कुल पाठक

शुक्रवार, 8 मार्च 2019

नवगछिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंजूषा पेंटिंग का आयोजन


Gosaingaon Samachar
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर छात्राओं के बीच मंजूषा पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें सफल छात्रों में प्रथम वैष्णवी रानी, द्वितीय समीक्षा कुमारी, तृतीय मुस्कान कुमारी को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य विश्वास झा ने बताया कि लगातार चार वर्षो से महिला दिवस पर क्षेत्रिय पेंटिंग मंजूषा को हम सभी मिलकर और निखारने में लगे हैं। वहीं निदेशिका शिखा विश्वास ने विस्तार पूर्वक बिहुला विषहरी की कहानी को बताते हुए, नारी सशक्तिकरण के उद्देश्यों को बताते हुए छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ चढ़कर काम करने को प्रेरित किया। साथ हीं उन्होंने महिला शिक्षिका सपना पांडे व आशा रानी को श्रेष्ठतम कार्य के मैमेंटो भेंट किया। कार्यक्रम में प्राचार्य विश्वास झा, निदेशिका शिखा विश्वास, शिक्षिका सपना पांडे, आशा रानी, बबीता कुमारी, शिक्षक संदीप कुमार, ऋषभ झा ने सहयोग किया।

नारायणपुर : अपहृत युवती बरामद मामले में एक गिरफ्तार , युवती बरामद

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

नारायणपुर :भवानीपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर निवासी लखन मंडल की चौदह वर्षीय पुत्री की शादी की नीयत से अपहरण मामले में एक आरोपी को भवानीपुर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में नवगछिया भेजा। भवानीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया की खगरीया जिले के परबत्ता थाना अंतर्गत तेलिया बथान निवासी लूखो मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं अपहृत नाबालिक युवती को थाना क्षेत्र के गंगापुर शाहपुर चौहद्दी से बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया शनिवार को नाबालिक का 164 का बयान कराया गया है।इसके बाद मेडिकल जाँच में भेजा

आईटीबीपी जवान की सड़क दुर्घटना में मौत पूर्णिया से शव को लाया गया गाँव

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) प्रखंड के मधुरापुर बाजार निवासी सिकंदर साह के पुत्र आटीबीपी के जवान पुर्णिया जिले के हरदा कैंप में पदस्थापित रणवीर कुमार साह की मृत्यु ड्यूटी से डेरा जाने के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क हादसे में मौत हो गई. दुर्घटना सात मार्च को कटिहार जिला के कोढ़ा थानाक्षेत्र में मुसापुर के पास राजमार्ग संख्या 31 पर हुआ। जहां से प्राथमिक उपचार के लिए रणवीर को पीएचसी कोढ़ा ले जाया गया। रणवीर की हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल पूर्णिया रेफर किया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत बताया। चौदह जनवरी 2012 को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में रणवीर ने आईटीबीपी 35 बटालियन में योगदान दिया था। पहला तबादला 48वीं बटालियन में  हुआ। रणवीर का शव शुक्रवार की शाम आईटीबीपी  वाहन से गांव पहुंचा। रणवीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी रनवीर अमर रहे,भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। रणवीर का शव घर पहुँचते हीं घर में कोहराम मच गया। चारों तरफ मातम छाया था। हर किसी की आंखें नम थी।रणवीर मृदुभाषी और सरल स्वभाव का था। इसके कुशल व्यवहार के सभी कायल थे।रणवीर के पिता सिकंदर साह राजस्थान में मजदूरी करते हैं। वह अपने पीछे माता कालावती देवी,पत्नी प्रीति कुमारी,  भाई प्रेसेनजीत कुमार,बहन उषा, ज्योति, सपना व पुत्र दो वर्षीय रिपूवीर, पुत्री एक वर्षीय बीरा को छोड़ गया। रणवीर का दाह संस्कार आईटीबीपी के जवानों व भवानीपुर ओपी के अनि बिजयनारायण सिंह ने गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ सलामी देकर किया।मौके पर उपसरपंच अमरेंद्र यादव, रमेश शर्मा सहित कई लोग थे।



