्वर गुप्ता प्रभारी अशोक केडिया महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा सहित सभी सदस्य उपस्थित थे ।



नवगछिया : राजद कार्यकर्ताओं को नहीं थी सूचना , शहर में नही दिखा भारत बंद का असर

Gosaingaon Samachar

बिहार राज्य सहित पूरे देश में मंगलवार को राजद के भारत बंद आह्वान व वामदलों के समर्थन के बाद भी नवगछिया में भारत बंद का असर  देखने को नहीं मिला अरे सुबह से ही नवगछिया की सारी दुकान खुली रही और दिनभर बाजारों में भीड़ लगी रही लोगों की खरीददारी चलती रही, अन्य दिनों की भांति मंगलवार को भी नवगछिया बाजार में दुकानें  व सरकारी कार्यालय खुली रही । वहीं राजद प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा व सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी कुमार भारती ने बताया कि पूर्व में नवगछिया राजद के कार्यकर्ताओं को कोई सूचना नही दी गई , जिसके कारण नवगछिया में भारत बंद का कोई असर नही दिखा ।