नारायणपुर : नारी सशक्त तो परिवार मजबूत - डॉ विधार्थी

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर (नवगछिया) अगर नारी सशक्त होगी तो परिवार सशक्त होगा क्योंकि किसी भी परिवार का आधार नारी ही होती है । वर्तमान विकृत माहौल में नारी भी अपनी पारंपरिक एवं दैवीय संस्कृति  को भुलाकर पाश्चात्य संस्कृति की ओर मुड़ गई है जिससे पारिवारिक व्यस्था अस्त व्यस्त हो गई है उक्त बातें शिव प्राण मैटी मिशन ऑफ इंडिया के कार्यालय में इंस्टीच्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस नारायणपुर के द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए डॉ सुभाष कुमार विद्यार्थी नें कहा । गोपाल कुमार भारती ने कहा कि नारी में शिक्षा के साथ साथ व्यावहारिक गुणों का होना पारिवारिक उत्थान के लिए अति आवश्यक है । डॉ सुबोध कुमार मिश्रा ने कहा कि हमारा समाज तभी विकास कर सकता है जब महिला शिक्षित विवेकशील चरित्रवान एवं निष्ठावान हो क्योंकि पारिवारिक विकास में जितनी भूमिका पुरुष की है उससे कई गुणा ज्यादा महिलाओं की है ।इस अवसर पर अध्यक्षता कर रही त्रिवेणी देवी ने कहा कि नारी को कभी भी कमजोर एवं निरीह महसूस  नहीं करना चाहिए । नारी है तो जहाँ है । नारी के बिना देवता भी अधूरा है । किसी भी देवता के पहले देवियों का ही नाम आता है । पारिवारिक विकास के लिए दोनों का सामंजस्य होना बहुत आवश्यक है । इस अवसर पर रेणु  भारती , नंदनी भारती , सावो देवी , ललित देवी , सुखों पंडित सहित कई महिलाएं उपस्थित थी ।

नारायणपुर : महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर(नवगछिया): प्रखंड के जीविका कार्यालय नारायणपुर में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जीविका दीदी द्वारा  कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन सफलता एवं प्रकाश जीविका महिला संकुल संघ के अध्यक्षों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली, भाषण, गीत संगीत एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्यो के लिए जीविका के केडर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधन बी एन विहंगम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे बढ़ रही है जीविका के माध्यम से महिलाएं सशक्त हुई हैं। मंच का संचालन सामुदायिक समन्वयक सरिता कुमारी ने किया। सभा को सफलता जीविका महिला संकुल संघ के मीडिया प्रभारी गौतम कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है प्रत्येक क्षेत्र में महिलाएं जोरशोर से आगे बढ़ रही है। मौके पर जीविका कर्मी उत्तम आनंद भारती, सुमन कुमार सिंह ,अनिल कुमार, रामदेव कुमार सुमन, रवि कुमार, रंजीत कुमार, सपना कुमारी ,नूतन कुमारी और सैकड़ों जीविका दीदी उपस्थित थे।


गुरुवार, 7 मार्च 2019

भागलपुर : नारियों से हीं सृष्टि का अस्तित्व:कुंदन सागर, महिला दिवस पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में मिली अव्वल,महिला दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित

Gosaingaon Samachar

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के द्वारा छोटी खंजरपुर स्थित कुमार क्विज में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव के नेतृत्व में मैखिक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । क्वीज में देश के सभी क्षेत्रों की प्रथम महिला , दुनियाँ भर में विशिष्ट कार्य करने वाली महिला एवं वर्तमान केंद्र सरकार और विभिन राज्यों में लड़कियों , महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं से सम्बंधित सवाल पूछे गए।इस प्रतियोगिता में मिली कुमारी, नेहा यादव एवं पूजा भारती ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के यू एन जिला युवा समन्वयक कुंदन सागर ने कहा कि हमारी नारी शक्ति अब अबला नहीं सबल है ,देस के हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रही है। नारी से हीं सृष्टि है , नारी है तो सृष्टि है। उन्हें समाज में उचित स्थान देकर हीं हम राष्ट्र की उन्नति कर सकते है ।वहीं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमार गौरव ने कहा कि क़ानूनी तौर पर महिलाओं को हक देने , महिला सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाने से कुछ नहीं होता है जब तक हम पुरुष समाज की मानसिकता नहीं बदलेगी तबतक कानून से कुछ नहीं होगा । मातृशक्ति को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। मौके पर देव राज मनोज कुमार ,मृत्युंजय कुमार गुड़िया कुमारी खुसबू पासवान ,पूजा कुमारी,स्वेता ,विष्णु प्रिया, स्नेहा सहित दर्जनों छात्राएं मौजूद थीं।




नवगछिया : बाजार समिति पुलिस लाइन के पास से विक्षिप्त स्थिति में अज्ञात शव बरामद


Gosaingaon Samachar
नवगछिया पुलिस लाइन के समीप बाजार समीति के गोदाम के समीप से गुरुवार सुबह सात बजे करीब विक्षिप्त स्थिति में एक अज्ञात युवक का शव विक्षिप्त स्थिति में बरामद किया गया ।पुलिस लाइन के समीप  दुकानदारों ने बताया कि कई दिनों से मानसिक रूप से पीड़ित था , इधर - उधर घूमता रहता था । अज्ञात युवक के शव की पहचान नही हो पाई है , उम्र लगभग तीस वर्ष के करीब बताया जा रहा है ।वही स्थानीय पुलिस के मदद से अज्ञात शव को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया ,जहाँ पोस्टमार्टम किया गया ।

नवगछिया के गोपाल गौशाला परिसर में श्री श्री 108 अनुकूल चंद्र जी महाराज का 131 वां जन्मोत्सव का होगा आयोजन

Gosaingaon Samachar
नवगछिया : अनुमंडल के गोपाल गौशाला में दिनांक 10 - 3 - 2019 दिन रविवार को श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी महाराज का 131 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा ।  कार्यक्रम में उषा कीर्तन, शहनाई वादन, विनती प्रार्थना, वाणी पाठ और जन्म लग्न घोषणा आदि  होगा । जिसमे सुबह 8:30 से 11:00 बजे तक कीर्तन के साथ नगर परिभ्रमण के बाद 11:00 बजे से 1:30 तक धर्मसभा एवं ठाकुर जी का भजन तदोपरांत 1:00 बजे भंडारा का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से मातृ सम्मेलन एवं संध्या 5:48 से समवेत विनती प्रार्थना एवं वाणी पाठ का आयोजन होगा । आयोजन को सफल बनाने में उत्सव अध्यक्ष विजेंद्र यादव, उपाध्यक्ष कमल किशोर पोद्दार एवम सचिव सुभाष कुमार अग्रवाल लगे हुए हैं।

नवगछिया के श्रीपुर में दो पक्षों मे जमकर मारपीट ,पाँच घायल , 3 मायागंज रेफर

Gosaingaon Samachar

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत
गुरुवार शाम नवगछिया के श्रीपुर में  बकरी के घर जाने के बाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पाँच लोग घायल हो गये , जिसमें तीन की स्थिति गंभीर देखकर मायागंज रेफर कर दिया गया ।
श्रीपुर निवासी इन्द्रदेव सिंह व अमोल सिंह के बीच बकरी घर चले जाने के कारण गुरूवार शाम जमकर लाठी ईट चलने से पाँच लोग घायल हो गये ।

मारपीट में सिर में लगे चोट से गंभीर रूप से घायल इन्द्रदेव  सिंह ने बताया कि अमोल सिंह का बकरी घर आकर आटा खा रहा थी , बकरी बाँधने बोलने पर अमोल सिंह के परिवार के तरफ से घर बंद मारपीट करने लगे ,वही दुसरे पक्ष के अमोल सिंह ने बताया कि गाली गलौज के बाद इन्द्रदेव सिंह के परिवार के सभी लोग मारपीट करने लगे जिसमें अरविंद सिंह को गंभीर रुप से चोट आई । नवगछिया अनुमंडल अस्पताल मे मारपीट में घायल इन्द्रदेव सिंह (35),नवीता देवी (32) ,पटवारी सिंह (60), मटरू सिंह( 40), अरविंद सिंह( 45) का उपचार किया गया , गंभीर रूप से घायल इन्द्रदेव सिंह व अरविंद सिंह की स्थिति गंभीर देख मायागंज रेफर कर दिया गया।



नवगछिया : श्री श्याम फागुन निशान शोभा यात्रा के साथ पदयात्रा का होगा आयोजन ,खाटू राजस्थान सहित मंदरोज़ा भागलपुर तक के कार्यक्रम की घोषणा

Gosaingaon Samachar

नवगछिया के श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम भक्त मंडल  के तत्वाधन में 11.3.2019 को श्याम फागुन निशान विशाल सोभा पद यात्रा का आयोजन होगा, जिसमे गरीब दास ठाकुरवाड़ी में 10 बजे से खाटू निशान पूजन के बाद सोभा यात्रा दिन के 2 बजे से निकली जायेगी ठीक दूसरे दिन खाटू राजस्थान के लिए प्रस्थान करेगी। श्याम भक्त मंडल सचिव रूपेश कुमार रूंगटा ने बताया कि मारवाड़ी धर्मशाला में दिनांक16.3.2019 को संध्या 6 बजे से निशान पूजन एवं 17.3.2019 को सुबह भागलपुर के लिए प्रस्थान करेगी।  सुबह दस बजे से खाटू निशान पूजा का आयोजन नवगछिया कार्यक्रम के अध्य्क्ष अनिल केजरीवाल , सचिव   उमंग वर्मा, संदीप चिरानियां, रॉकी भारती कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।

नवगछिया : महाशिवरात्रि कमिटी द्वारा भंडारा का आयोजन : मीडिया प्रभारी अशोक केडिया

Gosaingaon Samachar
महाशिवरात्रि कमिटी के द्वारा आयोजन शिव पार्वती के विवाह के संपन्न के उपरांत श्री गोपाल गौशाला में भव्य प्रसाद का आयोजन किया गया जिसमें नवगछिया नगर एवं आसपास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया अध्यक्ष डब्लू यादव उप प्रेम सागर ने बताया कि इस महाप्रसाद में लगभग अनुमंडल के 10000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया जिसमें महिला पुरुष बच्चे सभी शामिल थे इस मौके पर संतोष गुप्ता मीडिया प्रभारी अशोक केडिया श्रीधर शर्मा महासचिव मौसम बाबा सचिव किशन साह, व्यवस्थापक  संतोष साह, अमित जयसवाल, सनी भगत, शैलेन्द्र गुप्ता, पिंकु चौधरी, अमर गुप्ता, विक्की शर्मा, राजेश सर्राफ, पंकज, मुकेश सक्सेना काशाी गुप्ता  राहुल, गोलू, दिनेश, सुवोध,  दीपक शर्मा  लगे हुए थे

नारायणपुर : ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट

 नारायणपुर(नवगछिया)- कटिहार बरौनी रेलखंड के नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की सुबह लगभग 9:30 बजे रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की कटकर मौत हो गई. स्टेशन प्रबंधक एवं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डाउन मालगाड़ी को एसीए रन थ्रु निकाला जा रहा था कि ट्रेक पार कर स्टेशन की और प्लेटफार्म की तरफ जा रही थी जो मालगाड़ी की झटके से महिला का सर चुर हो गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर स्टेशन प्रबंधक रामचंद्र मंडल ने जीआरपी बिहपुर को घटना की जानकारी दी । वहीं महिला नारायणपुर( नगरपारा उत्तर  पंचायत) निवासी ग्रामीण बैंक के कैशियर ललन यादव की पत्नी रुबी देवी (40 साल) के रुप में पहचान की गई. नारायणपुर जीआरपी एवं बिहपुर जीआरपी ने परिजनों को सुचना देकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। देर शाम शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. सुत्रों के अनुसार मृतका के पति एयरफोर्स से रिटायर्ड होने के बाद दूसरी नौकरी कैशियर पद पर ग्रामीण बैंक में कर रहे हैं ।एक पुत्र शुभम कुमार दिल्ली एवं पुत्री मुनमुन कुमारी पटना में पढाई करती है.घटना की सुचना मिलते ही मृतिका के मायके से मॉ डोमनी देवी,बहन राजमणि देवी, लालमणि देवी,अर्चना देवी, संगीता देवी,भाभी करुणा देवी भाई निरंजन यादव सहित अन्य परिजन सदमें में थे सबका रो-रो कर बुरा हाल था मॉ एवं बहन बार बार बेहोश हो जा रही थी. आसपास के लोग भी गमगीन थे. और परिजनों को ढांढस दे रहे थे.मृतिका के पति ललन यादव ने बताया कि पुत्र एवं पुत्री को आने के बाद शुक्रवार को दाह संस्कार किया जाएगा वहीं जीआरपी थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि मृतिका के पति के लिखित आवेदन पर युडी केस दर्ज किया गया. वहीं जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक पदाधिकारी से दुरभाष पर संपर्क कर परिजनों को मुआवजा देने की मॉग की.

नारायणपुर : प्रेम प्रसंग में युवती फरार,प्राथमिकी दर्ज

Gosaingaon Samachar
राजेश भारती की रिपोर्ट
 नारायणपुर (नवगछिया) - प्रखंड के भवानीपुर ओपी क्षेत्र के साहपुर निवासी खखन मंडल ने खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तेलिया बथान निवासी  लुखो मंडल एवं थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी फुदो देवी, पैरू मंडल, मनोज मंडल के विरुद्ध 14 वर्षिय नाबालिग पुत्री का शादी की नियत से मधुरापुर बाजार से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि कोर्ट नालसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. कांड केअनुसंधान कर्ता अनिल कुमार को बनाया गया है.